यासीन मलिक के खुलासे पर संग्राम, मुंबई में कबूतरों को दाना डालने में 4 पर केस

3 weeks ago

Live now

Last Updated:September 20, 2025, 10:02 IST

Today LIVE: यासीन मलिक के खुलासे से भारत की राजनीति में आरोप-प्रत्‍यारोप का दौर शुरू हो गया है. बीजेपी और कांग्रेस इसको लेकर एक-दूसरे पर लगातार हमले कर रहे हैं.

यासीन मलिक के खुलासे पर संग्राम, मुंबई में कबूतरों को दाना डालने में 4 पर केस

यासीन मलिक के दावों से खलबली मची हुई है.

Today LIVE: कश्‍मीरी अलगाववादी नेता यासीन मलिक के खुलासे से भारत की सियासत गरमा गई है. बीजेपी और कांग्रेस एक-दूसरे को कठघरे में खड़ा करने का मौका नहीं चूक रही है. भाजपा ने यासीन मलिक के इस दावे को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा कि उसने (मलिक ने) 2006 में तत्कालीन केंद्र सरकार के कहने पर लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद से पाकिस्तान में मुलाकात की थी. भाजपा ने कहा कि इससे राष्ट्रीय सुरक्षा और गुप्त कूटनीति के मामले में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठते हैं. अब कांग्रेस ने पलटवार करते हुए भाजपा पर आरोप लगाया कि उसने दिल्ली हाईकोर्ट में पेश किए गए मलिक के हलफनामे के कुछ हिस्सों को सेलेक्टिव तरीके से लीक किया है, ताकि तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और यूपीए की छवि को धूमिल किया जा सके और उसके खिलाफ लगे वोट चोरी के आरोप से जनता का ध्यान भटकाया जा सके.

उधर, मुंबई पुलिस ने बांद्रा इलाके में कबूतरों को दाना डालने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आरोपियों में तीन पुरुष और एक महिला शामिल हैं. पुरुषों की पहचान मेहताब अहमद शेख, निखिल हरिनाथ सरोज और सलाम दुर्गेश कुमार के रूप में हुई है, जबकि महिला की पहचान फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है. बांद्रा पुलिस ने बताया कि यह घटना बांद्रा तालाब के पास हुई. बीएमसी अधिकारी वहां निरीक्षण के दौरान मौजूद थे, तभी उन्होंने कुछ लोगों को कबूतरों को दाना डालते हुए देखा. अधिकारियों ने उन्हें रोका और बताया कि यह कार्य कोर्ट के आदेश का उल्लंघन है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके बावजूद आरोपियों ने दाना डालना जारी रखा.

100 करोड़ से अधिक के साइबर धोखाधड़ी रैकेट का भंडाफोड़

ऑपरेशन साइबर संग्राम के तहत एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए, राजस्थान के अलवर जिले में पुलिस ने 100 करोड़ रुपए से अधिक की ऑनलाइन धोखाधड़ी के लिए जिम्मेदार एक बड़े साइबर अपराध रैकेट का भंडाफोड़ किया है. साइबर धोखाधड़ी से प्राप्त धन को सफेद करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले सैकड़ों म्यूल बैंक अकाउंट्स बनाने और बेचने में शामिल होने के आरोप में मास्टरमाइंड संजय अरोड़ा समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. अलवर के पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि यह कार्रवाई साइबर अपराध की बढ़ती शिकायतों के बाद शुरू की गई है, जिनमें यौन शोषण, ऑनलाइन मार्केटप्लेस घोटाले और धोखाधड़ी वाले डिजिटल लेनदेन के मामले शामिल हैं.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

September 20, 2025, 10:02 IST

homenation

यासीन मलिक के खुलासे पर संग्राम, मुंबई में कबूतरों को दाना डालने में 4 पर केस

Read Full Article at Source