Last Updated:January 18, 2026, 18:03 IST
Kishtwar Terrorist Encounter: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. यह मुठभेड़ किश्तवाड़ के सिंहपोरा इलाके में हुई, जहां पुलिस और सेना के जवान संयुक्त रूप से अभियान चला रहे हैं.
किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर (फाइल फोटो)Kishtwar Terrorist Encounter LIVE Update: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के सिंहपोरा इलाके में रविवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जोरदार मुठभेड़ हो गई. पुलिस और सेना के सूत्रों के मुताबिक, इलाके में कम से कम तीन आतंकियों के फंसे होने की आशंका है. मुठभेड़ के दौरान लगातार गोलीबारी हो रही है और सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया है. इस ऑपरेशन का नेतृत्व 17 राष्ट्रीय राइफल्स (RR) कर रही है, जबकि 11 RR और 2 पैरा स्पेशल फोर्सेज भी इसमें शामिल हैं. अतिरिक्त बलों को भी मौके पर भेजा गया है और स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है.
मुठभेड़ का अपडेट
किश्तवात के छात्रू इलाके में मुठभेड़ के बाद सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. छात्रू क्षेत्र में मुठभेड़ की खबर के बाद किश्तवाड़ जिले में सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. सुरक्षा के मद्देनज़र जिले भर में कई नाके लगाए गए हैं. गाड़ियों की सघन जांच की जा रही है ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके.
सुरक्षा बलों ने सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गश्त बढ़ा दी है. प्रमुख रास्तों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है.
दरअसल सुरक्षा एजेंसियों को खुफिया जानकारी मिली थी कि किश्तवाड़ के घने जंगलों में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं. इसके आधार पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था. सूत्रों के अनुसार, ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. इलाके की दुर्गम भौगोलिक स्थिति और घने जंगल के कारण ऑपरेशन में चुनौती बढ़ गई है. सुरक्षा बलों ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया है और आतंकियों को बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं छोड़ा है.
पुलिस और सेना के जवान सतर्कता के साथ आगे बढ़ रहे हैं. मुठभेड़ के दौरान भारी गोलीबारी की आवाजें दूर तक सुनाई दे रही हैं. आतंकियों के पास AK-47 राइफल्स, ग्रेनेड और अन्य हथियार होने की आशंका जताई जा रही है. सुरक्षा बलों ने ड्रोन और हेलीकॉप्टर की मदद से इलाके की निगरानी बढ़ा दी है. सुरक्षा बलों ने आसपास के गांवों में अलर्ट जारी कर दिया है और लोगों से घरों में रहने की अपील की है. किश्तवाड़ जिला प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.
About the Author
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें
Location :
Kishtwar,Jammu and Kashmir
First Published :
January 18, 2026, 13:21 IST

1 hour ago
