कोर्ट में जब केजरीवाल ने जज से लगाई गुहार- प्‍लीज मुझे बोलने दीजिए फिर...

1 month ago

होम

/

न्यूज

/

दिल्ली-एनसीआर

/

Kejriwal Arrest: कोर्ट में जब केजरीवाल ने जज से लगाई गुहार- प्‍लीज मुझे बोलने दीजिए, फिर अदालत ने...

अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्‍यू कोर्ट में पेश किया गया. (न्‍यूज 18 हिन्‍दी/फाइल फोटो)

अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्‍यू कोर्ट में पेश किया गया. (न्‍यूज 18 हिन्‍दी/फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली. अरविंद केजरीवाल को दिल्‍ली के कथित शराब घोटाला मामले में ईडी ने अपनी रिमांड में ले रखा है. 28 मार्च को उनकी रिमांड अवधि समाप्‍त होने पर उन्‍हें राउज एवेन्‍यू कोर्ट में पेश किया गया. जज कावेरी बावेजा के समक्ष प्रवर्तन निदेशालय (ED) और केजरीवाल की तरफ से दलीलें पेश की गईं. ED की तरफ से ASG एसवी राजू ने अदालत में जांच एजेंसी का पक्ष रखा. वहीं, सीएम केजरीवाल की तरफ से वरिष्‍ठ अधिवक्‍ता रमेश गुप्‍ता कोर्ट में पेश हुए. सुनवाई के दौरान सीएम केजरीवाल कोर्ट से गुहार लगाते दिखे. उन्‍होंने मामले की सुनवारी कर रहीं जज कावेरी बावेजा से अपना पक्ष खुद रखने और मामले के संबंध में बोलने की इजात मांगी. कोर्ट ने पहले उनसे लिखित में अपना बयान देने को कहा, लेकिन केजरीवाल ने कहा- प्‍लीज मुझे बोलने दीजिए. इसके बाद कोर्ट ने उन्‍हें बोलने की अनुमति दे दी.

कोर्ट में अपना पक्ष रखते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘सरथ रेड्डी ने 55 करोड़ रुपये का डोनेशन बीजेपी को दिया. मेरे पास सबूत हैं कि ये रैकेट चल रहा है. मनी ट्रेल स्थापित है. गिरफ्तार होने के बाद उन्होंने बीजेपी को 50 करोड़ का चंदा दिया. इसकी भी जांच होनी चाहिए. ED के दो मकसद थे- एक तो AAP को ख़तम करना और स्मोकस्क्रीन क्रिएट करना. शराब घोटाले का.पैसा कहां है…100 करोड़ रुपये का आरोप लगाया जा रहा है. जस्टिस संजीव खन्ना का ऑर्डर है, जिसमें कहा गया कि यह संदेहास्पद है. जो रिश्वत की बात की वह संदेहास्पद है.’ केजरीवाल ने आगे कहा कि मैं ईडी की रिमांड का विरोध नहीं कर रहा हूं, यह चाहे जितने दिन मुझे रख ले, लेकिन यह घोटाला है. इसकी जांच होनी चाहिये.

.

Tags: CM Arvind Kejriwal, Delhi liquor scam, Directorate of Enforcement

FIRST PUBLISHED :

March 28, 2024, 14:37 IST

Read Full Article at Source