Last Updated:January 22, 2026, 15:30 IST

सभी घायल जवानों को हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट कराया गया है.
श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के डोडा में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया. सेना की गाड़ी खाई में गिरने से 10 जवान शहीद हो गए, जबकि 7 जवान घायल हो गए. यह हादसा डोडा जिले के भद्रवाह में हुआ. गंभीर रूप से घायल जवानों को एयर लिफ्ट किया गया है.
January 22, 202615:26 IST
LIVE DODA ARMY ACCIDENT: 'जवानों के लिए गहरी श्रद्धा व्यक्त करने के लिए शब्द कम पड़ रहे'
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने ‘एक्स’ पर लिखा, “अभी-अभी डोडा के DC हरविंदर सिंह से बात की. भदरवाह-चंबा रोड पर आर्मी की गाड़ी के दुखद हादसे के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ, जिसमें 10 जवानों की जान चली गई और 10 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें कमांड हॉस्पिटल उधमपुर में भर्ती कराया गया है. कमांड हॉस्पिटल के इंचार्ज मेजर जनरल (डॉ.) संजय शर्मा से भी बात की, जो मुझे रेगुलर अपडेट दे रहे हैं. हर संभव मेडिकल मदद दी जा रही है. हमारे बहादुर जवानों के प्रति गहरी श्रद्धा व्यक्त करने के लिए शब्द कम पड़ रहे हैं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं.”
January 22, 202615:23 IST
LIVE DODA ARMY ACCIDENT: 'बहादुर सैनिकों की बेहतरीन सेवा और सर्वोच्च बलिदान को हमेशा याद रखेंगे'
उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने हादसे पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, “डोडा में एक दुखद सड़क हादसे में हमारे 10 बहादुर भारतीय सेना के जवानों की जान जाने से बहुत दुख हुआ. हम अपने बहादुर सैनिकों की बेहतरीन सेवा और सर्वोच्च बलिदान को हमेशा याद रखेंगे. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं.”
January 22, 202615:21 IST
LIVE DODA ARMY ACCIDENT: सीएम उमर अब्दुल्ला ने घटना पर जताया दुख
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने घटना पर दुख जताया है. जम्मू-कश्मीर सीएमओ की तरफ से ‘एक्स’ पर जारी बयान में कहा गया है, “मुख्यमंत्री ने भद्रवाह-चंबा रोड पर खन्नीटॉप में सेना के वाहन से हुए दुखद हादसे पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने जान गंवाने वाले सैनिकों के परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की, साथ ही त्वरित बचाव और राहत कार्यों की सराहना की.
Location :
Doda,Jammu and Kashmir
First Published :
January 22, 2026, 15:03 IST

2 hours ago
