IRCTC: केवल 1000 रुपये रोज में जगन्‍नाथ, गंगासागर से लेकर अयोध्‍या के दर्शन

3 weeks ago

Last Updated:September 25, 2025, 08:32 IST

IRCTC Bharat Gaurav Train- फेस्टिवल सीजन में अगर आप धार्मिक स्‍थानों के दर्शन करना चाह रहे हैं तो आपके लिए आईआरसीटीसी खास पैकेज लेकर आया है, जो पुरी-जगन्नाथ, गंगासागर, अयोध्या धाम के अलावा कई अन्‍य धार्मिक स्‍थल शामिल हैं.

 केवल 1000 रुपये रोज में जगन्‍नाथ, गंगासागर से लेकर अयोध्‍या के दर्शनभारत गौरव टूरिस्‍ट ट्रेन से होगी यात्रा.

नई दिल्‍ली. आईआरसीटीसी फेस्टिवल सीजन में धार्मिक प्रवृत्ति के लोगों के लिए खास तोहफा दे रहा है. ‘पुरी-जगन्नाथ, गंगासागर अयोध्या धाम’ पैकेज लांच किया है, जो 10 दिन का होगा. इस शानदार यात्रा की शुरुआत 5 नवंबर को दिल्ली-सफदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरू होगी. यह यात्रा भारत गौरव विशेष पर्यटक ट्रेन के माध्यम से लोगों को कराई जाएगी. यात्रा में पुरी-जगन्नाथ, गंगासागर, अयोध्या धाम के अलावा कई अन्‍य धार्मिक स्‍थल शामिल हैं.

आईआरसीटीसी के अनुसार इस पैकेज में महाबोधि मंदिर और विष्णुपद मंदिर, पुरी में श्री जगन्नाथ मंदिर और सूर्य मंदिर (कोणार्क), कोलकाता में गंगासागर और कालीघाट काली मंदिर, जसीडीह में बैद्यनाथ धाम, वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर, अयोध्या धाम में श्री राम जन्मभूमि मंदिर प्रमुख रूप से शामिल है.

यहां से चढ़ और उतर सकते हैं

यात्रियों की सुविधााओं को ध्‍यान में रखते हुए कई स्‍थान से श्रद्धालुओं के चढ़ने और उतरने की सुविधा होगी. जिसमें दिल्ली-सफदरजंग – मथुरा जंक्शन – आगरा कैंट – ग्वालियर – वीरांगना लक्ष्मीबाई –कानपुर – लखनऊ – अयोध्या कैंट शामिल हैं. पूरी यात्रा 9 रात और 10 दिन की होगी. ट्रेन 5 नवंबर को चलेगी और वापसी 14 नवम्बर को वापस दिल्‍ली पहुंचेगी.

किराए पर एक नजर

इस ट्रेन में सभी वर्ग के लोग सफर कर सकते हैं. इसी वजह से एसी से लेकर स्‍लीपर क्‍लास के तक कोच लगे हैं. स्लीपर (किफायती वर्ग) का किराया 20320 रुपये (640 सीटें) 3एसी (स्टैंडर्ड वर्ग) का किराया 30785 रुपये (70 सीटें) 2 एसी (कंफर्ट वर्ग) का किराया 38240रुपये (50 सीटें) हैं.

पैकेज में ये शामिल

कन्फर्म ट्रेन टिकट और ब्रेकफास्‍ट, लंच और डिनर दिया जाएगा. डबल व ट्रिपल शेयरिंग पर आरामदायक आवास उपलब्‍ध कराया जाएगा. लोकल घूमने के लिए बस सुविधा होगी. साथ ही ट्रेन में एस्कॉर्ट, हाउस कीपिंग, सुरक्षा और पैरामेडिकल सपोर्ट दिया जाएगा. ट्रेन से सुरक्षित, आरामदायक और आध्यात्मिक यात्रा होगी. आईआरसीटीसी ने फेस्टिवल सीजन के आसपास सभी वर्गों को ध्‍यान में रखते हुए पैकेज तैयार किया गया है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

September 25, 2025, 08:32 IST

homebusiness

IRCTC: केवल 1000 रुपये रोज में जगन्‍नाथ, गंगासागर से लेकर अयोध्‍या के दर्शन

Read Full Article at Source