WPL में RCB को विजेता बनाने से पहले ही श्रेयांका ने रच दिया था इतिहास

1 month ago

WPL 2024 के आठ मैचों में 13 विकेट लेकर RCB  की श्रेयांका पाटिल ने पर्पल कैप पर कब्‍जा जमाया है. Shreyanka Patil/Instagram

WPL 2024 के आठ मैचों में 13 विकेट लेकर RCB की श्रेयांका पाटिल ने पर्पल कैप पर कब्‍जा जमाया है. Shreyanka Patil/Instagram

विमेंस प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) में RCB की महिला टीम ने चैंपियन बनकर 'अपनी' मेंस टीम को 22 मार्च से शुरू हो रहे आईप ...अधिक पढ़ें

News18 हिंदीLast Updated : March 18, 2024, 15:25 ISTEditor picture

नई दिल्‍ली. रॉयल चैंलेजर्स बेंगलोर (RCB) पर आखिर भाग्‍य मुस्‍कुराया और टीम चैंपियन बन ही गई…विमेंस प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) में RCB की महिला टीम ने चैंपियन बनकर एक तरह से IPLके 17वें एडीशन के पहले अपनी मैंस टीम को हिम्‍मत न हारने और पूरी ताकत से खिताबी जीत के लिए जुटने की प्रेरणा दी है. WPL के रविवार को हुए फाइनल में आरसीबी ने दिल्‍ली कैपिटल्‍स को 8 विकेट से हराकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. टूर्नामेंट में RCB की प्‍लेयर्स ने विजेता ट्रॉफी पर कब्‍जा जमाने के साथ-साथ ऑरेज और पर्पल कैप भी अपने नाम की.

टीम की एलिस पैरी (Ellyse Perry) जहां सर्वाधिक 331 रन बनाकर ऑरेज कैप होल्‍डर बनीं जबकि 21 साल की श्रेयांका पाटिल (Shreyanka Patil) ने पर्पल कैप (8 मैच में 13 विकेट, औसत 12.08) के साथ एमर्जिंग प्‍लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी बनकर अपने रुतबे को और बढ़ाया. फाइनल में श्रेयांका ने 3.3 ओवर में 12 रन देकर चार विकेट लिए जिसमें विपक्षी कप्‍तान और टूर्नामेंट की नंबर 2 टॉप स्‍कोरर मेग लेनिंग का विकेट शामिल रहा.

WPL, WPL 2024, WPL 2024 Final, IPL 2024, Shreyanka Patil Life style, Shreyanka Patil net worth, वुमेंस प्रीमियर लीग, डब्‍ल्‍यूपीएल 2024, श्रेयांका पाटिल, श्रेयांका पाटिल लाइफ स्‍टाइल, श्रेयांका पाटिल लाइफ स्‍टाइल

बेंगलुरू शहर की श्रेयांका को इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्‍यू किए हुए तीन माह ही हुए हैं लेकिन अपने मेच्‍योर प्रदर्शन से उन्‍होंने ‘लंबी पारी’ खेलने का संकेत दिया है. दाएं हाथ की ऑफ स्पिनर और बैटर ने दो वनडे इंटरनेशनल में चार और छह टी20I में आठ विकेट हासिल किए हैं. WPL की बात करें तो महज 10 लाख रुपये में आरसीबी से जुड़ीं श्रेयांका ने पहले सेशन में ही छह विकेट और अच्‍छे स्‍ट्राइक रेट से 62 रन बनाकर चमक दिखा दी थी. अपने दूसरे WPL में आरसीबी को चैंपियन बनाने में अहम योगदान देने वाली श्रेयांका की नेटवर्थ करीब 35 लाख रुपये आंकी गई है.

IPL 2023 में जो प्‍लेयर हुआ था खूब ट्रोल, उसके आगे कोहली और रोहित की चमक भी फीकी

कैरेबियन प्रीमियर लीग में खेलने वाली पहली भारतीय‍ क्रिकेटर
विमेंस कैरेबियन प्रीमियर लीग में भाग लेने वाली श्रेयांका भारत की पहली भारतीय महिला क्रिकेटर हैं. उन्‍होंने ऐसी पहली भारतीय खिलाड़ी बनकर इतिहास रचा है जिसे इंटरनेशनल क्रिकेट में एंट्री से पहले ही किसी विदेशी लीग में करार की पेशकश की गई. 2023 के विमेंस कैरेबियन प्रीमियर लीग सीजन में श्रेयांका ने गुयाना अमेजन वारियर्स की ओर से खेलते हुए 5 मैच में 9 विकेट लिए थे और वे टूर्नामेंट की सबसे अधिक विकेट लेने वाली बॉलर थीं. अपने प्रदर्शन से वे टीम को फाइनल तक पहुंचाने में भी कामयाब रही थीं.

