क्या है वारयल 'लाबुबू डॉल' के पीछे की कहानी, किसी को लग रही क्यूट तो कोई कह रहा है 'भुतही'

5 hours ago
क्या है वारयल 'लाबुबू डॉल' के पीछे की कहानी, किसी को लग रही क्यूट तो कोई कह रहा है 'भुतही'

By: Inextlive Desk | Updated Date: Mon, 14 Jul 2025 15:01:22 (IST)

सोशल मीडिया में एक्टिव रहते हैं तो आपने भी एक डरावनी स्माइल और भुतही दिखने वाली डॉल 'लाबुबू' के बारे में खूब सुना होगा। वैसे अजीबो गरीब चीजों का वायरल होना कोई नई बात नहीं है। लेकिन इस बार जो नया है वो यह है कि एक शैतान या कहें फरी एल्फ जैसी दिखने वाली डॉल पूरी दुनिया में ट्रेंड कर रही है...


नई दिल्ली (इंटरनेट डेस्क) अदिति शुक्ला। सोशल मीडिया में एक्टिव रहते हैं तो आपने भी एक डरावनी स्माइल और भुतही दिखने वाली डॉल 'लाबुबू' के बारे में खूब सुना होगा। वैसे अजीबो गरीब चीजों का वायरल होना कोई नई बात नहीं है। लेकिन इस बार जो नया है वो यह है कि एक शैतान या कहें फरी एल्फ जैसी दिखने वाली डॉल पूरी दुनिया में ट्रेंड कर रही है। इसे के-पॉप स्टार लीसा से लेकर ग्लोबल पॉप स्टार रिहाना तक सभी खरीद रहे हैं। वहीं इसके दाम भी आसमान छू रहे हैं लेकिन इसका क्रेज कायम है। आखिर अब लाबुबू कौन सी बला है आसान भाषा में समझते हैं...


कौन है लाबुबू?

- लाबुबू की अजीब-सी क्यूटनेस इतनी वायरल हो चुकी है कि शंघाई से लेकर लंदन तक इसके लिए लोग घंटों कतार में खड़े रहते हैं। कई जगहों पर तो ये लाइनें झगड़े और अफरा-तफरी में भी बदल चुकी हैं। फिर भी लोगों में लाबुबू का क्रेज कम नहीं हो रहा है।

- इसकी बैक स्टोरी को जानें तो ये कोई आम डॉल नहीं बल्कि एक फिक्शनल कैरेक्टर है जिसे चीन के हांग कांग में जन्में आर्टिस्ट कासिंग लुंग ने अपने ग्राफिक नॉवल The Monsters में जन्म दिया था। प्वॉइंटी कान, बड़ी-बड़ी आंखें और नौ दांतों वाली अजीब सी मुस्कान, लाबुबू का लुक ऐसा है जिसे आप नजरअंदाज कर ही नहीं सकते।

- इस कैरेक्टर को पहली बार 2015 में किताबों में इंट्रोड्यूस किया गया, लेकिन 2019 में जब चाइनीज टॉय कंपनी पॉप मार्ट ने इसे अपने कलेक्शन में बदला, तब इसकी किस्मत पलट गई। पॉप मार्ट ने ब्लाइंड बॉक्स कॉन्सेप्ट के जरिए इसे मार्केट में उतारा। मतलब आपको ये नहीं पता होता कि बॉक्स में डॉल का कौन सा वर्जन मिलेगा, और यही ससपेसं इसे और भी एक्साइटिंग बनाता है।

- इसकी ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, लाबुबू का कैरेक्टर दिल से बहुत अच्छा है और हमेशा मदद करना चाहता है, लेकिन अक्सर उल्टा कर बैठता है। और शायद यही अधूरा परफेक्शन उसे रिलेटबल बनाती है।

- वहीं इसके छोटे वर्जन लाखों रुपये में बिक रहे हैं। कुछ वक्त पहले बीजिंग में एक लाबुबू डॉल की नीलामी लगभग 1।2 करोड़ रुपए में हुई है। इसके क्रेज की वजह से लोग इसके लिए महंगी कीमते देने को भी तैयार हैं। भारत में इसकी कीमत 5 से 40 हजार तक के बीच में है।

इसकी क्यों दीवानी है दुनिया?

- लाबुबू का फेम धीरे-धीरे चीन से निकलकर दुनिया भर में फैल गया। लेकिन इसका टर्निंग प्वॉइंट आया अप्रैल 2024 में, जब के पॉप आइकन लीसा ने अपने इंस्टाग्राम पर लाबुबू डॉल्स के साथ फोटो पोस्ट कीं। इसके बाद रिहाना ने अपनी ब्रांडेड बैग में लाबुबू टॉय लगाया, किम कार्दशियन ने अपने 10 लाबुबू टॉयज की फोटो डाली। बस फिर क्या था यह डॉल अब सेलेब्स लेकर लोगों तक सबके बीच में ट्रेंड बन चुकी है। इंडिय में भी अनन्या पांडे और शरवरी वाघ जैसे कई सेलेब्स इसके फैंस बन चुके हैं।

- लाबुबू सिर्फ एक कलेक्टिबल नहीं है, बल्कि एक cultural expression बन चुका है। Ashley Dudarenok, जो कि चीन ट्रेंड्स पर रिसर्च करती हैं, कहती हैं कि " पोस्ट पैनेडमिक एरा में लोग कुछ ऐसा ढूंढ रहे थे जो anti-perfectionism हो। लाबुबू उसी काओस और चार्म का सिंबल बन गया।"

---

छा रहा है Pop Mart का जादू

- Pop Mart की सफलता की कहानी भी कम दिलचस्प नहीं है। ये एक बार नॉर्मल वैरायटी स्टोर था, लेकिन 2016 में ब्लाइंड बॉक्स लॉन्च करने के बाद इसकी किस्मत बदल गई। पहले मॉली नाम की डॉल्स आईं, फिर लाबुबू जिसने तो जैसे कंपनी को रॉकेट पर बैठा दिया। आज पॉप मार्ट के 2,000 से ज्यादा वेंडिंग मशीन्स दुनिया भर में लगे हैं। जिन्हें roboshops कहा जाता है। इनके स्टोर्स अब US, UK, Australia, Singapore जैसे 30 से ज्यादा देशों में हैं। 2020 में कंपनी ने ह़ांग कांक स्टॉक एक्सचेंज में एंट्री की, और पिछले साल उनके शेयर्स की वैल्यू 500% से ज्यादा बढ़ी। लोकप्रियता और आय में इस तेज वृद्धि ने पॉप मार्ट के चेयरमैन और सीईओ वांग निंग को पहली बार चीन के टॉप टेन सबसे अमीर लोगों में शामिल कर दिया है।
---

किसी के लिए है क्यूट तो कोई बना रहा मीम

कई बार प्रोडक्ट इसिलए भी ट्रेंड में आता है क्योंकि लोगों के फेवरेट सेलेब्स भी उसे पंसद या यूज करते हैं। इसे इंडियन्स भी खूब खरीद रहे हैं लेकिन इसके साथ ही मीम बनाने वाले भी तंज कसने में पीछे नहीं हट रहे। कुछ इसे खिलौना बना खलनायक मूवी के कैरेक्टर 'तात्या बिच्छू' से कंपेयर कर मजे ले रहे हैं। तो कई सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि ये फालतू खर्च है और इसमें इन्वेस्ट करने के बजाय वे किसी काम की चीज में पैसे लगाना पसंद करेंगे।

Read Full Article at Source