MP Board Results: एक जिले से 5 टॉपर, कोई किसान की बेटी, तो किसी की मां ने निभा

3 weeks ago

शुभम मरमट / उज्जैन माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड मध्य प्रदेश का हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी का परीक्षा परिणाम जारी हो चुका है. पूर्व के वर्षों की तरह इस वर्ष भी छात्राओं ने बाजी मारी है. जिसमें उज्जैन के विद्यार्थी भी उपस्थित हैं. खास बात तो यह है कि ज्यादातर टॉपर विद्यार्थी शासकीय विद्यालयों से हैं.

किसान की बेटी ने हासिल किया 6वां स्थान
उज्जैन जिले की रहने वाली सलोनी पण्ड्या, जो कि कक्षा दसवीं की छात्रा है. उन्होंने प्रदेश में छठा स्थान प्राप्त किया है. सलोनी पण्ड्या उज्जैन जिले की बड़नगर तहसील के गांव जहांगीरपुर की रहने वाली है. सलोनी ने लोकल 18 से कहा कि मेरे पिता किसान हैं. उन्होंने मुझे पढ़ाई में बहुत सपोर्ट किया है. घर के काम के साथ मुझे जब भी समय मिलता था, मैं पढ़ाई करने बैठ जाती थी. सलोनी उज्जैन के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा है, जिसने 500 में से 489 अंक हासिल कर 97.8 फीसदी हासिल किया है. सलोनी ने कहा कि बड़ों के आशीर्वाद से ही यह मुकाम मुझे मिला है.

शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से सबसे ज्यादा टॉपर
उज्जैन जिले की हाई स्कूल मेरिट लिस्ट की बात की जाए तो शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के ही तीन विद्यार्थियों ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल किया है. जिनके नाम प्रथम पालीवाल, आर्यन सक्सेना और अनुष्का चावड़ा हैं.

खुशी से छलक पड़े आंसू
ऐश्वर्या देवेंद्र चौबे ने लोकल 18 को बताया कि मुझे बिल्कुल भी आभास नहीं था कि इतना अच्छा परिणाम मिलेगा. मेरे परिवार ने मुझे हमेशा सपोर्ट किया है. पिताजी तो कोरोना के समय हमें छोड़कर चले गए थे, लेकिन मेरी मम्मी ने मेरा पढ़ाई में बहुत साथ दिया है. इसलिए मुझे आज तीसरा स्थान मिला है और मेरे 92% बने हैं. जैसे ही मैं स्कूल में आयी, मुझे यहां आकर मेरे परिणाम की जानकारी मिली. मैं काफी खुश हूं. उन्होंने सबसे पहले स्कूल में आते से ही प्राचार्य का आशीर्वाद लिया और ख़ुशी से उनके आंसू छलक पड़े.

बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन जिले ने भी मारी बाजी
10वीं और 12वीं के कुल पांच छात्र-छात्राओं का प्रदेश की मेरिट सूची में नाम दर्ज हुआ है.

– दूसरा स्थान कृष्णा 95%

– तृतीय स्थान ऐश्वर्या 92%

– 12वीं कक्षा में ही वाणिज्य संकाय विषय में छात्रा निशा सुराना ने सातवां स्थान प्राप्त किया है

– हिमेश बम्बोरिया ने प्रदेश सूची में 9वां स्थान हासिल किया है.

.

Tags: Latest hindi news, Local18, Mp board 10th result, Mp board results, Mp news, Ujjain Mahakal, Ujjain news

FIRST PUBLISHED :

April 25, 2024, 10:29 IST

Read Full Article at Source