Live now
Last Updated:September 04, 2025, 08:33 IST
Today Live Update: जीएसटी काउंसिल ने दिवाली से पहले जरूरी चीजों पर जीएसटी शून्य कर दिया है. इस बीच पंजाब व उत्तर भारत में बाढ़, दिल्ली में यमुना खतरे के ऊपर, बिहार में एनडीए ने बंद बुलाया है. ये स...और पढ़ें

पंजाब में जय प्रलय ने भारी तबाही मचाई है.
Today Live Update: जीएसटी काउंसिल ने देशवासियों को दिवाली से पहले खूब तोहफे दिए हैं. तमाम जरूरी चीजों पर जीएसटी की दरों को शून्य कर दिया गया है. इससे तमाम जरूरी चीजें सस्ती हो जाएंगी. आज गुरुवार को इस मसले के छाए रहने की संभावना है. इस बीच पंजाब सहित समूचे उत्तर भारत में बाढ़ और बारिश से परेशानी की खबरें आज भी सुर्खियों में है. दिल्ली में यमुना खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. इस कारण राजधानी के कई इलाकों में बाढ़ का पानी भर गया है. इस बीच बिहार में आज एनडीए ने बंद का आह्वान किया है. गठबंधन ने पीएम मोदी की मां को लेकर अपशब्द कहे जाने के विरोध में बंद का आह्वान किया है. इस सभी खबरों पर हमारी नजर रहेंगी. आप इस ब्लॉग में बने रहिए और हर पल का अपडेट पाते रहिए.
September 4, 2025 08:33 IST
Today Live: शिवराज सिंह चौहान आज पंजाब के दौरे पर
Today Live: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज पंजाब में बाढ़ग्रस्त जिलों के दौरे पर रहेंगे. सुबह 9.30 बजे अमृतसर एयरपोर्ट में पंजाब के राज्यपाल और कृषि मंत्री से भेंट करेंगे. सुबह 10 बजे अमृतसर, कपूरथला और गुरुदासपुर के बाढ़ग्रस्त प्रभावित क्षेत्रों के लिए रवाना होंगे. देर शाम लौटकर अमृतसर में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
First Published :
September 04, 2025, 08:28 IST