गैंगस्टर रवि पुजारी बरी, 1999 में D कंपनी के मेंबर की कर दी गई थी हत्या

1 day ago

Last Updated:May 28, 2025, 01:26 IST

Gangster Ravi Pujari News: मुंबई की विशेष अदालत ने गैंगस्टर रवि पुजारी को दाऊद इब्राहिम के गिरोह के सदस्य की हत्या के मामले में बरी कर दिया है. अदालत ने सबूतों के अभाव में यह फैसला सुनाया.

गैंगस्टर रवि पुजारी बरी, 1999 में D कंपनी के मेंबर की कर दी गई थी हत्या

गैंगस्टर रवि पुजारी को कोर्ट से राहत मिल गई है. (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

रवि पुजारी को हत्या के मामले में बरी किया गया.अदालत ने सबूतों के अभाव में फैसला सुनाया.अनिल शर्मा की हत्या 1999 में अंधेरी में हुई थी.

मुंबई. मुंबई की एक विशेष अदालत ने गैंगस्टर रवि पुजारी को भगोड़े अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के गिरोह के एक कथित सदस्य की हत्या से जुड़े मामले में मंगलवार को बरी कर दिया. विशेष न्यायाधीश ए एम पाटिल ने रवि पुजारी को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की हत्या से संबंधित धारा और महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) की संबंधित धाराओं के तहत दर्ज मामले में बरी कर दिया.

अभियोजन पक्ष ने कहा कि दाऊद इब्राहिम गिरोह के कथित सदस्य अनिल शर्मा की दो सितंबर 1999 को उपनगरीय अंधेरी में गैंगस्टर छोटा राजन के गुर्गों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. अभियोजन पक्ष ने कहा कि शर्मा 12 सितंबर 1992 को मुंबई के जे जे अस्पताल परिसर में हुई गोलीबारी के मामले में दाखिल आरोप पत्र में नामजद आरोपी था.

कथित गोलीबारी दाऊद इब्राहिम गिरोह के सदस्यों ने की थी और शर्मा उस मामले में जमानत पर बाहर था. अभियोजन पक्ष का आरोप है कि शर्मा की हत्या दाऊद और राजन गिरोहों के बीच दुश्मनी का परिणाम थी और संगठित अपराध सिंडिकेट ने इसे अंजाम दिया था. इससे पहले अदालत ने सबूतों के अभाव का हवाला देते हुए मामले में 11 आरोपियों को बरी कर दिया था.

हत्या में छोटा राजन की कथित भूमिका के लिए उस पर भी मामला दर्ज किया गया था लेकिन उसे बाद में बरी कर दिया गया क्योंकि अदालत के सामने पहली नजर में यह साबित करने के लिए कोई सबूत उपलब्ध नहीं था कि राजन शर्मा की हत्या की साजिश का हिस्सा था.

authorimg

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

Location :

Mumbai,Maharashtra

homenation

गैंगस्टर रवि पुजारी बरी, 1999 में D कंपनी के मेंबर की कर दी गई थी हत्या

Read Full Article at Source