Last Updated:July 09, 2025, 08:58 IST
PM Narendra Modi Namibia Visit live update: PM मोदी 27 वर्षों में पहले भारतीय प्रधानमंत्री के रूप में नामीबिया पहुंच रहे हैं. वह संसद को संबोधित करेंगे और व्यापार, ऊर्जा, रक्षा में सहयोग बढ़ाने पर जोर देंगे.

इस दौरे में पीएम ने ब्रिक्स सम्मेलन में भी हिस्सा लिया.
हाइलाइट्स
PM मोदी 27 वर्षों में पहली बार नामीबिया पहुंचेव्यापार, ऊर्जा, रक्षा में सहयोग बढ़ाने पर जोररात 11:25 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगेPM Narendra Modi Namibia Visit live update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को अपने पांच देशों की यात्रा के अंतिम चरण में नामीबिया पहुंच रहे हैं. यह 27 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की नामीबिया की पहली यात्रा है और भारत-नामीबिया संबंधों में एक ऐतिहासिक पड़ाव है. यह यात्रा भारत के ग्लोबल साउथ के साथ संबंधों को मजबूत करने और व्यापार, ऊर्जा, रक्षा, खनिज संसाधन और डिजिटल बुनियादी ढांचे में सहयोग बढ़ाने पर केंद्रित है.
नामीबिया की राष्ट्रपति डॉ. नेटुंबो नांदी-नदैतवाह के निमंत्रण पर होसिया कुटाको अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुबह 10:00 बजे (IST) औपचारिक स्वागत के साथ पीएम मोदी का आगमन होगा. इसके बाद 10:45 से 10:55 बजे तक स्टेट गेस्ट हाउस में स्वागत समारोह होगा. दोपहर 2:30 से 3:45 बजे तक स्टेट हाउस में राष्ट्रपति नांदी-नदैतवाह के साथ द्विपक्षीय वार्ता होगी, जिसमें व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण और सूचना प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में समझौतों पर हस्ताक्षर होंगे.
संसद को करेंगे संबोधित
शाम 5:00 से 5:20 बजे तक पीएम मोदी हीरोज एकर में नामीबिया के संस्थापक और प्रथम राष्ट्रपति डॉ. सैम नुजोमा को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. इसके बाद 5:35 से 6:50 बजे तक राष्ट्रपति द्वारा आयोजित भोज में भाग लेंगे. रात 8:50 से 9:30 बजे तक वह नामीबिया की संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे, जिसमें भारत-नामीबिया संबंधों और ग्लोबल साउथ की साझा प्राथमिकताओं पर जोर होगा. रात 11:25 बजे वह दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
यह यात्रा भारत की अफ्रीका नीति और आगामी इंडिया-अफ्रीका फोरम समिट के लिए महत्वपूर्ण है. नामीबिया के यूरेनियम, हीरे, कोबाल्ट और दुर्लभ खनिज भारत की स्वच्छ ऊर्जा और प्रौद्योगिकी जरूरतों के लिए रणनीतिक हैं. भारत का यूपीआई सिस्टम नामीबिया में लागू करने पर भी सहमति होगी. यह दौरा भारत की वैश्विक कूटनीति और ग्लोबल साउथ में नेतृत्व को और मजबूत करेगा.
न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...और पढ़ें
न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...
और पढ़ें