Aaj Ka Mausam Live: बारिश, आंधी और 50KM की तेज हवाएं... 8 राज्यों का मौसम होगा खराब, IMD की चेतावनी

1 hour ago

Today Weather Live: वसंत पंचमी और गणतंत्र दिवस दोनों बीत चुका है. पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है वहीं मैदानी इलाकों में मौसम बदल रहा है. देश के मौसम में एक बार फिर बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. सर्दी के आखिरी दौर में बारिश, आंधी और तेज हवाएं लोगों की मुश्किलें बढ़ाने वाली हैं. मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगले कुछ घंटों में देश के 8 राज्यों में मौसम अचानक बिगड़ सकता है. कहीं तेज बारिश तो कहीं 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हवाएं चलेंगी. इधर पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी जारी है और मैदानी क्षेत्रों में तापमान में गिरावट के आसार हैं.

मौसम विभाग के अनुसार बारिश के साथ गरज-चमक और आकाशीय बिजली का खतरा भी जताया गया है. कई राज्यों में सुबह और रात के समय ठंड बढ़ेगी. वहीं कुछ जिलों में शीतलहर का असर देखने को मिलेगा. मौसम विभाग ने साफ किया है कि यह बदलाव सिर्फ तापमान तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि तेज हवाओं और भारी बारिश के कारण दैनिक गतिविधियों पर भी असर पड़ेगा.

देश भर के मौसम पर पढ़ें लाइव अपडेट:

HImachal Mausam Live: तीन महीने के बाद ड्राई स्पेल टूटते ही हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी हो रही है. मंगलवार दोपहर से लेकर बुधवार सुबह पांच बजे तक हिमाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश देखने को मिली. वहीं, शिमला, मनाली, नारकंडा, किन्नौर, लाहौल स्पीति समेत तमाम ऊंचाई वाले जिलों में बर्फबारी होती रही. मंडी जिले में पूरी रात मॉनसून की तरह बारिश हुई, जो सुबह पांच बजे बंद हुई. फिलहाल, मनाली, बंजार और कुल्लू उपमंडलों में बुधवार के लिए स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. पढ़ें पूरी खबर…

Uttarakhand Mausam Live: उत्तराखंड में ताजा बर्फबारी के बाद ऊंचाई वाले इलाकों के लिए हिमस्खलन (एवलांच) की चेतावनी जारी की गई है. बदरीनाथ और केदारनाथ समेत कई उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 28 जनवरी शाम 5 बजे तक खतरा बना रहने की आशंका जताई गई है. उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (USDMA) ने सभी जिलों को अलर्ट पर रखते हुए सतर्क रहने और संवेदनशील इलाकों में अनावश्यक आवाजाही से बचने की सलाह दी है.

Aaj Ka Mausam Live: 28 जनवरी की सुबह 6 बजे देश के कई हवाई अड्डों पर विजिबिलिटी बेहद कम दर्ज की गई, खासकर उत्तर और मध्य भारत में घने कोहरे का असर साफ दिखाई दिया. बठिंडा और ग्वालियर में विजिबिलिटी शून्य (0 मीटर) रही, जहां बहुत घना कोहरा दर्ज किया गया. जबकि विजयवाड़ा में 100 मीटर तक विजिबिलिटी के साथ घना कोहरा छाया रहा. गया, हलवाड़ा और अमृतसर में 200 से 500 मीटर के बीच विजिबिलिटी दर्ज की गई. वहीं जयपुर, चंडीगढ़ और कानपुर जैसे शहरों में 600 से 800 मीटर विजिबिलिटी के साथ हल्के कोहरे की स्थिति बनी रही. इससे उड़ान संचालन और यात्रियों की आवाजाही प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है.

8 राज्यों में बारिश और आंधी का अलर्ट

मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटे में जिन राज्यों में मौसम खराब होने की चेतावनी दी है, उनमें उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, उत्तराखंड और सिक्किम शामिल हैं. इन राज्यों में मध्यम से भारी बारिश के साथ आंधी चल सकती है. कई इलाकों में हवा की रफ्तार 40 से 50 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है, जबकि उत्तराखंड में यह 60 किमी प्रति घंटे तक जाने का अनुमान है.

पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है. (फोटो PTI)

कहां-कहां ज्यादा असर पड़ेगा?

उत्तर प्रदेश और बिहार में गरज-चमक के साथ भारी बारिश. उत्तराखंड और सिक्किम में बारिश के साथ ओलावृष्टि की आशंका. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश. महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश. पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी से तापमान में और गिरावट.

उत्तर भारत के 17 जिलों में शीतलहर

उत्तर भारत के कई जिलों में बारिश के बाद ठंड और बढ़ने वाली है. यूपी, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के 17 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है. सुबह और रात के समय ठंडी हवाएं चलेंगी, इससे ठिठुरन बढ़ेगी.

दिल्ली, यूपी और बिहार का हाल

दिल्ली में 28 जनवरी को बारिश हो सकती है साथ ही तापमान में 1 से 2 डिग्री की गिरावट दर्ज की जाएगी. यूपी के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में भारी बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी है. बिहार के कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश के साथ बिजली गिरने का खतरा बना हुआ है.

(फोटो PTI)

पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का असर

उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में ऊंचाई वाले इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही है. इससे पर्यटन प्रभावित हो सकता है. वहीं जम्मू-कश्मीर में भले ही बारिश का अलर्ट नहीं है, लेकिन ठंडी हवाओं से ठंड और तेज होगी.

मौसम के 5 महत्वपूर्ण पॉइंट्स

देश के कई राज्यों में अगले 24 घंटे मौसम के लिहाज से बेहद अहम रहने वाले हैं.

बारिश से तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट संभव है. तेज हवाओं के कारण फसलों को नुकसान हो सकता है. शीतलहर से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां बढ़ सकती हैं. पहाड़ी इलाकों में यात्रा करते समय सतर्कता जरूरी है. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण फरवरी की शुरुआत में भी बारिश के आसार हैं.
Read Full Article at Source