Last Updated:July 09, 2025, 10:48 IST
Gujarat Bridge Collapse: गुजरात में बुधवार 9 जुलाई 2025 की सुबह बड़ा हादसा हो गया. महिसागर नदी पर बने पुल का एक हिस्सा गिर गया. इस हादसे में तीन लोगों के मारे गए हैं.

गुजरात में पुल का हिस्सा गिर गया. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई.
Gujarat Bridge Collapse: गुजरात में बड़ा हादसा हुआ है. वडोदरा जिले में एक पुल का हिस्सा अचानक से गिर गया. वाहन चालकों को इसका पता नहीं चल सका, जिस वजह से एक के बाद एक चार वाहन नदी में जा गिरे. इस हादसे में 3 लोगों की जान चली गई. हादसे की सूचना मिलते ही राहत-बचाव का काम शुरू कर दिया. मौके पर टीम पहुंच चुकी है.
जानकारी के अनुसार, गुजरात के वडोदरा ज़िले में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. महिसागर नदी पर बने गंभीरा पुल का एक हिस्सा अचानक ढह गया. हादसे में कम से कम चार वाहन नदी में गिर गए, जिनमें दो ट्रक और दो वैन शामिल हैं. दुर्घटना में तीन लोगों की जान भी चली गई है. घटना सुबह करीब 7:30 बजे की है. सूचना मिलने पर पुलिस और राहत-बचाव दल मौके पर पहुंचे. अब तक चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है. पडरा थाने के पुलिस इंस्पेक्टर विजय चरण ने बताया कि महिसागर नदी पर स्थित गंभीरा पुल का एक हिस्सा अचानक गिर गया, जिससे कम से कम चार वाहन नदी में जा गिरे. राहत एवं बचाव कार्य अभी जारी है.
ट्रैफिक रूट बदला गया
पुल गिरने की घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और यातायात को वैकल्पिक मार्गों पर मोड़ दिया गया. स्थानीय प्रशासन ने एहतियात के तौर पर आसपास के पुलों की जांच शुरू कर दी है. आपदा प्रबंधन की टीमें मौके पर मौजूद हैं और गोताखोरों की मदद से तलाश अभियान जारी है. गौरतलब है कि यह पुल नेशनल हाईवे पर स्थित है और भारी ट्रैफिक वाला मार्ग माना जाता है. हादसे के बाद से क्षेत्र में यातायात बाधित है. ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है.
मूसलाधार बारिश से हालात खराब
बता दें कि गुजरात के कई इलाकों में लगातार मूसलाधार बारशि हो रही है. नवसारी में पूर्णा नदी उफना गई. शहर के 15 से ज्यादा निचले इलाकों में 3-4 फीट तक पानी भर गया. इससे हजारों घरों में पानी भर गया है. कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है. सामान्य जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है.
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...
और पढ़ें
Location :
Vadodara,Gujarat