Happy Chhath Puja 2025 Wishes Images, Status: छठ महापर्व पर इन कोट्स और फोटोज संग अपनों को भेजें शानदार बधाईयां

5 hours ago

नई दिल्‍ली (इंटरनेट डेस्‍क)। Happy Chhath Puja 2025 Wishes, Images, messages, Status, Quotes, SMS, greetings: छठ का पर्व यानि सूर्य छष्ठी पर छठी मईया की पूजा और उपासना का फेस्टिवल है, जो खास तौर पर पूर्वांचल समेत देश के तमाम राज्‍यों और विदेशों में भी पूरे पारम्‍परिक विधि विधान और उत्‍साह के साथ मनाया जाता है। दिवाली के बाद 4 दिनों तक चलने वाला छठ पर्व इस बरस 25 से 28 अक्‍टूबर के बीच बनाया जा रहा है। षष्ठी तिथि 27 अक्‍टूबर को मुख्‍य पूजा के रूप में अस्‍ताचल सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। इसके बाद 28 अक्‍टूबर यानि सप्तमी तिथि को छठ व्रत का पारण किया जाएगा। छठ वास्‍तव में परम्‍परा निभाने का पर्व है। तभी तो सब लोग कोशिश करते हैं कि पूरे परिवार के मिलकर साथ छठ पूजा करें। इसलिए दूर रहने वाले परिवार के ज्‍यादातर सदस्‍य घर आकर पूजा में शामिल होते हैं और सभी को छठ पर्व की शुभकामना देते हैं। तो इस बरस भी छठी मईया हमारे घर और जीवन को खुशहाली से भर दें, इन्‍हीं कामनाओं के साथ अपनों को भेजें छठ पर्व के शुभकामना संदेश और पिक्‍स।

Happy Chhath Puja 2025 Wishes, Images, messages, Status, Quotes, SMS, greetings, Shayari, Songs: यहां से चुनें छठ पर्व के खूबसूरत मैसेज, फोटोज, कोट्स, सॉन्‍ग और अपनों के साथ करें शेयर...

1: आया है भगवान सूर्य का रथ
आज है मनभावन सुनहरी छठ,
मिले आपको सुख संपति अपार
छठ की शुभकामनाएं करें स्वीकार...

Happy Chhath Puja 2025 Wishes Images, Status

2: गेहूं का ठेकुआ, चावल के लड्डू
खीर,अन्नानास, नीम्बू और कद्दू,
छठी मईया करें हर मुराद पूरी
हम बाटें घर-घर लड्डू,
जय छठी मईया, शुभ छठ पूजा...
Happy Chhath Puja 2025

3: खुशियों का त्योहार आया है
सूर्य देव से सब जगमगाया है,
खेत खलिहान धन धान्‍य
यूं ही बनी रहे हमारी शान...
हैप्‍पी छठ पूजा 2025

4: आपकी आँखों में सजे हैं जो भी सपने
और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाए,
यह छठ पूजा उन्हें सच कर जाए
आपके लिए यही है मेरी शुभकामनाएं

Happy Chhath Puja 2025 Wishes Images, Status

5: सदा दूर रहो गम की परछाई से
सामना न हो कभी तन्हाई से,
हर ख्वाब आपका हो पूरा
रह ना जाए कोई अरमान अधूरा
छठ पूजा की ढेर सारी शुभकामनाएं

6: सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार
आने वाला हर दिन लाए खुशियां अपार,
इस उम्मीद के साथ आओ भूल के सारे गम
छठ पूजा 2020 का हमसब करें वेलकम...
Happy Chhath 2025

7: मंदिर की घंटी आरती की थाली
नदी के किनारे सूरज की लाली,
जिंदगी में आए खुशियों की बहार,
आपके लिए शुभ हो छठ का त्योहार...
छठ पूजा की हार्दिक बधाई

8: छठ मैया की कृपा बरसे
उनके दर्शन को हम सब तरसें,
आशीर्वाद लिए बिना जाएंगे ना दर से
अब तो दर्शन दो मां, मेरी हैं आंखें तरसें
छठ पर्व की शुभकामनाएं...

9: Remove all negativities and
embrace only goodness
May this Chhath Puja bring you
happiness in abundance...
Happy Chhath Pooja 2025

10: Chhath Puja ka paavan din hai aaya
Surya devt aur Chhath Mata ki puja ka diwas laya….
is khaas din ki Dher saari shubh kamnayein...
Happy Chhath Puja 2025

Read Full Article at Source