Delhi Red Fort Car Blast: देश की राजधानी दिल्ली धमाके से दहल उठी है. दिल्ली में सोमवार की शाम लाल किला के पास बड़ा धमाका हुआ. लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर एक के पास एक आई10 कार में जबरदस्त विस्फोट हुआ. इस विस्फोट में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और 20 घायल हो गए. प्रथमदृष्टया इसे आतंकी हमला माना जा रहा है. हालांकि, इसका पैटर्न बहुत अलग है. दिल्ली में जिस कार में धमाका हुआ, उसका पुलवामा कनेक्शन भी सामने आया है. धमाके में इस्तेमाल की गई कार, कई बार खरीदी और बेची गई है. यह हरियाणा नंबर की कार थी. फिलहाल, सीसीटीवी में कई खुलासे हो रहे हैं. कार चाल की तस्वीर भी सामने आई है. आज इसे लेकर अमित शाह ने अहम बैठक बुलाई है. चलिए जानते हैं दिल्ली में आतंकी हमले से जुड़े 10 लेटेस्ट अपडेट्स.
1. दिल्ली में लाल किले के पास क्या हुआ?
दिल्ली में लाल किला के पास सोमवार की शाम को एक कार में विस्फोट हुआ. यह विस्फोट इतना भयंकर था कि हर ओर चीख-पुकार मच गई. भीड़भाड़ वाले इलाके में व्यस्त समय में हुए विस्फोट के कारण आसपास मौजूद कई वाहन जलकर खाक हो गए, जबकि कई गाड़ियों की खिड़कियों के शीशे टूट गए. विस्फोट में घायल लोगों को लोक नायक जय प्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल ले जाया गया.
2. क्या यह आतंकी हमला है?
दिल्ली लाल किला कार ब्लास्ट को आधिकारिक तौर पर अभी आतंकी हमला नहीं बताया गया है. हालांकि, यह आतंकी हमला ही लग रहा है. जिस कार में विस्फोट हुआ, उसमें तीन लोग सवार थे और इस बात की जांच की जा रही है कि क्या यह आत्मघाती हमला था. बताया गया कि विस्फोट एक चलती हुंडई आई20 कार में हुआ, जिसमें तीन लोग सवार थे. पुलिस को घायलों के शरीर में कोई छर्रा या ‘पंचर’ नहीं मिला है, जो बम विस्फोट में असामान्य है.
3. चश्मदीद ने क्या बताया
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धमाका इतना ज़ोरदार था कि कई मिनट तक उन्हें कुछ भी साफ़ सुनाई नहीं दे रहा था. उन्होंने बताया कि तेज़ धमाके की आवाज़ आईटीओ तक, लगभग दो किलोमीटर तक, एक बड़े इलाके में सुनाई दी. इससे कई मीटर दूर खड़ी गाड़ियों के शीशे और लाल किला मेट्रो स्टेशन के शीशे टूट गए.
4. दिल्ली आतंकी हमले का पुलवामा कनेक्शन
दिल्ली पुलिस ने देर शाम कार मालिक मोहम्मद सलमान को हिरासत में लिया और उससे वाहन के बारे में पूछताछ की. उन्होंने बताया कि उसने डेढ़ साल पहले ओखला में देवेंद्र नामक एक व्यक्ति को यह वाहन बेच दिया था. बाद में वाहन को अंबाला में किसी को बेच दिया गया और फिर इसे पुलवामा में तारिक नामक व्यक्ति को बेच दिया गया. पुलिस उन लोगों का पता लगा रही है.
5. कहां-कहां हाई अलर्ट
दिल्ली में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. साथ ही वाहनों की जांच भी तेज़ कर दी गई है. विस्फोट के बाद जलती कारों से आग की लपटें उठने से इलाके में दहशत फैल गई. दिल्ली के अलावा, गुजरात, उत्तर प्रदेश, हरियाणा समेत देश के कई राज्यों ने हाई अलर्ट घोषित कर दिया है.
6. कई वीडियो में खौफनाक मंजर
चांदनी चौक व्यापारी संघ की ओर से साझा किए गए वीडियो में विस्फोट का भयावह मंजर देखा जा सकता है. इस वीडियो में एक क्षत-विक्षत शव एक वाहन पर पड़ा हुआ दिखाई दे रहा है. वहीं, एक अन्य वीडियो में सड़क पर एक शव पड़ा हुआ नजर आ रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विस्फोट स्थल के आसपास शवों के अंग बिखरे हुए दिखाई दे रहे थे.
7. अमित शाह ने किया दौरा
गृह मंत्री अमित शाह ने घटनास्थल का दौरा किया और दिल्ली पुलिस आयुक्त से स्थिति की जानकारी ली. इतना ही नहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने लोक नायक अस्पताल का दौरा कर घायलों की स्थिति जानी और पुलिस अधिकारियों से समीक्षा की. गृह मंत्री शाह ने दिल्ली पुलिस प्रमुख और खुफिया ब्यूरो (आईबी) के निदेशक से बात करके स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने एनएसजी, एनआईए और फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला के प्रमुखों को निर्देश दिया कि वे विस्फोट स्थल पर विशेषज्ञ दल भेजकर जांच में मदद करें और साक्ष्य जुटाएं.
8. पीएम मोदी ने लिया जायजा
वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी स्थिति का जायजा लिया और गृह मंत्री अमित शाह से बात की. उन्होंने विस्फोट में लोगों की मौत पर शोक भी जताया. फिलहाल किसी भी संगठन ने इस विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि उस मार्ग का पता लगाया जा सके, जहां से कार विस्फोट से पहले गुजरी थी। वह स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है और प्रत्यक्षदर्शियों से घटना से पहले किसी भी संदिग्ध गतिविधि के बारे में जानकारी साझा करने के लिए कह रही है.
9. कितने लोगों की मौत?
दिल्ली लाल किला ब्लास्ट केस में अब तक 8 लोगों की आधिकारिक तौर पर मौत हो चुकी है. 20 से अधिक लोग घायल है, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है.
10. आज क्या होगा?
दिल्ली आतंकी हमले पर केंद्रीय गृह मंत्रालय में आज यानी मंगलवार सुबह 9:30 बजे एक बड़ी बैठक होगी. यह बैठक दिल्ली ब्लास्ट को लेकर ही होगी. गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुखों के साथ बैठक होगी.
11. ब्लास्ट का फरीदाबाद कनेक्शन
यह विस्फोट फरीदाबाद के पास एक कश्मीरी डॉक्टर के किराये के मकान से लगभग 360 किलोग्राम संदिग्ध अमोनियम नाइट्रेट और हथियारों एवं गोलाबारूद का जखीरा बरामद होने के कुछ घंटों बाद हुआ. हरियाणा पुलिस ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर फरीदाबाद के धौज इलाके से डॉ. मुजम्मिल गनई को गिरफ्तार किया और उसके किराये के मकान से विस्फोटक सामग्री, हथियार और टाइमर बरामद किए.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

2 hours ago
