कॉपी, पेन और पेंसिल...पढ़ने-लिखने के क्या-क्या सामान हो गए सस्ते?

1 week ago

Last Updated:September 04, 2025, 08:48 IST

New GST Rate List: अगर आपका बच्‍चे स्‍कूल में पढ़ाई करते हैं, तो उनके रोजमर्रा की कई चीजों के दाम घटने जा रहे हैं. जी हां, केंद्र सरकार की जीएसटी काउंसिल ने जिन वस्‍तुओं से जीएसटी कम करने का प्रस्‍ताव किया है, ...और पढ़ें

कॉपी, पेन और पेंसिल...पढ़ने-लिखने के क्या-क्या सामान हो गए सस्ते?gst latest news, New GST Rate List, GST Changes: जीएसटी काउंसिल ने दी राहत.

New GST Rate List: जीएसटी काउंसिल ने 56वीं बैठक में आम आदमी को बड़ी राहत दी है.इसमें स्‍कूली बच्चों की पढ़ाई से जुड़े सामान और रोजमर्रा की चीजें भी शामिल हैं.इस संबध में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्‍होंने बताया कि जीएसटी स्लैब को आसान करके अब सिर्फ दो स्लैब रखे गए हैं. इससे न सिर्फ शिक्षा से जुड़े सामान सस्ते होंगे,बल्कि खाने-पीने की चीजें,दवाइयां और कई जरूरी सामानों की कीमतें भी घटेंगी.आइए समझते हैं कि क्या-क्या बदला है और इसका फायदा कैसे मिलेगा?

New GST Rate List: बच्चों के स्कूल सामान पर जीरो टैक्स

पढ़ाई से जुड़ी चीजों पर जीएसटी काउंसिल ने खास ध्यान दिया है.अब स्कूल के कई जरूरी सामानों पर जीएसटी को 12% और 5% से घटाकर 0% करने का प्रस्ताव है यानी मैप, ग्लोब, पेंसिल, शार्पनर, रबड़, कॉपी, लैब नोटबुक और अभ्यास पुस्तिकाओं पर अब कोई टैक्स नहीं लगेगा. इससे माता-पिता और स्टूडेंट्स की जेब पर बोझ कम होगा.ये कदम खासकर उन परिवारों के लिए राहत भरा है जो बच्चों की पढ़ाई के खर्च को लेकर परेशान रहते हैं.

GST New Slab News: और क्या-क्या होगा सस्ता?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जीएसटी काउंसिल करीब 175 चीजों पर टैक्स घटाने की तैयारी में है.इसमें खाने-पीने की चीजें जैसे फल,सब्जियां,ढाबे पर खाना,खाखरा,पिज्जा ब्रेड,चपाती और रोटी जैसी चीजें भी शामिल हैं. इसी तरह इलेक्ट्रॉनिक्स के सामान जैसे AC,टीवी,फ्रिज,वाशिंग मशीन आदि की कीमतें भी कम होंगी.वहीं कृषि उपकरण और साइकिल आदि भी किसानों और आम लोगों के लिए ये भी सस्ते होंगे.दवाइयां और बीमा सेवाओं को भी अब कम टैक्स के दायरे में रखा गया है हालांकि, तंबाकू और 50 लाख रुपये से ज्यादा की गाड़ियों पर 40% टैक्स स्लैब लागू हो सकता है.

 GST Council meeting: वित्त मंत्री ने क्या कहा?

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी में सुधार की बात कही थी और हमने इसे पूरा किया. सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों ने इसका समर्थन किया,जिसके लिए मैं उनका शुक्रिया अदा करती हूं.उन्होंने बताया कि अब जीएसटी के सिर्फ दो स्लैब होंगे जिससे टैक्स सिस्टम आसान होगा.साथ ही क्षतिपूर्ति उपकर (कंपनसेशन सेस)पर भी विचार चल रहा है.निर्मला सीतारमण ने ये भी कहा कि ये बदलाव आम आदमी और मध्यम वर्ग को ध्यान में रखकर किए गए हैं. रोजमर्रा की जरूरी चीजों पर टैक्स की सख्त समीक्षा की गई और ज्यादातर चीजों पर टैक्स को काफी कम किया गया है.खासकर किसानों,मजदूरों,स्वास्थ्य क्षेत्र और अर्थव्यवस्था के बड़े सेक्टर्स को सपोर्ट करने पर जोर दिया गया है.

आम आदमी को कैसे फायदा?

पढ़ाई सस्ती: स्कूल के सामान पर जीरो टैक्स से बच्चों की पढ़ाई का खर्च कम होगा.
रोजमर्रा की चीजें सस्ती: खाना, दवाइयां और घरेलू सामान अब पहले से सस्ते होंगे.
किसानों को राहत: कृषि उपकरणों पर टैक्स कम होने से खेती का खर्च घटेगा.
आसान टैक्स सिस्टम: दो स्लैब होने से टैक्स समझना और देना दोनों आसान हो जाएगा.

तो क्या होगा फायदा?

जीएसटी काउंसिल का ये फैसला आम लोगों, खासकर माता-पिता, स्टूडेंट्स और किसानों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है.स्कूल का सामान सस्ता होने से पढ़ाई का बोझ कम होगा और रोजमर्रा की चीजों पर टैक्स घटने से जेब पर दबाव कम होगा.अगर आप भी इसका फायदा उठाना चाहते हैं, तो लेटेस्ट अपडेट्स के लिए जीएसटी काउंसिल की वेबसाइट www.gstcouncil.gov.in चेक करते रहें.

Dhiraj Raiअसिस्टेंट एडिटर

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य...और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य...

और पढ़ें

First Published :

September 04, 2025, 08:41 IST

homecareer

कॉपी, पेन और पेंसिल...पढ़ने-लिखने के क्या-क्या सामान हो गए सस्ते?

Read Full Article at Source