अजमेर में बारिश का कहर: बोराज तालाब की 40 फीट पाल टूटी, कॉलोनियों में तबाही

1 week ago

Last Updated:September 05, 2025, 09:46 IST

Ajmer News Hindi: अजमेर के बोराज इलाके में 40 फीट ऊंचे तालाब की पाल लगातार बारिश से टूट गई. पानी के तेज बहाव से कई कॉलोनियों में मकानों को नुकसान पहुंचा और करोड़ों की संपत्ति बह गई. हालांकि प्रशासनिक सतर्कता से...और पढ़ें

 बोराज तालाब की 40 फीट पाल टूटी, कॉलोनियों में तबाहीajmer news

रिपोर्ट: अशोक सिंह भाटी

अजमेर: अजमेर शहर की फायसागर रोड स्थित बोराज इलाके में बने 40 फीट ऊंचे तालाब की पाल गुरुवार देर रात लगातार बारिश के कारण टूट गई. मिट्टी और पेड़ों से बनी इस पाल के टूटने से आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई. तेज बहाव से पानी स्वास्तिक कॉलोनी, रावत नगर और भारत नगर सहित कई बस्तियों में घुस गया. देखते ही देखते कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए और उनमें रखा सामान बहकर चला गया. गनीमत रही कि इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई.

गुरुवार सुबह से ही पाल के क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिलने पर प्रशासन सतर्क हो गया था. एडीएम सिटी गजेंद्र सिंह, स्थानीय सरपंच लाल सिंह और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और स्थिति का जायजा लिया. सुरक्षा के दृष्टिकोण से 70 से 80 मकान खाली कराए गए. सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीम लगातार लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील कर रही थी.

रात 11 बजे टूटी पाल, हालात बिगड़े
रात करीब 11 बजे अचानक तालाब की पाल टूट गई और पानी तेज रफ्तार से कॉलोनियों में घुस गया. इस दौरान कई मकानों की दीवारें ढह गईं और करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ. हालांकि प्रशासनिक सतर्कता के चलते लोग पहले ही बाहर निकल चुके थे, इसलिए बड़ी जनहानि टल गई.

प्रशासन और राहत कार्य
घटना की जानकारी मिलते ही जिला कलेक्टर लोकबंधु, एडीए आयुक्त और अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की मदद से कई परिवारों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया और अन्य लोगों को भी सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया. फिलहाल नुकसान का आकलन किया जा रहा है और प्रभावित परिवारों की मदद के लिए व्यवस्थाएं बनाई जा रही हैं.

कारण और आगे की कार्रवाई
अधिकारियों के अनुसार, बोराज तालाब की पाल मिट्टी और पेड़ों से बनी थी, जो लगातार बारिश से कमजोर हो गई थी. यही कारण है कि देर रात इसका बांध पूरी तरह टूट गया. पानी का तेज बहाव कॉलोनियों से होता हुआ बांडी नदी में पहुंचा. प्रशासन अब प्रभावित क्षेत्रों में राहत और पुनर्वास कार्य पर ध्यान केंद्रित कर रहा है.

Jagriti Dubey

With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica...और पढ़ें

With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica...

और पढ़ें

Location :

Ajmer,Rajasthan

First Published :

September 05, 2025, 09:46 IST

homerajasthan

अजमेर में बारिश का कहर: बोराज तालाब की 40 फीट पाल टूटी, कॉलोनियों में तबाही

Read Full Article at Source