Last Updated:September 25, 2025, 07:58 IST
CBSE Board Exams 2026: सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं 12वीं परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है.ये बोर्ड परीक्षाएं 17 फरवरी से 15 जुलाई 2026 तक आयोजित की जाएंगी.इसी के साथ सीबीएसई ने सैंपल पेपर भी जारी कर दिया है.

CBSE Exams 2026: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 2025-26 सत्र के लिए कक्षा 10 और 12 की डेटशीट के साथ साथ सैंपल पेपर और मार्किंग स्कीम जारी कर दी है.ये सभी पेपर और स्कीम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर उपलब्ध हैं.अगर आप इन कक्षाओं के छात्र हैं तो अब आप इन्हें डाउनलोड करके अपनी बोर्ड परीक्षा की तैयारी मजबूती से कर सकते हैं.ये सैंपल पेपर आपको परीक्षा के पैटर्न को समझने और बेहतर रणनीति बनाने में काफी मदद करेंगे.
CBSE Date Sheet 2026: परीक्षा पैटर्न में कोई बदलाव नहीं
सीबीएसई ने साफ किया है कि इस बार मूल्यांकन प्रक्रिया में कोई नया बदलाव नहीं किया गया है. कक्षा 10 और 12 के लिए मूल्यांकन का तरीका पिछले साल यानी 2024-25 जैसा ही रहेगा. ज्यादातर विषयों के सैंपल पेपर और मार्किंग स्कीम हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध हैं. हालांकि भाषा विषयों के पेपर इसमें शामिल नहीं हैं.
CBSE board exam date sheet 2026: संभावित डेटशीट भी जारी
सीबीएसई ने 2026 की बोर्ड परीक्षाओं की संभावित डेटशीट पहले ही जारी कर दी है.ऐसे में अब समय है कि आप इन सैंपल पेपर्स को हल करके अपनी तैयारी को और मजबूत करें.ये पेपर न सिर्फ सिलेबस को समझने में मदद करेंगे,बल्कि आपको यह भी पता चलेगा कि परीक्षा में समय का प्रबंधन कैसे करना है.
कक्षा 10 के सैंपल पेपर
– विज्ञान
– गणित (स्टैंडर्ड और बेसिक)
– सामाजिक विज्ञान
– गृह विज्ञान
– पेंटिंग
कक्षा 12 के सैंपल पेपर
– भरतनाट्यम
– कुचिपुड़ी
– जीव विज्ञान
– विधि अध्ययन (लीगल स्टडीज)
– बायोटेक्नोलॉजी
– अप्लाइड आर्ट्स (कमर्शियल आर्ट)
– रसायन विज्ञान
– अप्लाइड गणित
– मणिपुरी नृत्य
– गणित
– ओडिसी नृत्य
– पेंटिंग
– भूगोल
– ग्राफिक्स
– इतिहास
– मूर्तिकला
– गृह विज्ञान
– भौतिकी
– कथक
– राजनीति विज्ञान
– कथकली
– समाजशास्त्र
तैयारी को बनाएं और बेहतर
सीबीएसई ने स्कूलों और छात्रों से कहा है कि वे इन सैंपल पेपर्स का इस्तेमाल कक्षा में पढ़ाई और प्रैक्टिस के लिए करें.बोर्ड का मकसद सिर्फ किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं है,बल्कि छात्रों को प्रोत्साहित करना है कि वे इस ज्ञान को अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में भी लागू करें.ये सैंपल क्वेश्चन पेपर (SQP) और मार्किंग स्कीम (MS) खास तौर पर इसलिए बनाए गए हैं ताकि आपको परीक्षा के फॉर्मेट सवालों के प्रकार और जवाब लिखने की रणनीति की सही समझ हो सके.
Dhiraj Raiअसिस्टेंट एडिटर
न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य...और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य...
और पढ़ें
First Published :
September 25, 2025, 07:58 IST