क्रिकेट के ‘बैडबॉय’; कोई अंपायर से उलझा, कोई पुलिस से तो किसी का साथी से पंगा

विराट से मिलने के बाद क्रिकेट में करियर बनाया

WPL, WPL 2024, WPL 2024 Final, IPL 2024, Shreyanka Patil Life style, Shreyanka Patil net worth, वुमेंस प्रीमियर लीग, डब्‍ल्‍यूपीएल 2024, श्रेयांका पाटिल, श्रेयांका पाटिल लाइफ स्‍टाइल, श्रेयांका पाटिल लाइफ स्‍टाइल

31 जुलाई 2002 को जन्‍मी श्रेयांका की वैसे तो बचपन से क्रिकेट में रुचि थी लेकिन आईपीएल देखने और विराट कोहली से मिलने के बाद उन्‍होंने इसी में करियर बनाने के बारे में गंभीरता से सोचा. श्रेयांका के पिता राजेश पाटिल बिजनेसमैन हैं. क्रिकेट में नाम कमाने के सपने को पूरा करने के उन्‍होंने क्रिकेट अकादमी में बेटी का दाखिला कराया. आरसीबी की ओर से ही खेलने वाले विराट कोहली की डाईहार्ड फैन श्रेयांका ने इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा. मैच दर मैच उनके प्रदर्शन में बेहतरी आती गई और वे ऊंचाई छूती गईं. दिसंबर 2023 में भारत के लिए टी20 और वनडे खेलकर श्रेयांका ने इंटरनेशनल डेब्‍यू किया है. भारतीय टीम की कप्‍तान हरमनप्रीत कौर ने उन्‍हें कैप प्रदान किया था.

IPL में ये अनकैप्‍ड प्‍लेयर जीतेंगे दिल!, चौकों-छक्‍कों से मचाते हैं ‘तबाही’

बॉलिग के साथ बैटिंग में भी माहिर

WPL, WPL 2024, WPL 2024 Final, IPL 2024, Shreyanka Patil Life style, Shreyanka Patil net worth, वुमेंस प्रीमियर लीग, डब्‍ल्‍यूपीएल 2024, श्रेयांका पाटिल, श्रेयांका पाटिल लाइफ स्‍टाइल, श्रेयांका पाटिल लाइफ स्‍टाइल

इंटरनेशनल क्रिकेट में वे भले ही अभी बल्‍ले से चमक नहीं दिखा पाई हों लेकिन घरेलू क्रिकेट में श्रेयांका ऑलराउंडर की हैसियत से खेलती हैं. पहले वे नंबर 10 पर खेलती थीं लेकिन अपने को बेहतर बनाते हुए अब लोअर मिडिल ऑर्डर पर बैटिंग करने लगी हैं. 17 वर्ष की उम्र में बैक इंजुरी के कारण श्रेयांका को दो साल क्रिकेट से बाहर रहना पड़ा. यह समय उनके लिए काफी कठिन रहा था लेकिन पूरी तरह फिट होकर उन्‍होंने न सिर्फ मैदान में वापसी की बल्कि 24 रन पर 9 विकेट के अपने बेहतरीन स्‍पैल के लिए 2022 का क्रिकेट हीरोज अवार्ड भी जीता.

सचिन तेंदुलकर को स्‍लेज कर रहे थे क्‍लार्क, करारा जवाब देकर सहवाग ने बोलती बंद की

डांस की शौकीन, कुछ ब्रांड्स को करती हैं प्रमोट

WPL, WPL 2024, WPL 2024 Final, IPL 2024, Shreyanka Patil Life style, Shreyanka Patil net worth, वुमेंस प्रीमियर लीग, डब्‍ल्‍यूपीएल 2024, श्रेयांका पाटिल, श्रेयांका पाटिल लाइफ स्‍टाइल, श्रेयांका पाटिल लाइफ स्‍टाइल

डांस और चॉकलेट की शौकीन श्रेयांका डोमिस्टिक क्रिकेट में कर्नाटक अंडर 16 टीम की कप्‍तान रह चुकी हैं. वर्ष 2022-23 में बीसीसीआई के सीनियर महिला वनडे टूर्नामेंट में श्रेयांका 20 विकेट लेकर दूसरे नंबर की गेंदबाज बनी थीं. खेल कौशल की धनी श्रेयांका कुछ ब्रांड्स को प्रमोट भी करती हैं जिसमें फूड सप्‍लीमेंट्स और विटामिन ब्रांड शामिल हैं. भारत की ओर से खेलने के पहले, 2022 में वूमेंस एमर्जिंग एशिया कप में इंडिया ए टीम की ओर से भी खेल चुकी हैं. इस टूर्नामेंट के दो मैचों में उन्‍होंने 9 विकेट हासिल किए थे.

.

FIRST PUBLISHED :

March 18, 2024, 15:25 IST

Read Full Article at Source