Last Updated:October 03, 2025, 14:09 IST
NCERT New Module: एनसीईआरटी ने दो नए मॉड्यूल लॉन्च किए हैं. इनमें वोकल फॉर लोकल, स्वदेशी और सेमीकंडक्टर आदि पर फोकस किया जाएगा. जानिए इसमें और क्या-क्या है.

नई दिल्ली (NCERT New Module). भारत सरकार के ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने एक महत्वपूर्ण पहल की है. उन्होंने ‘स्वदेशी, वोकल फॉर लोकल’ नाम से 2 नए शैक्षिक मॉड्यूल जारी किए हैं. ये मॉड्यूल सिर्फ किताबों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि ये छात्रों को भारत के गौरवशाली इतिहास और वर्तमान की आर्थिक आत्मनिर्भरता के बीच मजबूत कड़ी स्थापित करने में मदद करते हैं.
एनसीईआरटी मॉड्यूल्स का मुख्य उद्देश्य छात्रों को यह सिखाना है कि कैसे 1905 के स्वदेशी आंदोलन की भावना आज भी हमारे ‘आत्मनिर्भर भारत’ के दृष्टिकोण से जुड़ी हुई है. ये मॉड्यूल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 79वें स्वतंत्रता दिवस के भाषण से प्रेरित हैं. उसमें उन्होंने आत्मनिर्भरता को ‘राष्ट्रीय शक्ति और सम्मान की नींव’ बताया था. यह पहल केवल आर्थिक विकास तक सीमित नहीं है, बल्कि यह छात्रों को राष्ट्रीय गौरव और जिम्मेदारी की भावना भी प्रदान करती है.
एनसीईआरटी के नए मॉड्यूल में क्या है?
एनसीईआरटी के नए मॉड्यूल में न केवल स्वदेशी आंदोलन के ऐतिहासिक संदर्भ को शामिल किया गया है, बल्कि आधुनिक भारत के विकास में महत्वपूर्ण क्षेत्रों (जैसे सेमीकंडक्टर उद्योग और स्थानीय उद्यमिता (entrepreneurship) की भूमिका को भी उजागर किया गया है. इन मॉड्यूल्स के जरिए एनसीईआरटी छात्रों को भारत की आर्थिक प्रगति के सक्रिय भागीदार बनने में मदद करेगा. साथ ही स्थानीय उत्पादों और सेवाओं को बढ़ावा देने का महत्व भी समझ में आएगा.
एनसीईआरटी के ‘स्वदेशी’ और ‘वोकल फॉर लोकल’ मॉड्यूल में क्या है?
ऐतिहासिक संदर्भ और आधुनिक भारत का जुड़ाव
एनसीईआरटी के ये नए मॉड्यूल 1905 के ऐतिहासिक स्वदेशी आंदोलन के साथ वर्तमान ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘वोकल फॉर लोकल’ के बीच का संबंध दर्शाते हैं. ये छात्रों को सिखाते हैं कि उस समय के नेताओं (जैसे बाल गंगाधर तिलक और लाला लाजपत राय) ने कैसे ब्रिटिश उत्पादों का बहिष्कार करके भारतीय उद्योगों को बढ़ावा देने का आह्वान किया था. यह ऐतिहासिक संदर्भ छात्रों को बताता है कि आत्मनिर्भरता की यह सोच कोई नई नहीं है, बल्कि यह भारत के स्वतंत्रता संग्राम की एक मजबूत नींव रही है.
सेमीकंडक्टर मिशन और राष्ट्रीय सुरक्षा
इन मॉड्यूल्स में एक महत्वपूर्ण हिस्सा भारत सेमीकंडक्टर मिशन को समर्पित है. यह मॉड्यूल छात्रों को समझाता है कि सेमीकंडक्टर आर्थिक विकास और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए क्यों महत्वपूर्ण हैं. इसके जरिए छात्रों को तकनीकी आत्मनिर्भरता का महत्व बताया गया है और यह भी समझाया गया है कि कैसे भारत इस क्षेत्र में आयात पर अपनी निर्भरता को कम करने का प्रयास कर रहा है. यह पहल छात्रों को विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए भी प्रोत्साहित करती है, जो देश के लिए महत्वपूर्ण आवश्यकता है.
स्थानीय उद्यमिता को बढ़ावा
मॉड्यूल्स में ‘वोकल फॉर लोकल’ की भावना को दर्शाने वाली प्रेरक कहानियां भी शामिल हैं. इसमें केरल की एक महिला उद्यमी द्वारा स्थापित ‘बोधि साथवा कॉयर वर्क्स’ और राजस्थान के जोधपुर में एक ग्रामीण युवा द्वारा गाय के गोबर से उत्पाद बनाकर रोजगार सृजन के उदाहरण दिए गए हैं. ये कहानियां दिखाती हैं कि कैसे छोटे स्तर पर शुरू किए गए स्थानीय प्रयास भी बड़े बदलाव ला सकते हैं और आर्थिक रूप से सशक्त बन सकते हैं. इन उदाहरणों से रचनात्मकता और उद्यमिता को स्थानीय संसाधनों के साथ जोड़ने के लिए प्रेरित किया जाता है.
‘एक जिला एक उत्पाद’ पहल
यह शैक्षिक मॉड्यूल ‘एक जिला एक उत्पाद’ (One District One Product – ODOP) पहल का खास उल्लेख करता है. इस पहल के तहत, भारत के 750 से अधिक जिलों से 1200 से ज्यादा विशिष्ट उत्पादों की पहचान की गई है, जिन्हें अब न केवल राष्ट्रीय, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी बढ़ावा दिया जा रहा है. यह पहल देश के हर जिले को अपनी खास पहचान और आर्थिक क्षमता के साथ विश्व स्तर पर प्रस्तुत करने में मदद कर रही है. इस मॉड्यूल से स्थानीय उत्पादों को वैश्विक बाजार में पेश करने की समझ विकसित होगी.
With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...और पढ़ें
With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...
और पढ़ें
First Published :
October 03, 2025, 14:09 IST