Last Updated:September 20, 2025, 07:54 IST
Sarkari Naukri, Peon Vacancy 2025: इसे बेरोजगारी का स्तर कहें, नौकरियों की कमी, टैलेंट की नजरअंदाजगी या किस्मत.. राजस्थान में चपरासी की भर्ती के लिए 24 लाख से ज्यादा युवाओं ने आवेदन किया है. इनमें बीटेक और पीएचडी वाले भी शामिल हैं.

नई दिल्ली (Sarkari Naukri, Peon Vacancy 2025). राजस्थान में सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए इस साल का सबसे बड़ा अवसर सामने आया है. 8 सालों के लंबे इंतजार के बाद चतुर्थ श्रेणी यानी चपरासी/ग्रुप-डी पदों पर भर्ती निकाली गई है. इस भर्ती ने रिकॉर्ड कायम किया है. आंकड़ों के मुताबिक, 24 लाख 75 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने इन पदों के लिए फॉर्म भरे हैं. इससे युवाओं में सरकारी नौकरी के क्रेज का अंदाजा लगा सकते हैं.
चपरासी भर्ती की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता सिर्फ 10वीं पास रखी गई है. लेकिन परीक्षा देने वालों में उच्च शिक्षा प्राप्त उम्मीदवारों की भारी भीड़ है. कई अभ्यर्थियों के पास ग्रेजुएशन, पोस्ट-ग्रेजुएशन, बीटेक, एमएससी, एमबीए से लेकर पीएचडी तक की है. लगभग 75 से 90% उम्मीदवार ओवरक्वॉलिफाइड हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह है, सरकारी नौकरी की सुरक्षा, नियमित आय और भविष्य में पेंशन जैसी सुविधाएं. परीक्षा केंद्रों पर उमड़ी भीड़ में बेरोजगारी की वास्तविक तस्वीर नजर आ रही है. यह परीक्षा 19 से 21 सितंबर 2025 के बीच होनी है.
Rajasthan Govt Jobs: राजस्थान में सरकारी नौकरी की बहार
चतुर्थ श्रेणी की यह भर्ती राजस्थान हाईकोर्ट, जिला न्यायालयों और अन्य कानूनी संस्थाओं के लिए निकाली गई है. इसके अंतर्गत कुल 53,749 पद भरे जाएंगे. इस भर्ती के तहत चपरासी (Peon), सफाई कर्मचारी (Sweeper), चौकीदार और दफ्तरी जैसे ग्रुप-डी पद शामिल हैं. इन पदों पर भर्ती यानी ग्रुप डी सरकारी नौकरी के लिए 24 लाख से ज्यादा युवाओं ने आवेदन किया है. परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जा रही है. इसके लिए राज्य में 1,286 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा 3 दिनों (19-21 सितंबर) में कई पालियों में आयोजित हो रही है.
सरकारी नौकरी के लिए चपरासी का चयन कैसे होगा?
चयन प्रक्रिया दो चरणों में पूरी होगी:
कुल चयन प्रक्रिया 100 अंकों की है. सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को कम से कम 45% अंक लाना अनिवार्य है, जबकि SC, ST, OBC और अन्य आरक्षित वर्गों को 40% अंक लाने पर भी पात्र माना जाएगा.
चपरासी के लिए योग्यता और आयु सीमा
शैक्षणिक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास होना अनिवार्य.
भाषाई योग्यता: अभ्यर्थी को देवनागरी लिपि में हिंदी लिखने-पढ़ने की क्षमता और राजस्थान की संस्कृति और भाषा का ज्ञान होना चाहिए.
आयु सीमा: न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष (1 जनवरी 2026 तक). आरक्षित वर्गों को राज्य सरकार के नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी.
Rajasthan Peon Salary: चपरासी को कितना वेतन मिलेगा?
चयनित उम्मीदवारों को 2 वर्ष की प्रोबेशन अवधि पर रखा जाएगा. इस दौरान उन्हें 12,400 रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा. प्रोबेशन के बाद उम्मीदवारों को पे-मैट्रिक्स लेवल-1 के तहत नियमित वेतन मिलेगा, जिसकी सीमा 17,700 रुपये से 56,200 रुपये प्रति माह होगी. इसके अलावा DA (महंगाई भत्ता), HRA (मकान किराया भत्ता), मेडिकल भत्ता और अन्य सरकारी लाभ मिलेंगे. भविष्य में पेंशन योजना और जॉब स्टेबिलिटी इस पद को आकर्षक बनाती है.
इतने अभ्यर्थियों ने आवेदन क्यों किया?
इस परीक्षा की सबसे बड़ी खासियत यह रही कि इसमें रिकॉर्ड तोड़ आवेदन हुए हैं. पद छोटा होने पर भी सरकारी नौकरी की स्थिरता के चलते इतने लाख युवाओं ने आवेदन किया है. बेरोजगारी की उच्च दर और निजी क्षेत्र में अस्थिर करियर के चलते भी युवा इस सरकारी नौकरी की तरफ आकर्षित हुए हैं. राजस्थान जैसे राज्यों में सरकारी पदों का सामाजिक दर्जा बहुत ऊंचा है. साथ ही भविष्य में प्रमोशन की संभावनाएं भी रहती हैं. इसी वजह से उच्च शिक्षा प्राप्त उम्मीदवार भी इसके लिए लाइन में लगे हैं.
Having an experience of more than 10 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle (health, beauty, fashion, travel, astrology, numerology), entertainment and career. She has covered...और पढ़ें
Having an experience of more than 10 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle (health, beauty, fashion, travel, astrology, numerology), entertainment and career. She has covered...
और पढ़ें
First Published :
September 20, 2025, 07:54 IST