क‍िस चीज से बनी है... पीएम मोदी ने ब‍िल गेट्स को बताया अपनी जैकेट का 'राज'

1 month ago

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने शुक्रवार को पीएम आवास पर फ्री-व्हीलिंग चैट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस समेत कई मुद्दों पर चर्चा की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने शुक्रवार को पीएम आवास पर फ्री-व्हीलिंग चैट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस समेत कई मुद्दों पर चर्चा की.

Bill Gates Modi Interview News:ब‍िल गेट्स से बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने भारत की महत्वाकांक्षी जलवायु प्रतिबद्धताओं को ...अधिक पढ़ें

News18IndiaLast Updated : March 29, 2024, 11:28 ISTEditor picture

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने शुक्रवार को पीएम आवास पर फ्री-व्हीलिंग चैट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लेकर डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर और जलवायु परिवर्तन से निपटने के प्रयासों तक कई मुद्दों पर चर्चा की. बातचीत में बिल गेट्स ने टेक्नोलॉजी को तेजी से अपनाने के साथ-साथ नेतृत्व करने की क्षमता के लिए भारतीयों की सराहना की, जबकि पीएम मोदी ने माइक्रोसॉफ्ट बॉस को पीएम के नमो ऐप पर फोटो बूथ का उपयोग करके सेल्फी लेने के लिए प्रोत्साहित किया.

ब‍िल गेट्स से बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने भारत की महत्वाकांक्षी जलवायु प्रतिबद्धताओं को और रेखांकित किया, जिसमें COP26 शिखर सम्मेलन में घोषित ‘पंचामृत’ प्रतिज्ञा भी शामिल है. इस दौरान पीएम मोदी ने र‍िसाइक‍िल कर बनाई अपनी जैकेट के बारे में भी बताया. उन्‍होंने कहा क‍ि यह जैकेट टिकाऊ प्रथाओं और पर्यावरण प्रबंधन के प्रति भारत की प्रतिबद्धता का प्रतीक है. पीएम मोदी ने बताया क‍ि टेलर जो कपड़े काटता है उसके बाद जो कपड़ा बच जाता है उससे यह जैकेट बनाई गई है.

पीएम मोदी ने कहा क‍ि ऐतिहासिक रूप से पहली और दूसरी औद्योगिक क्रांति के दौरान हम पिछड़ गए क्योंकि हम एक उपनिवेश थे. अब चौथी औद्योगिक क्रांति के बीच में डिजिटल तत्व इसके मूल में है. मुझे विश्वास है कि भारत को इसमें बहुत फायदा होगा. इसमें एआई बहुत महत्वपूर्ण है. कभी-कभी मैं मजाक में कहता हूं कि हमारे देश में हम अपनी मां को ‘आई’ कहकर बुलाते हैं. अब मैं कहता हूं कि जब बच्चा पैदा होता है तो वह ‘ऐ’ भी कहता है और ‘एआई’ भी, क्योंकि बच्चे इतने एडवांस हो गए हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा क‍ि अगर हम AI को एक मैजिक टूल के रूप में प्रयोग करेंगे तो बहुत बड़ा अन्याय होगा. अगर मैं AI का इस्तेमाल अपने आलसीपन को बचाने के लिए करता हूं तो ये गलत रास्ता है. मुझे तो ChatGPT के साथ प्रतिस्पर्धा करनी चाहिए; मैं AI से आगे जाने की कोशिश करूंगा.

.

Tags: Bill Gates, PM Modi

FIRST PUBLISHED :

March 29, 2024, 11:28 IST

Read Full Article at Source