UPSC टॉपर डोनुरू अनन्या रेड्डी के साथ हुआ फर्जीवाड़ा! आप भी जानें पूरा माजरा

2 weeks ago

नई दिल्ली (UPSC 2024 Topper Donuru Ananya Reddy). संघ लोक सेवा आयोग ने पिछले महीने यूपीएससी सीएसई 2024 रिजल्ट जारी कर दिया था. इसमें महिलाओं में डोनुरू अनन्या रेड्डी ने टॉप किया है. ओवरऑल सरकारी रिजल्ट में उन्हें तीसरी रैंक मिली है. डोनुरू अनन्या रेड्डी इन दिनों चर्चा में हैं. दरअसल, सोशल मीडिया में उनके नाम पर कई फर्जी अकाउंट बने हुए हैं. लोगों की इस हरकत से यूपीएससी टॉपर काफी परेशान हैं.

डोनुरू अनन्या रेड्डी तेलंगाना के महबूबनगर की रहने वाली हैं (UPSC Topper Donuru Ananya Reddy IAS). उन्होंने 27 अप्रैल, 2024 को साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. इसमें उन्होंने स्पष्ट किया है कि फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उनके नाम से फर्जी अकाउंट चलाए जा रहे हैं (Fake Accounts). इन अकाउंट्स के जरिए उनके नाम का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है.

UPSC Mentorship Program: फर्जी हैं मेंटरशिप प्रोग्राम
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, यूपीएससी 2024 टॉपर लिस्ट में शामिल डोनुरू अनन्या रेड्डी ने साइबर पुलिस में जो शिकायत दर्ज करवाई है, उसमें उन्होंने स्पष्ट किया है कि ये फर्जी अकाउंट उनके नाम पर फेक मेंटरशिप प्रोग्राम ऑफर कर रहे हैं. इन अकाउंट्स पर बड़ी संख्या में फॉलोअर्स हैं. लोग इन फर्जी अकाउंट को असली मानकर फॉलो कर ले रहे हैं. ऐसे में अनन्या को डर है कि कहीं लोग उनके नाम पर इन मेंटरशिप प्रोग्राम की फीस भी जमा न कर दें.

Fake Social Media Accounts: फर्जीवाड़े का शिकार बन रहे हैं लोग
डोनुरू अनन्या रेड्डी ने शिकायत में बताया कि बड़ी संख्या में लोग इस फर्जीवाड़े का शिकार हो रहे हैं. उन्हें लग रहा है कि यह उनका असली अकाउंट है और इसे फॉलो करके उन्हें सरकारी नौकरी के लिए होने वाली परीक्षा में मदद मिल जाएगी (Sarkari Naukri Exam). अनन्या को जानकारी मिली है कि लोग इन फर्जी अकाउंट्स पर पैसे भी जमा करवा रहे हैं. इससे न सिर्फ उन लोगों का नुकसान हो रहा है, बल्कि अनन्या की पहचान भी खराब हो रही है.

इन धाराओं में दर्ज हुई शिकायत
पुलिस इन फर्जी अकाउंट्स को ट्रैक कर रही है. यह सिर्फ इम्परसोनेशन का मामला नहीं है. यह किसी की निजता का उल्लंघन है. इसे हल्के में नहीं लिया जा सकता है. डोनुरू अनन्या रेड्डी आईएएस की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 419 (दूसरे की पहचान का इस्तेमाल कर धोखाधड़ी), धारा 420 (धोखाधड़ी) और सेक्शन 66सी के तहत गंभीर मामला दर्ज किया है (IPC Acts). बता दें कि अनन्या ने 2 सालों की तैयारी के बाद पहले ही प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास कर ली है.

ये भी पढ़ें:
यूपी में समर वेकेशन कब होगी? अभी से नोट कर लें डेट, शुरू होने वाली है मौज

नीट परीक्षा केंद्र में एंट्री से लेकर ड्रेस तक, बनाए गए 20 नियम, देखें लिस्ट

Tags: Cyber Crime, Fake ID, UPSC, Upsc topper

FIRST PUBLISHED :

May 4, 2024, 13:54 IST

Read Full Article at Source