CBSE Board Exam: 10वीं की परीक्षा अब दो बार, जानें सीबीएसई ने क्या-क्या बदला?

3 weeks ago

Last Updated:September 25, 2025, 15:08 IST

CBSE Board Exam Date: सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं 12वीं परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है. इसके साथ ही परीक्षा के कुछ नियमों में बदलाव भी किए हैं. आइए जानते हैं कि इस साल सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में क्‍या-क्‍या बदलने जा रहा है?

 10वीं की परीक्षा अब दो बार, जानें सीबीएसई ने क्या-क्या बदला?CBSE Exam Results, CBSE Board Exams Date Sheet 2026: सीबीएसई ने बदले कई नियम.

CBSE Board Exam Date: सीबीएसई स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है.सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE)ने 2025 की बोर्ड परीक्षाओं की डेट्स और नए नियम जारी कर दिए हैं. खासकर 10वीं के स्टूडेंट्स के लिए इस बार कुछ बड़े बदलाव हुए हैं. अब 10वीं की परीक्षा दो बार होगी,जबकि 12वीं की परीक्षा 17 फरवरी 2025 से शुरू होगी. तो आइए समझते हैं कि इस बार क्या-क्या नया है और 10वीं की परीक्षा दो बार होने से स्टूडेंट्स को क्या फायदा होगा?

CBSE Board Exam 2026 New Rule: इस बार बोर्ड परीक्षा में क्या-क्या नया है?

सीबीएसई ने इस बार अपनी पुरानी रणनीति को बदल दिया है. स्टूडेंट्स की परफॉर्मेंस और मेंटल प्रेशर को ध्यान में रखते हुए 10वीं और 12वीं दोनों के लिए नया प्लान बनाया है.

CBSE Class 10th Board 2026 Exams: 10वीं की परीक्षा अब दो बार

इस बार सीबीएसई 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं दो चरणों में होगी.यह ठीक वैसे ही जैसे जेईई मेन की परीक्षाएं हुईं थीं.पहली परीक्षा फरवरी 2026 में होगी जिसे देना सभी के लिए अनिवार्य है.दूसरी परीक्षा मई 2026 में होगी जो ऑप्शनल होगी. इसका मतलब है कि अगर आप पहली बार में अच्छा स्कोर नहीं कर पाए तो दूसरा चांस मिलेगा. आपका बेस्ट स्कोर ही फाइनल रिजल्ट में काउंट होगा.

CBSE Board 12th Class 2026 Exams:12वीं की परीक्षा एक बार

सीबीएसई 12वीं के स्‍टूडेंटस के लिए अभी भी पुराना नियम है.12वीं की परीक्षाएं सिर्फ एक बार होंगी जो 17 फरवरी 2026 से शुरू होगी. इसमें दोबारा कोई चांस नहीं मिलेगा तो 12वीं स्टूडेंट्स को एक ही बार में परीक्षा देनी होगी.

CBSE Board Result 2026:रिजल्ट कब आएगा?

10वीं का पहला रिजल्ट अप्रैल 2025 में और दूसरा जून 2025 में आएगा. 12वीं का रिजल्ट भी मई-जून में आने की उम्मीद है. ये टाइमिंग स्टूडेंट्स को अगली कक्षा या कॉलेज एडमिशन के लिए प्लान करने में मदद करेगी.सबसे अहम बात यह है कि पहली और दूसरी परीक्षा के बीच सब्जेक्ट बदलने की इजाजत नहीं होगी. दोनों बार पूरा सिलेबस कवर करना होगा.कोई टर्म-वाइज पेपर नहीं होगा.

रीपिट और इम्प्रूवमेंट का ऑप्शन

अगर आप पहली परीक्षा में 3 या ज्यादा सब्जेक्ट्स में फेल हो जाते हैं या अनुपस्थित पाए जाते हैं तो Essential Repeat कैटेगरी में चले जाएंगे. ऐसे में मई वाली परीक्षा नहीं दे पाएंगे और अगले साल तक इंतजार करना पड़ेगा, लेकिन अगर 2-3 सब्जेक्ट्स में स्कोर बेहतर करना है तो मई में ट्राई कर सकते हैं.सीबीएसई के कंट्रोलर संयम भारद्वाज की ओर से कहा गया है कि पहला चांस फरवरी में जरूरी है,दूसरा मई में वैकल्पिक है.स्टूडेंट्स को विज्ञान, मैथ्स, सोशल साइंस और लैंग्वेज में से 3 सब्जेक्ट्स में इम्प्रूवमेंट का मौका मिलेगा.

10वीं की दो बार परीक्षा से स्टूडेंट्स को क्या फायदा?

अब सवाल ये है कि दो बार परीक्षा से स्टूडेंट्स को क्‍या फायदा मिलेगा?.मान लीजिए आपने पहली बार 10वीं की परीक्षा दी और आपकी परफॉर्मेंस अच्छी नहीं रही तो मई में दोबारा ट्राई कर सकते हैं. इससे स्टूडेंट्स पर बोझ कम होगा क्योंकि एक बार की गलती पूरी जिंदगी का फैसला नहीं बनेगी.इसके अलावा दोनों बार का बेस्ट रिजल्ट काउंट होगा यानी अगर फरवरी में 80% आए और मई में 90% तो 90% ही आपके फाइनल मार्क्स काउंट होंगे.ये कॉन्फिडेंस बूस्ट करेगा.यही नहीं,अगर आप किसी सब्जेक्ट में फेल हो गए या बीमार होने की वजह से एग्जाम नहीं दे पाए, तो मई में सुधार का मौका मिलेगा, लेकिन 3 से ज्यादा सब्जेक्ट्स में फेल होने पर अगले साल तक इंतजार करना पड़ेगा तो पहले चांस को सीरियसली लेना जरूरी है.

12वीं वालों के लिए क्या खास?

12वीं स्टूडेंट्स के लिए अभी तक एक ही चांस है जो 17 फरवरी 2025 से शुरू होगी, लेकिन CBSE का फोकस 10वीं पर ज्यादा है ताकि बेसिक लेवल पर मजबूती आए.12वीं वालों को अभी से मेहनत करनी होगी, क्योंकि दोबारा मौका नहीं मिलेगा.

Dhiraj Raiअसिस्टेंट एडिटर

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य...और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य...

और पढ़ें

First Published :

September 25, 2025, 15:08 IST

homecareer

CBSE Board Exam: 10वीं की परीक्षा अब दो बार, जानें सीबीएसई ने क्या-क्या बदला?

Read Full Article at Source