'Prince Harry की न्यूड फोटो सामने ला दूंगी'- कौन है पार्टी गर्ल कैरी रोयाल जिसने मचा दी है सनसनी

1 month ago

Prince Harry News: एक पूर्व-स्ट्रिपर ने दावा किया है कि उसने अपने वाइल्ड पार्टी के दिनों में लास वेगास में एक रात प्रिंस हैरी (Prince Harry) को चूमा था. उसने हैरी न्यूड तस्वीरें लीक करने की धमकी दी है. वह हैरी के संस्मरण ‘स्पेयर’ में अपना जिक्र न देख काफी नाराज है.

कैरी रोयाले (Carrie Royale), ने कहा कि 2012 में व्यान होटल के कमरे में स्ट्रिपर्स और अन्य गेस्ट के साथ शामिल होने के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद उन्होंने राजकुमार को चूमा.

हैरी की न्यूड तस्वीरें हुई थीं वायरल
ड्यूक ऑफ ससेक्स की तब की न्यूड तस्वीरे जिसमें वह एक बमुश्किल कपड़े पहने महिला से गले मिलते दिखते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं. 2012 में द सन में प्रकाशित हुईं.

पूर्व स्ट्रिपर कैरी ने अब अखबार को बताया है कि उसके पास हैरी की और भी तस्वीरें हैं. उन्होंने इन तस्वीरों को अपनी ओनलीफैंस साइट के पे-पर-व्यू सेक्शन पर पोस्ट करने की धमकी दी है.

रोयाले ने कहा, 'मेरे पास उनकी कुछ अच्छी तस्वीरें हैं. ये कभी पब्लिक के बीच नहीं आई. लोग उन्हें देख  चौंक जाएंगे.’ हैरी ने पहले कहा था कि तस्वीरों पर शर्मिंदगी के कारण उसके लिए ‘साफ सांस लेना’  मुश्किल हो गया है.

रोयाल इस वजह से हुई हैरी से नाराज
यह पूछे जाने पर कि वह इन्हें सार्वजनिक क्यों कर रही है, रोयाले ने बताया कि वह तब से नाराज हो गई थी जब हैरी ने अपनी पुस्तक स्पेयर में उनाका उल्लेख नहीं किया था.

रोयाल ने  कहा, ‘मैं उनकी किताब से अपना नाम हटाए जाने को लेकर थोड़ा नाराज़ हूं. मुझे हैरानी है कि उसे किसी का नाम याद है जबकि वह काफी नशे में था लेकिन वह हमारे बीच हुई कुछ चीजों के बारे में बात कर सकता था, जो उसने नहीं की.

रोयाल ने कहा, ‘मैंने सम्मान के कारण पहले कभी ये तस्वीरें जारी नहीं कीं. लेकिन अब अब, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. वह एक मूर्ख है.’

नशे में लड़खड़ाते हुए हैरी को चूमा
कैरी का कहना है कि 2012 की उस रात, उसे एक ऐसे शख्स ने बुलाया था जिसके बारे में उसका मानना था कि वह होटल के लिए काम कर रहा था. उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि यह हैरी की पार्टी थी.

कैरी ने दावा किया कि उसने ‘नशे में लड़खड़ाते हुए’ हैरी को चूमा और कहा कि उसने इसके बारे में अधिक विस्तार से बात करने की योजना बनाई है.

Read Full Article at Source