भावनगर पीएम मोदी का भव्य रोड शो, लोगों का उमड़ा हुजूम, देखें वीडियो

3 weeks ago

Last Updated:September 20, 2025, 11:34 IST

पीएम मोदी आज गुजरात में 'समुद्र से समृद्धि' कार्यक्रम में भाग लेगें. इस दौरे पर वह 34200 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. उनका दौरा भावनगर, धोलेरा, लोथल में समुद्री और औद्योगिक विकास पर फोकस रहेगा.

भावनगर पीएम मोदी का भव्य रोड शो, लोगों का उमड़ा हुजूम, देखें वीडियोपीएम मोदी आज गुजरात जा रहे हैं.

अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को गुजरात जा रहे हैं. इस दौरान वे ‘समुद्र से समृद्धि’ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. अपने दौरे पर पीएम मोदी 34,200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. यह दौरा गुजरात को समुद्री व्यापार, नवीकरणीय ऊर्जा, स्वास्थ्य और शहरी विकास में अग्रणी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है. पीएम मोदी का भावनगर, धोलेरा और लोथल का दौरा करेंगे, जहां समुद्री और औद्योगिक विकास पर फोकस रहेगा.

भावनगर में पीएम मोदी का भव्य रोड शो

#WATCH | Gujarat | PM Modi conducts a roadshow in Bhavnagar

He will participate in ‘Samudra se Samriddhi’ event and inaugurate and lay the foundation stone of multiple development projects worth over Rs 34,200 crore

समुद्र से समृद्धि कार्यक्रम में भाग लूंगा- मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर अपने पोस्ट में गुजरात दौरे की जानकारी दी. उन्होंने लिखा-

‘आज, 20 सितंबर, भारत के समुद्री क्षेत्र और आत्मनिर्भरता की दिशा में हमारे प्रयासों के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है. सुबह लगभग 10:30 बजे, भावनगर में ‘समुद्र से समृद्धि’ कार्यक्रम में भाग लूंगा. 34,200 करोड़ रुपये से अधिक के कार्यों का उद्घाटन या शिलान्यास किया जाएगा. इनसे पूरे भारत के लोगों को लाभ होगा. शिपिंग क्षेत्र से जुड़ी प्रमुख नीतियों पर भी हमारा ध्यान केंद्रित रहेगा.’

पीएम मोदी आज सुबह 10:30 बजे भावनगर में ‘समुद्र से समृद्धि’ कार्यक्रम में भाग लेंगे. यहां पीएम मोदी 7,870 करोड़ रुपये से अधिक की समुद्री परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इनमें मुंबई के इंदिरा डॉक पर अंतरराष्ट्रीय क्रूज टर्मिनल, कोलकाता के श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंदरगाह पर नया कंटेनर टर्मिनल, पारादीप बंदरगाह पर कार्गो हैंडलिंग सुविधाएं, कामराजर बंदरगाह (एन्नोर) में अग्निशमन सुविधाएं, चेन्नई बंदरगाह पर तटीय सुरक्षा कार्य, कार निकोबार में समुद्री दीवार, कांडला के दीनदयाल बंदरगाह पर मल्टी-कार्गो बर्थ और ग्रीन बायो-मेथनॉल संयंत्र, तथा पटना और वाराणसी में जहाज मरम्मत सुविधाएं शामिल हैं. ये परियोजनाएं जहाज निर्माण, बंदरगाह आधुनिकीकरण, हरित ऊर्जा और तटीय संपर्क को बढ़ावा देंगी.

26 हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात

इसके अलावा पीएम 26,354 करोड़ रुपये की अन्य परियोजनाओं का भी उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. ये योजनाएं समग्र विकास पर केंद्रित हैं. इनमें छारा बंदरगाह पर एचपीएलएनजी पुनर्गैसीकरण टर्मिनल, गुजरात IOC रिफाइनरी में एक्रिलिक और ऑक्सो एल्कोहल परियोजना, 600 मेगावाट ग्रीन शू पहल, पीएम-कुसुम के तहत 475 मेगावाट सोलर फीडर, 45 मेगावाट बडेली सोलर पीवी परियोजना और धोर्डो गांव का पूर्ण सौरीकरण शामिल है. स्वास्थ्य क्षेत्र में भावनगर के सर टी. जनरल अस्पताल और जामनगर के गुरु गोविंद सिंह सरकारी अस्पताल का विस्तार होगा. शहरी परिवहन और बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए 70 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग को चार लेन का बनाया जाएगा.

स्मार्ट सीटी का करेंगे हवाई सर्वेक्षण

अपने दोपहर के कार्यक्रम में पीएम धोलेरा विशेष निवेश क्षेत्र (DSIR) स्मार्ट सिटी का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. इसे हरित औद्योगिक शहर के रूप में विकसित किया जा रहा है. यह क्षेत्र स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर और वैश्विक निवेश का केंद्र बनेगा. इसके बाद, वे लोथल में 4,500 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर (NMHC) का दौरा करेंगे. इसकी प्रगति की समीक्षा करेंगे. यह परिसर भारत की प्राचीन समुद्री विरासत को संरक्षित करेगा और पर्यटन, शिक्षा, अनुसंधान व कौशल विकास का केंद्र बनेगा.

Deep Raj Deepak

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Ahmadabad,Gujarat

First Published :

September 20, 2025, 08:29 IST

homenation

भावनगर पीएम मोदी का भव्य रोड शो, लोगों का उमड़ा हुजूम, देखें वीडियो

Read Full Article at Source