IFFI 2025:ओपनिंग सेरेमनी में दिखा अलग-अलग राज्यों का परेड, इंडस्ट्री में 50 साल पूरे करने पर तेलुगु एक्टर नंदमुरी बालकृष्ण सम्मानित

2 hours ago
EntertainmentBollywoodThe Opening Ceremony Featured A Parade Of States, And Telugu Actor Nandamuri Was Honored For Completing 50 Years In The Film Industry.

गोवा के पणजी में 56 वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया का आगाज हो चुका है। पहली बार IFFI का उद्घाटन एक भव्य उद्घाटन परेड के साथ किया गया। ओपनिंग सेरेमनी में गोवा के राज्यपाल पी अशोक गजपति राजू, मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, राज्य मंत्री सूचना व प्रसारण मंत्रालय डॉ. एल मुरुगन मौजूद रहे। इसके अलावा देश-विदेश की कई नामी हस्तियां शामिल हुईं।

कार्यक्रम की शुरुआत सीएम ने तुलसी के पौधे में पानी देकर किया। इस खास मौके पर सीएम प्रमोद सावंत ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सिनेमा अंतरराष्ट्रीय ऊंचाइयों पर पहुंच रहा है।

वहीं, इफ्फी के ओपनिंग सेरेमनी में शामिल तेलुगु एक्टर नंदमुरी बालकृष्ण को फिल्म जगत में 50 साल पूरे करने के लिए सम्मानित किया गया। सीएम प्रमोद सावंत ने एक्टर को शॉल ओढ़ा सम्मानित किया।

दूसरी तरफ पहली बार ओपनिंग सेरेमनी में शामिल किए गए परेड में आंध्र प्रदेश, हरियाणा और गोवा की झांकियां देखने को मिली। इस परेड में देश के अलग-अलग हिस्सों के लोक कलाकारों ने हिस्सा लिया। साथ ही, फिल्म स्टूडियो द्वारा प्रदर्शन और नेशनल फिल्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (NFDC) द्वारा 50 सालों की स्पेशल ट्रिब्यूट शामिल था।

बता दें कि IFFI की ग्रैंड ओपनिंग से पहले बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर, डायरेक्टर शेखर कपूर, तेलुगु एक्टर नंदमुरी बालकृष्ण ने फेस्टिवल में वेव्स फिल्म बाजार का उद्घाटन किया था।

इफ्फी 2025 में अनुपम खेर की 4 फिल्में प्रदर्शित होंगी, जिसे लेकर उन्होंने खुशी जताई है। एक्टर की जिन फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी, उनमें 'तन्वी द ग्रेट', 'द बंगाल फाइल्स', 1942 ए लव स्टोरी और 'कैलरी' शामिल हैं।

'कैलरी' एक कैनेडियन फिल्म है, जिसे इंडो-कैनेडियन फिल्ममेकर ईशा मरजारा ने लिखा और डायरेक्ट किया है, इसके साथ ही अनुपम की एक मास्टर क्लास भी यहां आयोजित की जाएगी।

नौ दिनों तक चलने वाली इस फेस्टिवल में फिल्म स्क्रीनिंग, सांस्कृतिक कार्यक्रम और इंडस्ट्री से जुड़े इवेंट्स होंगे। 80 से अधिक देशों की लगभग 200 फिल्में फेस्टिवल में दिखाई जाएंगी।

Read Full Article at Source