Last Updated:September 26, 2025, 08:01 IST
CBSE Board Exam 2026: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का टेंटेटिव शेड्यूल जारी कर दिया है. इससे स्पष्ट हो गया है कि सीबीएसई बोर्ड 10वीं परीक्षा साल में 2 बार होगी.

नई दिल्ली (CBSE Board Exam 2026 Date Sheet). सीबीएसई बोर्ड ने अगले साल होने वाली 10वीं, 12वीं परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2026 की टेंटेटिव डेटशीट भी जारी कर दी गई है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अपने नोटिफिकेशन में स्पष्ट लिख दिया है कि डेटशीट में बदलाव संभव है. इसलिए इसे फाइनल डेटशीट न मानें. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2026 डेटशीट (टेंटेटिव) ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर चेक कर सकते हैं.
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2026 को लेकर चल रहा संशय खत्म हो गया है. पिछले कई महीनों से स्टूडेंट्स कंफ्यूजन की स्थिति में थे. उन्हें समझ में नहीं आ रहा था कि परीक्षा साल में 1 बार होगी या 2 बार. सीबीएसई बोर्ड के नोटिफिकेशन से यह बात एकदम क्लियर हो गई है. साल 2026 में सीबीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षा 2 बार होगी और 12वीं की सिर्फ एक बार. अभी सीबीएसई ने 2027 का प्लान नहीं बताया है. सीबीएसई के ऑफिशियल नोटिस के अनुसार, भारत के अलावा 26 अन्य देशों में भी सीबीएसई बोर्ड परीक्षा होगी.
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2026 कब होगी?
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 17 फरवरी 2026 से 15 जुलाई 2026 के बीच संभावित है. इन डेट्स में बदलाव भी संभव है. अगले साल सीबीएसई बोर्ड कुल 204 विषयों की परीक्षा करवाएगा. इस अवधि में सीबीएसई बोर्ड 4 परीक्षाएं आयोजित करवाएगा-
10वीं और 12वीं की मुख्य परीक्षाएं कक्षा 12वीं के स्पोर्ट्स स्टूडेंट्स की परीक्षाएं 10वीं की दूसरी बोर्ड परीक्षा 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा45 लाख स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन
दुनियाभर के 45 लाख स्टूडेंट्स ने सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन किया है. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा सिर्फ भारत में ही आयोजित नहीं की जाती है. दुनिया के कई देशों में सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध स्कूल हैं. उन सभी में इसी ड्यूरेशन पर बोर्ड परीक्षाएं होंगी. सीबीएसई बोर्ड नोटिस के मुताबिक, 2026 में भारत समेत 27 देशों में सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. सभी देशों में पड़ने वाली छुट्टियों और अन्य फैक्टर्स को ध्यान में रखकर फाइनल डेटशीट तैयार की जाएगी.
12 दिनों में चेक हो जाएगी आंसर शीट
सीबीएसई बोर्ड की गाइडलाइंस के अनुसार, हर विषय की आंसर शीट का मूल्यांकन परीक्षा के लगभग 10 दिनों बाद शुरू होगा और 12 दिनों के अंदर पूरा कर लिया जाएगा. उदाहरण के लिए, अगर कक्षा 12वीं की भौतिकी की परीक्षा 20 फरवरी 2026 को निर्धारित है तो मूल्यांकन 3 मार्च 2026 को शुरू होकर 15 मार्च 2026 तक पूरा होने की संभावना है. इससे सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2026 समय पर घोषित कर दिया जाएगा. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2026 से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स cbse.gov.in पर चेक कर सकते हैं.
With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...और पढ़ें
With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...
और पढ़ें
First Published :
September 26, 2025, 08:01 IST