अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है जामनगर, फेमस है यहां की 5 रोमांटिक लोकेशन

1 month ago

home

/

photo gallery

/

lifestyle

/

अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है जामनगर, बिता सकते हैं रोमांटिक वेकेशन, जानें यहां की 5 खूबसूरत जगहों के बारे में

Jamnagar famous places to visit: जामनगर गुजरात को एक फेमस रोमांटिक डेस्टिनेशन माना जाता है, जो युवाओं में काफी पॉपुलर है. यहां कई ऐसी जगहें हैं, जहां आप रोमांटिक वेकेशन बिता सकते हैं.

01

Canva

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी (mukesh ambani nita ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी (anant ambani radhika merchant pre wedding) की प्रीवेडिंग सेलिब्रेशन को लेकर इन दिनों जामनगर (jamnagar) काफी चर्चा में बना हुआ है. जामनगर को ‘द लैंड ऑफ लीजेंड्स’ भी कहा जाता है. यह एक समुद्री इलाका है, जो रोमांटिक वेकेशन के लिए परफेक्‍ट है. Image: Canva

02

Canva

एक तरफ सफेद समुद्री रेत और दूसरी तरफ नीला समुद्र जामनगर को काफी मोहक बनाता है. बेचलेट बीच पर लोग सूर्योदय और सूर्यास्‍त देखने के लिए खासतौर पर पहुंचते हैं और अच्‍छा वक्‍त गुजारते हैं. यहां का शांत वातावरण सैलानियों को खासा आकर्षित करता है. Image: Canva

03

Canva

अगर आप लखोटा पैलेस की खूबसूरती देखना चाहते हैं तो शाम के बाद यहां पहुंचें. यहां के जगमगाते लाइट्स में झील और पैलेस दोनों ही मन मोह लेता है. इस पैलेस को 19वीं सदी में बदवाया गया था, जिसकी वास्‍तुकला वाकई कमाल की है. इस पैलेस से झील का नजारा वाकई कमाल का है. Image: Canva

04

Canva

मार्च में अगर आप जामनगर जा रहे हैं तो यहां के कोस्‍टल एरिया में मौजूद मरीन नेशनल पार्क जरूर जाएं. बता दें कि यह देश का पहला मरीन पार्क है जो करीब 458 वर्ग किलोमीटर में फैला है. यहां बड़ी संख्‍या में प्रवासी पक्षी पहुंचते हैं. सुबह और शाम के वक्‍त यह जगह काफी रोमांटिक लगती है. Image: Canva

05

Canva

कच्‍छ की खाड़ी पर मौजूद यह खिजड़िया बर्ड सेंचुरी अपने ताजा और खारे पानी के लिए जाना जाता है. यह एक फ्रेश वॉटर लेक है जहां हर साल हजारों की तादात में प्रवासी पक्षी ब्रीडिंग के लिए पहुंचते हैं. अगर आप बर्ड लवर हैं तो इस जगह जरूर जाएं. Image: Canva

06

Canva

प्रताप विलास पैलेस को जाम रणजीत सिंह ने साल 1907 से लेकर 1915 के बीच बनवाया था जो आज रेलवे स्‍टेशन से करीब 2 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है. इस पैलेस का स्‍थाप्‍त्‍य कला सैलानियों को काफी आकर्षित करती है. इस पैलेस को आप सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक देख सकते हैं. Image: Canva

07

Canva

अगर आप जामनगर जाने की सोच रहे हैं तो प्‍लेन, ट्रेन या सड़क मार्ग से भी यहां बड़ी आसानी से पहुंच सकते हैं. यहां कई ऐसी जगहें हैं, जहां आप अपने परिवार, दोस्‍तों या पार्टनर के साथ अच्‍छा वक्‍त गुजार सकते हैं. Image: Canva

Read Full Article at Source