Last Updated:September 20, 2025, 07:29 IST
Purnia News : पूर्णिया जिले के बैसा प्रखंड के मजगामा गांव में देर रात कुछ असामाजिक तत्वों ने दुर्गा मंदिर में पूजा के लिए रखी गई मां दुर्गा की मूर्ति को तोड़फोड़ कर खंडित कर दी. लोगों को जब यह सूचना मिली, तो इलाके में तनाव फैल गया.घटना के आरोपित सहित कुल 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

पूर्णिया. बैसा प्रखंड के अनगढ थाना के मजगामा गांव मे दुर्गा मंदिर में देर रात कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमा को खंडित कर दिया गया. प्रतिमा खंडित करने वाले आरोपी एक मुस्लिम युवक एहतशाम को पकड़कर लोगों ने जमकर पिटाई कर दी, जिसके बाद पुलिस ने उसे अपने कब्जे में लिया है. हंगामा के दौरान एक युवक ओम प्रकाश सिंह घायल भी हो गया. कुछ लोगों का कहना है कि गोली लगने से घायल हुआ है. हालांकि, प्रशासन इसकी पुष्टि नहीं कर रहा है. फिलहाल घायल ओम प्रकाश का इलाज जीएमसीएच में चल रहा है. बताया जा रहा है कि उग्र भीड़ ने दुकानें तोड़ीं और आगजनी की तो पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए चार राउंड फायरिंग की. फिलहाल पुलिस वहां कैंप कर रही है.
पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई
घटना को लेकर डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल ने न्यूज 18 को फोन पर बताया कि इस मामले में एक पक्ष से एक आरोपी मूर्ति तोड़ने वाले एहतशाम और दूसरे पक्ष से हंगामा करने वाले 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. स्थिति अभी सामान्य है. आरोपी को बचाने के दौरान पुलिस के ने चार राउंड फायरिंग भी की है, वहीं उग्र भीड ने हंगामा और तोड़फोड़ के साथ आगजनी भी की. इस घटना में एक दुकान भी जला दिया गया. डीआईजी ने बताया कि खंडित मूर्ति को वहां से हटाकर वहां नई मूर्ति लगाई जा रही है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही डीआईजी डीएम एसपी समेत कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद हालात को कंट्रोल किया है. घटनास्थल पर 144 लगा दी गई है.
अलर्ट पर पूर्णिया जिला प्रशासन
वहीं, घायल ओम प्रकाश के परिजन बलराम और वार्ड सदस्य जितेंद्र सिंह ने कहा कि उन लोगों को जानकारी मिली कि किसी ने दुर्गा मां की मूर्ति को खंडित कर दिया है. इस दौरान उसका भांजा भी वहां गया था. उसको गोली लगी है और वे लोग उसे देखने के लिए अस्पताल पहुंचे हैं. जानकारी के अनुसार, डीआईजी, पुलिस अधीक्षक , जिला मजिस्ट्रेट सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद हालात नियंत्रित किए गए. वहीं, इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है और पुलिस अभी वहां कैंप कर रही है. भीड़ के हंगामे और तनाव फैलने की आशंका को देखते हुए प्रशासन सतर्क है.
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...
और पढ़ें
First Published :
September 20, 2025, 07:29 IST