असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार में किया धमाका, इस लोकसभा सीट से उतारा हिंदू कैंडिडेट

1 month ago

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने बिहार लोकसभा चुनाव में हिंदू कैंडिडेट उतारा.

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने बिहार लोकसभा चुनाव में हिंदू कैंडिडेट उतारा.

हाइलाइट्स

लोकसभा चुनाव के लिहाज से असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार में धमाका किया.
बिहार की अहम लोकसभा सीट से AIMIM ने उतारा हिंदू दलित कैंडिडेट.
असदुद्दीन ओवैसी ने महागठबंधन या एनडीए में से किसकी बढ़ा दी टेंशन?

गया. लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही बिहार में राजनीतिक पार्टियां अब अपने उम्मीदवार मैदान में उतारने लगे हैं. इस क्रम में पहले पहले फेज के इलेक्शन के लिए गया संसदीय क्षेत्र में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इतेहादुल मुस्लिमीन (All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen) यानी एआईएमआईएम( AIMIM) के द्वारा पहले प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. खास बात यह है कि मुसलमानों की पार्टी कही जाने वाली ओवैसी की पार्टी ने यहां से एक हिंदू को कैंडिडेट घोषित किया है.

बता दें कि एआईएमआईएम पार्टी ने गया से रंजन पासवान को उम्मीदवार बनाने की घोषणा की है. पार्टी के नेताओं के द्वारा प्रत्याशी की घोषणा होने के बाद रंजन पासवान को माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया. इसके साथ ही रंजन पासवान के समर्थकों ने माला पहनाकर भव्य स्वागत किया और जीत के नारे भी लगाए. AIMIM के मगध प्रभारी मतलूब खान ने संसदीय क्षेत्र के घोषित उम्मीदवार ने संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता का आयोजन किया और उम्मीदवार उतारे जाने की घोषणा की.

गया में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान पार्टी के प्रभारी ने बताया कि गया संसदीय क्षेत्र से पार्टी ने रंजन पासवान ने घोषित किया है. रंजन पासवान गया लोकसभा से उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे, वहीं उन्होंने पार्टी का उद्देश्य भी बताया. उन्होंने कहा कि पार्टी इस क्षेत्र के लिए लोकसभा चुनाव में पहली बार आई है, उनका उद्देश्य है कि ज्यादा लोगों को जोड़ेंगे और उनकी समस्याओं की लड़ाई लड़ने का काम करेंगे.

वहीं सांसद उम्मीदवार रंजन पासवान ने कहा कि जो भी गया की समस्या है उसे उठाने और समस्याओं का हल निकालने के लिए पूरे तन मन धन से काम करेंगे. बता दें कि एआईएमआईएम कैंडिडेट रंजन पासवान के चुनावी मैदान में आने से जहां सीधे तौर पर दलित वोटों का नुकसान एनडीए को हो सकता है, वहीं एआईएमआईएम का कैंडिडेट होने से महागठबंधन के वोटों में भी सेंधमारी की संभावना है.

.

Tags: Loksabha Election 2024

FIRST PUBLISHED :

March 18, 2024, 18:10 IST

Read Full Article at Source