Bhai Dooj 2025 Wishes, Messages, Photos: प्‍यार भरे मैसेज, पिक्‍स और ग्रीटिंग्‍स के साथ भेजें भाई दूज की शुभकामनाएं

4 hours ago
 प्‍यार भरे मैसेज, पिक्‍स और ग्रीटिंग्‍स के साथ भेजें भाई दूज की शुभकामनाएं Bhai Dooj 2025 Wishes, Photos, Quotes, messages, Status, SMS, Greetings in Hindi: राखी के त्‍योहार की ही तरह पूरे उत्‍तर भारत में भाई दूज का त्‍योहार भाई- बहन के लिए बहुत खास महत्‍व रखता है। यूं तो हिंदी राज्‍यों में होली के अगले दिन भी भाई दूज मनाया जाता है, लेकिन दिवाली के बाद होने वाले भाईदूज का महत्‍व सबसे ज्‍यादा है। इस साल 23 अक्‍टूबर को भाई दूज पर्व बनाया जा रहा है। तो देर न करेंं, अपने भाई-बहन और रिश्‍तेदारों को भेजें भाईदूज की शुभकामनाएं...

नई दिल्‍ली (इंटरनेट डेस्‍क)। Bhai Dooj 2025 Wishes, Photos, Quotes, messages, Status, SMS, Greetings : यूपी, दिल्‍ली समेत कई राज्‍यों में दिवाली के ठीक बाद भाई दूज का त्‍योहार मनाया जाता है। भाई बहन के स्‍नेह के पर्व भाईदूज में बहन अपने भाई के माथे पर तिलक लगाकर मुंह मीठा कराती है। भाई इस मौके पर बहन को कोई गिफ्ट या शगुन देकर उनके स्‍नेह का सम्‍मान करते है, साथ ही ताउम्र उनके विश्‍वास पर कायम रहने का वचन देते हैं। इस बरस दिवाली का भाई दूज पर्व 23 अक्‍टूबर गुरुवार को मनाया जा रहा है। तो सबसे पहले अपनों को भेजें भाई दूज के शुभकामना संदेश और पिक्‍स।

Bhai Dooj Wishes, Photos, Quotes, messages, Status, SMS, Greetings card: यहां से चुनें अपनी पसंद के भाई दूज विश मैसेज, कोट्स व स्‍टेट्स पिक और शेयर करें सभी के साथ...

1: भाई-बहन का यह त्योहार है कुछ ख़ास
बनी रहे हमारे प्यार की ऐसी ही मिठास
हैप्‍पी भाई दूज 2025

2: फूलों का तारों का सबका कहना हैं
एक हजारों में मेरी बहना है
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं...

Bhai Dooj 2025 Wishes, Messages, Photos

3: लाल गुलाबी रंग है, झूम रहा संसार,
सूरज की किरणें, खुशियों की बहार,
चांद की चांदनी, अपनों का प्यार
बधाई हो आपको, भैया दूज का त्योहार!!
हैप्पी भाई दूज 2025

4: भाई तेरे प्यार का बंधन
प्रेम और विश्वास का बंधन
तेरे माथे पर लगाऊं चंदन
हैप्पी भाई दूज 2025

5: भाई दूज का त्योहार है, भईया जल्दी आओ
अपनी प्यारी बहना से टीका करवाओ
भईया दूज की बधाई...

6: कामयाबी हमेशा तुम्‍हारे कदम चूमे
खुशियां तुम्‍हारे चारो ओर रहें
पर भगवान से इस प्रार्थना के लिए
मुझे भी तो कुछ कमीशन दीजिए
भाई दूज की बधाई...

7: भाई दूज के शुभ अवसर पर
आपको ढेर सारी शुभकामनाएं,
आपके जीवन में सुख-शांति और
समृद्धि हमेशा बनी रहे
Happy Bhai Dooj 2025

8: भाई दूज का आया है त्यौहार
बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हज़ार
बना रहे ये बंधन हमेशा
भईया दूज की शुभकामनाएं 2025...

Read Full Article at Source