Ladakh Violence: कांग्रेस के पार्षद ने युवाओं को उकसाया- BJP; अबतक 48 गिरफ्तार

3 weeks ago

Last Updated:September 25, 2025, 13:49 IST

 कांग्रेस के पार्षद ने युवाओं को उकसाया- BJP; अबतक 48 गिरफ्तारभाजपा ने कांग्रेस नेता पर हिंसा के लिए युवाओं को भड़काने का आरोप लगाया है.

Ladakh Violence: लद्दाख में राज्य का दर्जा और छठी अनुसूची की मांग को लेकर भड़की हिंसा ने राजनीतिक रंग ले लिया है. बीजेपी ने कांग्रेस पर हिंसा भड़काने का गंभीर आरोप लगाते हुए उसके पार्षद फुंटसोग स्टैंजिन त्सेपाग के वीडियो और तस्वीरें जारी की हैं, जिनमें उन्हें हिंसक भीड़ को उकसाते दिखाया गया है. इस हिंसा में चार लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 90 से अधिक घायल हुए हैं. सोनम वांगचुक ने 15 दिनों का अनशन समाप्त कर दिया, लेकिन गृह मंत्रालय ने उन्हें ही भीड़ को उसकाने का जिम्मेदार ठहराया है.

बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने एक्स पर वीडियो शेयर कर कहा कि ऊपरी लेह वार्ड के कांग्रेस पार्षद त्सेपाग को हालिया दंगों के दौरान भीड़ को उकसाते देखा गया. कांग्रेस ने जानबूझकर हिंसा को हवा दी, जो लद्दाख की शांति के लिए खतरा है. लद्दाख क्षेत्र के लेह और कारगिल में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच झड़पें हुईं. इसके बाद लेह जिले में कर्फ्यू लगा दिया गया. आईटीबीपी, सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस को तैनात किया गया है. अभी स्थिति नियंत्रण में है.

पुलिस ने अब तक 48 लोगों को हिरासत में लिया है और एक एफआईआर दर्ज की है. कारगिल के जिला मजिस्ट्रेट ने बीएनएस की धारा 163 के तहत सख्त प्रतिबंध लगाए हैं, जिसमें जुलूस, रैलियां और अवैध सभाओं पर पूर्ण पाबंदी है. जिला प्रशासन ने कहा कि यह कदम कानून-व्यवस्था बहाल करने के लिए जरूरी है.

सुरक्षाबलों को पूर्ण सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि किसी भी प्रदर्शन को नियंत्रित किया जा सके. पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक ने लेह में प्रेस कॉन्फ्रेंस में अनशन समाप्त करने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि हिंसा के बाद अनशन जारी रखना उचित नहीं. लेकिन हमारी मांगें जिंदा हैं.

वांगचुक ने बीजेपी के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि कांग्रेस का लद्दाख के युवाओं पर इतना प्रभाव नहीं कि वह 5,000 युवाओं को सड़कों पर उतार सके. पार्षद गुस्से में बयान दे रहे थे क्योंकि उनके गांव के दो लोग अस्पताल में भर्ती थे, लेकिन कांग्रेस का यहां कोई प्रभाव नहीं है. वांगचुक का अनशन लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा और संवैधानिक सुरक्षा प्रदान करने की मांग पर था. दूसरी ओर, गृह मंत्रालय ने वांगचुक को ही हिंसा का सूत्रधार बताया है. मंत्रालय के बयान में कहा गया कि वांगचुक ने भड़काऊ भाषणों से भीड़ को उकसाया. उन्होंने नेपाल के जेन जेड प्रदर्शनों और अरब स्प्रिंग जैसी क्रांति का जिक्र कर लोगों को गुमराह किया. मंत्रालय ने कहा कि कई नेताओं ने अनशन समाप्त करने की अपील की थी, लेकिन वांगचुक ने इसे जारी रखा.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

September 25, 2025, 13:49 IST

homenation

Ladakh Violence: कांग्रेस के पार्षद ने युवाओं को उकसाया- BJP; अबतक 48 गिरफ्तार

Read Full Article at Source