कुंडकुलम से कैगा तक... भारत में इस समय कुल कितने हैं न्यूक्लियर पावर प्लांट?

3 weeks ago

Last Updated:September 25, 2025, 14:58 IST

भारत में वर्तमान में 8 न्यूक्लियर पावर प्लांट्स और 25 रिएक्टर काम कर रहे हैं, जिनकी कुल क्षमता लगभग 8,880 मेगावॉट है. सरकार 2047 तक न्यूक्लियर पावर से 100 गीगावॉट बिजली उत्पादन का लक्ष्य रखती है और इसके लिए नए रिएक्टर बन रहे हैं.

कुंडकुलम से कैगा तक... भारत में इस समय कुल कितने हैं न्यूक्लियर पावर प्लांट?भारत में वर्तमान में 8 न्यूक्लियर पावर प्लांट्स हैं

Nuclear Power Plants in India: भारत में बिजली की जरूरत हर साल तेजी से बढ़ रही है. परंपरागत रूप से बिजली कोयला और गैस से बनाई जाती रही है, लेकिन इनके उपयोग से पर्यावरण पर गंभीर असर पड़ता है. ऐसे में न्यूक्लियर पावर को एक साफ, भरोसेमंद और लंबे समय तक टिकाऊ विकल्प माना जाता है. देश में इस समय कई न्यूक्लियर पावर प्लांट काम कर रहे हैं और कुछ नए प्रोजेक्ट्स भी निर्माणाधीन हैं, जो आने वाले वर्षों में भारत की बिजली जरूरतों को पूरा करने में मदद करेंगे.

भारत में वर्तमान में कितने हैं न्यूक्लियर पावर प्लांट्स?

आज की तारीख में भारत में 8 न्यूक्लियर पावर प्लांट्स हैं. इन प्लांट्स में कुल 25 न्यूक्लियर रिएक्टर ऑपरेशन में हैं, जिनकी कुल उत्पादन क्षमता लगभग 8,880 मेगावॉट है. यह इतनी बिजली है कि लाखों घरों और उद्योगों की जरूरत पूरी की जा सकती है.

कौन से और कहां स्थित हैं ये न्यूक्लियर पावर प्लांट्स?

1. कुंडकुलम (तमिलनाडु)

2. काक्रापर (गुजरात)

3. राजस्थान / रावतभाटा

4. तारापुर (महाराष्ट्र)

5. मैड्रास / कलपक्कम (तमिलनाडु)

6. नरोरा (उत्तर प्रदेश)

7. कैगा (कर्नाटक)

नए रिएक्टर और निर्माणाधीन प्रोजेक्ट्स

वर्तमान में भारत के विभिन्न राज्यों में 10 नए रिएक्टर बनाए जा रहे हैं. इनमें प्रमुख रूप से गुजरात, राजस्थान, तमिलनाडु, कर्नाटक और हरियाणा शामिल हैं. जब ये सभी चालू हो जाएंगे, तो भारत की न्यूक्लियर बिजली उत्पादन क्षमता लगभग 22,480 मेगावॉट तक पहुंच जाएगी.

न्यूक्लियर पावर का योगदान और भविष्य की योजना

वर्तमान में भारत में न्यूक्लियर पावर का योगदान कुल बिजली उत्पादन का लगभग 3 से 3.5% है. बाकी बिजली कोयला, गैस, हाइड्रो और रिन्यूएबल एनर्जी (सोलर और विंड) से आती है. सरकार का लक्ष्य है कि आने वाले वर्षों में न्यूक्लियर पावर का हिस्सा धीरे-धीरे बढ़ाया जाए. साल 2047 तक भारत 100 गीगावॉट (GW) बिजली न्यूक्लियर पावर से बनाने का लक्ष्य रखता है. इसके लिए NTPC और अन्य सरकारी कंपनियां मिलकर नए प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं और आवश्यकता पड़ने पर विदेशी कंपनियों की मदद भी ली जा सकती है.

Kunal Jha

कुणाल झा एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में तीन साल से ज्यादा का अनुभव है. वह नेशनल और इंटरनेशनल लेवल के कई अलग-अलग मुद्दों को कवर करते हैं. करियर, एजुकेशन, जॉब और स्पोर्ट्स जैसी फील्ड में...और पढ़ें

कुणाल झा एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में तीन साल से ज्यादा का अनुभव है. वह नेशनल और इंटरनेशनल लेवल के कई अलग-अलग मुद्दों को कवर करते हैं. करियर, एजुकेशन, जॉब और स्पोर्ट्स जैसी फील्ड में...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

September 25, 2025, 14:58 IST

homenation

कुंडकुलम से कैगा तक... भारत में इस समय कुल कितने हैं न्यूक्लियर पावर प्लांट?

Read Full Article at Source