आज 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आएगा. मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमानों के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश जैसे उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में भारी बर्फबारी जारी रह सकती है, तो वहीं दिल्ली, यूपी, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं. कुछ इलाकों में ओले भी गिरने का अलर्ट जारी किया गया है. IMD ने खासतौर से दिल्ली, यूपी और हरियाणा के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के मुताबिक, ताज़ा पश्चिमी विक्षोभ के चलते 26 और 27 जनवरी को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बर्फबारी देखने को मिल सकती है. इन इलाकों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ झोंकेदार हवाएं चलने का भी अनुमान है, जो कुछ स्थानों पर 70 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं. 27 जनवरी को भी जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश और भारी बर्फबारी की भी आशंका जताई गई है.
मैदानों में होगी बारिश
उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में भी मौसम करवट लेगा. 27 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज़ हवाएं चलने की संभावना है. इन क्षेत्रों में हवाओं की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है, जबकि झोंकों की रफ्तार 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. दिल्ली में 26 जनवरी की दोपहर से पहले कुछ इलाकों में हल्की बारिश का अनुमान जताया गया है.
पहाड़ी और मैदानी दोनों क्षेत्रों में ओलावृष्टि की चेतावनी भी दी गई है. 26 और 27 जनवरी को जम्मू-कश्मीर में, 27 जनवरी को हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में तथा 27 और 28 जनवरी को उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि हो सकती है. इसके अलावा 28 जनवरी को बिहार में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश और तेज़ हवाएं चलने की संभावना है, जबकि केरल और माहे में 25 और 26 जनवरी को बिजली गिरने के आसार हैं.
कोहरा, शीतलहर और ठंड का असर
मौसम विभाग ने घने कोहरे को लेकर भी अलर्ट जारी किया है. हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 26 जनवरी तक, उत्तर प्रदेश और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल व सिक्किम में 27 जनवरी तक सुबह और रात के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. इससे दृश्यता प्रभावित हो सकती है, जिसका असर सड़क, रेल और हवाई यातायात पर पड़ सकता है.
ठंड को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है. 26 जनवरी को पूर्वी राजस्थान में शीतलहर से लेकर गंभीर शीतलहर की स्थिति बन सकती है. हिमाचल प्रदेश और पश्चिमी राजस्थान में भी ठंड का असर रहेगा. पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 26 जनवरी के साथ-साथ 28 से 30 जनवरी के बीच फिर से शीतलहर चलने की संभावना है. 27 जनवरी को हिमाचल प्रदेश और पंजाब के कुछ इलाकों में ‘कोल्ड डे’ की स्थिति बन सकती है.
कैसा रहेगा तापमान?
न्यूनतम तापमान की बात करें तो उत्तर-पश्चिम भारत में अगले 24 घंटे तक इसमें खास बदलाव नहीं होगा, लेकिन इसके बाद 2 दिनों में 4 से 6 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी और फिर अगले कुछ दिनों में 3 से 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है. मध्य भारत में भी अगले 24 घंटे में तापमान स्थिर रहेगा, जबकि बाद में हल्की बढ़ोतरी और फिर गिरावट की संभावना है. महाराष्ट्र और गुजरात में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.
पश्चिमी विक्षोभ का असर
मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश और आसपास के इलाकों में ऊपरी हवा में बना साइक्लोनिक सर्कुलेशन और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय बना हुआ है. इसके साथ ही 26 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा, जबकि 30 जनवरी की रात से एक और ताज़ा पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है. यही कारण है कि पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश का सिलसिला बना रह सकता है.
गणतंत्र दिवस पर अलर्ट रहने की सलाह
कुल मिलाकर, 26 जनवरी को देश के कई हिस्सों में मौसम चुनौतीपूर्ण रहने वाला है. मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने, अनावश्यक यात्रा से बचने और स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने की सलाह दी है. गणतंत्र दिवस समारोहों के दौरान खासतौर पर उत्तर भारत और पहाड़ी राज्यों में मौसम को लेकर अतिरिक्त सतर्कता की जरूरत होगी.

2 hours ago
