अब चुनाव आयोग से कांग्रेस को झटका, इस उम्मीदवार का जाति प्रमाण पत्र किया खारिज

1 month ago

News18)

चुनाव आयोग से कांग्रेस को झटका लगा है. (Image:News18)

चुनाव आयोग से गुरुवार को कांग्रेस को झटका लगा है. आयोग ने आरक्षित रामटेक (एससी) लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार रश ...अधिक पढ़ें

भाषाLast Updated : March 28, 2024, 16:20 ISTEditor picture

रामटेक. चुनाव आयोग से गुरुवार को कांग्रेस को झटका लगा है. आयोग ने आरक्षित रामटेक (एससी) लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार रश्मी एस. बर्वे का जाति प्रमाण पत्र खारिज कर दिया. जाति प्रमाण पत्र की वैधता इस सप्ताह की शुरुआत में दाखिल किए गए रश्मी एस. बर्वे के नामांकन पत्रों की चुनाव अधिकारियों द्वारा गुरुवार को की गई जांच के दौरान सामने आई.

इस घटनाक्रम ने रामटेक (एससी) लोकसभा क्षेत्र के लिए उनकी उम्मीदवारी पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया. रश्मी एस. बर्वे की टीम तत्काल राहत के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट (नागपुर बेंच) पहुंच गई. हालांकि, मुंबई और नागपुर में कांग्रेस नेताओं ने इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. महायुति ने रश्मी एस. बर्वे से मुकाबला के लिए सत्तारूढ़ शिवसेना के उम्मीदवार राजू परवे को मैदान में उतारा है, हालांकि सहयोगी भाजपा भी उसी सीट से चुनाव लड़ने की इच्छुक थी.

वहीं कांग्रेस ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण को राज्य में पार्टी की चुनाव प्रचार अभियान समिति का अध्यक्ष बनाया है. कांग्रेस पार्टी के बयान के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने चव्हाण को तत्काल प्रभाव से प्रचार अभियान समिति का अध्यक्ष नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है.

इसमें कुछ प्रैक्टिकल दिक्‍कत होगी… केजरीवाल को CM पद से हटाने वाली याच‍िका हाईकोर्ट ने की खार‍िज, कहा- अदालत की कोई भूमिका नहीं

अब चुनाव आयोग से कांग्रेस को झटका, इस उम्मीदवार का जाति प्रमाण पत्र किया खारिज, पार्टी ने उठाया ये बड़ा कदम

कराड दक्षिण से 78 वर्षीय विधायक चव्हाण संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की सरकार के दौरान प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री रह चुके हैं. इससे पहले पार्टी ने महाराष्ट्र की सात लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी. महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों पर पांच चरणों में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, सात मई, 13 मई और 20 मई को मतदान होंगे.

.

Tags: 2024 Loksabha Election, Congress, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections

FIRST PUBLISHED :

March 28, 2024, 16:20 IST

Read Full Article at Source