खाली हो गया इस राज्‍य का खजाना! वित्‍तमंत्री के सामने कर्ज मांगने पहुंचे सीएम

9 hours ago

Last Updated:July 15, 2025, 14:12 IST

Himachal Pradesh Economy : हिमाचल प्रदेश सरकार ने केंद्र से मदद की गुहार लगाई है. राज्‍य के मुख्‍यमंत्री ने वित्‍तमंत्री से मुलाकात कर वित्‍तीय मदद का आग्रह किया. उन्‍होंने कहा कि राज्‍य में बाढ़ से हालत खराब ह...और पढ़ें

खाली हो गया इस राज्‍य का खजाना! वित्‍तमंत्री के सामने कर्ज मांगने पहुंचे सीएम

हिमाचल प्रदेश सरकार ने केंद्र से मदद की गुहार लगाई है.

हाइलाइट्स

हिमाचल प्रदेश सरकार ने केंद्र से वित्तीय मदद मांगी.मुख्यमंत्री ने वित्तमंत्री से कर्ज सीमा बढ़ाने का आग्रह किया.बाढ़ और बारिश से हिमाचल प्रदेश में वित्तीय संकट.

नई दिल्‍ली. साल 2024 में अपने कर्मचारियों को सैलरी देने के भी पैसे नहीं थे और अब हिमाचल प्रदेश सरकार ने वित्‍त मंत्री से कहा है कि राज्‍य का कर्ज बढ़ाने की इजाजत दे दी जाए. इससे साफ जाहिर होता है कि हिमाचल प्रदेश सरकार का खजाना लगभग खाली हो चुका है और वह अब केंद्र सरकार से कर्जा लेकर अपनी जरूरतें पूरी करने की तरफ देख रही है. इस कड़ी में प्रदेश के मुख्‍यमंत्री ने वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की है.

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की और हाल ही में हुई बारिश और अचानक आई बाढ़ से उत्पन्न वित्तीय संकट को देखते हुए राज्य की कर्ज सीमा बढ़ाने की मांग की है. इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने सीतारमण को हिमाचल प्रदेश की वित्तीय स्थिति से अवगत कराया और केंद्र सरकार से सहायता प्रदान करने का आग्रह किया.

बाढ़ और बारिश से परेशान है प्रदेश
हिमाचल प्रदेश में कुछ दिनों पहले आई बारिश और बाढ़ के कारण काफी नुकसान हुआ है. इससे निपटने के लिए राज्य सरकार को वित्तीय समर्थन की जरूरत है. सुक्खू ने नागर विमानन मंत्री के राममोहन नायडू से भी मुलाकात की और उनसे हिमाचल प्रदेश में हवाई संपर्क बढ़ाने और शिमला एवं धर्मशाला के लिए नियमित उड़ानें शुरू करने का अनुरोध किया है.

विमान सेवा बढ़ाने की डिमांड
मुख्यमंत्री ने दिल्ली-शिमला-धर्मशाला और धर्मशाला-शिमला-दिल्ली उड़ानों का संचालन रोजाना किए जाने की मांग भी रखी. उन्होंने कहा कि फिलहाल ये उड़ानें सप्ताह में केवल तीन बार ही संचालित होती हैं, जिससे पर्यटकों को असुविधा होती है. उन्होंने धर्मशाला हवाईअड्डे पर रात के समय भी विमानों के उतरने की सुविधा शुरू करने का अनुरोध किया. सुक्खू ने नायडू को कांगड़ा हवाईअड्डे के विस्तार की स्थिति से अवगत कराया और इसकी उच्च लागत का हवाला देते हुए भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया के लिए विशेष सहायता की मांग की.

हैलीपैड बनाने की डिमांड
मुख्यमंत्री ने राज्य में हेलिकॉप्टर सेवाओं के संचालन के लिए चार नए हेलीपैड बनाने का भी अनुरोध किया है. उन्होंने शिमला के लिए उड़ान सेवाएं शुरू करने के लिए अन्य विमानन कंपनियों को प्रोत्साहित करने की जरूरत पर भी बल दिया. बैठक के बाद, नायडू ने कहा कि केंद्र हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों को सहयोग देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. इस दौरान विमानन बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और क्षेत्रीय संपर्क बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की गई.

Pramod Kumar Tiwari

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

homebusiness

खाली हो गया इस राज्‍य का खजाना! वित्‍तमंत्री के सामने कर्ज मांगने पहुंचे सीएम

Read Full Article at Source