गंभीर बीमारियों का सस्ता इलाज है ये पौधा, डायबिटीज के लिए रामबाण इलाज

1 month ago

home

/

photo gallery

/

lifestyle

/

गंभीर बीमारियों का सस्ता इलाज है ये पौधा, अपने फूलों से सड़क किनारे की बढ़ाता है शोभा, डायबिटीज का रामबाण इलाज

Bougainvillea For Diabetes: डायबिटीज इन दिनों गंभीर समस्या बनकर उभरा है. देशभर के लाखों लोग इस बीमारी की चपेट में हैं. दरअसल, डायबिटीज (Diabetes) एक आजीवन रहने वाली बीमारी है. यह एक मेटाबॉलिक डिसॉर्डर है, जिसमें मरीज़ के शरीर के रक्त में ग्लूकोज़ का स्तर बहुत अधिक होता है. इससे व्यक्ति के शरीर में पर्याप्त मात्रा में इंसुलिन (Insulin) नहीं बन पाता है और शरीर की कोशिकाएं इंसुलिन के प्रति ठीक से प्रतिक्रिया में अस्मर्थ हो जाती हैं. इसके बचने के लिए लोग तमाम चीजों का सेवन करते हैं, लेकिन एक साधारण पौधा इसके लिए अधिक फायदेमंद है.

News18 हिंदीLast Updated :March 18, 2024, 15:01 ISTEditor pictureWritten by
  Lalit Kumar

01

Canva

डायबिटीज को कोई जड़ से खत्म करने के लिए कोई इलाज उपलब्ध नहीं है. हालांकि, जीवनशैली में कुछ जरूरी बदलाव और डाइट में सुधार करके डायबिटीज के खतरे को काफी हद तक कम किया जा सकता है. इनमें से कुछ घरेलू नुस्खे हमारे आसपास ही होते हैं, लेकिन हमें इनका पता नहीं होता है. ऐसा ही एक घरेलू नुस्खा बोगनवेलिया का फूल भी है. यह आमतौर पर सड़क किनारे होता है. आमतौर पर साधारण से दिखने वाले इन फूलों को लोग घरों में सजावट के लिए लगाते हैं. आयुर्वेद महाविद्यालय एवं हॉस्पिटल लखनऊ के आयुर्वेदाचार्य डॉ. सर्वेश कुमार ने News18 को बोगनवेलिया फूल के फायदों के बारे में बताया-

02

Canva

डायबिटीज कंट्रोल करे: बढ़ते ब्लड शुगर को कंट्रोल करने के लिए बोगनवेलिया के फूल काफी प्रभावित साबित हो सकते हैं. एक्सपर्ट के मुताबिक, बोगनवेलिया के फूल में पिनिटोल नामक खास तरह का तत्व पाया जाता है, जो ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद करता है. ऐसे में इन फूलों का सेवन अधिक फायदेमंद हो सकता है. (Image- Canva)

03

Canva

इम्यूनिटी बूस्ट करे: बोगनवेलिया के फूलों का सेवन कई बीमारियों को दूर करने के लिए किया जा सकता है. इनमें आमतौर पर पेट से जुड़ी बीमारियां, शरीर के अंदर इन्फेक्शन, इम्यूनिटी मजबूत करना और स्किन से जुड़ी समस्याएं भी शामिल हैं. इसके अलावा स्किन में खुजली व जलन जैसी समस्याओं को दूर करने के लिए भी फूलों का सेवन करना काफी फायदेमंद रहता है.  (Image- Canva)

04

Canva

इस्तेमाल का तरीका: बोगनवेलिया के फूलों को कुछ लोग सलाद के रूप में भी खाते हैं. वहीं कुछ लोग इसका ड्रिंक बनाकर भी पीते हैं. इन फूलों का दोनों तरीकों से सेवन करना प्रभावी माना गया है. इनका नियमित सेवन करने से डायबिटीज कंट्रोल करने में काफी मदद मिलती है. यदि आप चाहें तो इनके फूल को सुखाकर उनका पाउडर भी बनाया जा सकता है. इस पाउडर को नियमित गर्म पानी के साथ लेना अधिक असरदार माना जाता है.  (Image- Canva)

05

Canva

एक्सपर्ट की सलाह जरूरी: बोगनवेलिया के फूलों का जरूरत से ज्यादा सेवन या इस्तेमाल स्वास्थ्य को नुकसान भी पहुंचा सकता है. बेशक बोगनवेलिया के फूलों को डायबिटीज के लिए फायदेमंद बताया गया है, लेकिन इन्हें कभी भी दवाओं के विकल्प के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए. इसके लिए बेहतर है कि इनका इस्तेमाल करने से पहले एक्सपर्ट सलाह जरूर लें.  (Image- Canva)

Read Full Article at Source