Today: बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच आज सुप्रीम कोर्ट में कई अहम मुद्दों पर सुनवाई होने वाली है. इसमें सबसे अहम है बिहार में चल रहे मतदाता सूची संशोधन यानी SIR को लेकर दायर विभिन्न याचिकाओं पर सुनवाई. उधर, जलपाईगुड़ी के बीजेपी सांसद खगेन मुर्मू और विधायक शंकर घोष पर हमले का मामला भी गर्माया हुआ है. इसको लेकर PM मोदी और ममता बनर्जी ने आमने-सामने हैं. सुप्रीम कोर्ट आज 2020 के दिल्ली दंगों से संबंधित यूएपीए मामले में आरोपी शरजील ईमाम, उमर खालिद, गुलफिशा फातिमा सहित अन्य की ओर से दायर जमानत याचिका पर सुनवाई करेगा. इस बीच तिब्बत में बर्फीले तूफान से प्रभावित एवरेस्ट से सैकड़ों ट्रैकर्स सुरक्षित बच निकले हैं. जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में मनाली के ऊपरी क्षेत्रों मे बर्फबारी का दौर जारी है. रोहतांग पास, मढ़ी, अटल टनल रोहतांग सहित आस पास के क्षेत्रों ने भारी बर्फबारी हुई है. ओडिशा के गंजम जिले में वरिष्ठ बीजेपी नेता और वकील पिताबास पांडा की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.
October 7, 2025 16:31 IST
Live: असम और गुजरात के लिए 708 करोड़ रुपये की मंजूरी
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में एक उच्च-स्तरीय समिति ने वर्ष 2024 में बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित हुए असम और गुजरात को 707.97 करोड़ रुपये की अतिरिक्त केन्द्रीय सहायता को मंजूरी दी. उच्च-स्तरीय समिति ने हरियाणा, मध्य प्रदेश और राजस्थान को अग्निशमन सेवाओं के विस्तार और आधुनिकीकरण के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन निधि के तहत 903.67 करोड़ रुपये की भी मंजूरी दी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार प्राकृतिक आपदाओं और विपदाओं के दौरान राज्य सरकारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और सभी आवश्यक सहायता प्रदान कर रही है. वित्तीय वर्ष 2025-26 के दौरान, केन्द्र सरकार ने 27 राज्यों को SDRF के तहत 13,603.20 करोड़ रुपये और 12 राज्यों को NDRF के तहत 2,024.04 करोड़ रुपये जारी किए हैं.
October 7, 2025 14:48 IST
Live: SIR पर योगेंद्र यादव को सुनेगा सुप्रीम कोर्ट
Live: प्रशांत भूषण ने सुप्रीम कोर्ट से कहा– मैं चाहता हूं कि सुप्रीम कोर्ट योगेंद्र यादव को 10 मिनट का समय दें, ताकि वे SIR के कारण महिलाओं, मुसलमानों आदि के अनुपातहीन बहिष्कार की वास्तविक पृष्ठभूमि बता सकें. जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन आप आगे कैसे बढ़ना चाहते हैं? SIR की वैधता पर या…?
October 7, 2025 14:36 IST
Live: एयर इंडिया विमान में संदिग्ध बर्ड हिट, जांच के लिए ग्राउंड किया गया विमान
Live: 7 अक्टूबर को चेन्नई से कोलंबो जा रही एयर इंडिया की उड़ान संख्या AI273 के क्रू ने उड़ान के दौरान संदिग्ध बर्ड हिट (पक्षी टकराने) की सूचना दी. कोलंबो पहुंचने पर इंजीनियरों ने विमान की जांच की, जिसमें किसी प्रकार की क्षति नहीं पाई गई. इसके बाद विमान को संचालन के लिए मंजूरी दी गई और उसी विमान ने निर्धारित समय पर कोलंबो से चेन्नई के लिए उड़ान AI274 संचालित की.
October 7, 2025 13:38 IST
कफ सिरप पीने से बच्चों की मौत को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर
खांसी की दवा पीने से बच्चों की हुई मौत को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है. यह जनहित याचिका सुप्रीम कोर्ट के वकील विशाल तिवारी ने दायर की है. दायर याचिका में केंद्र सरकार, दवा नियामक संस्थाओं और राज्यों को निर्देश करने की मांग की गई है. इसमें देशभर में जहरीली खांसी की दवाओं को तुरंत रिकॉल और बिक्री पर रोक लगाने की मांग की गई है. इसके साथ ही दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है. याचिका में कफ सिरप पीने से बच्चों की हुई मौत से जुड़े मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई सहित अन्य एजेंसी से जांच की मांग की गई है.
October 7, 2025 13:35 IST
Live: मशहूर हेयर स्टायलिस्ट जावेद हबीब के खिलाफ 20 केस दर्ज
Live: मशहूर हेयर स्टायलिस्ट जावेद हबीब के खिलाफ संभल में लोगों के साथ धोखाधड़ी मामले में संभल पुलिस ने 20 मुकदमे दर्ज किए हैं. संभल पुलिस ने जावेद हबीब के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया है जिससे वह देश छोड़कर ना भाग सके. संभल पुलिस ने इस मामले में जावेद हबीब, जावेद के बेटे और सैफुल नाम के शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया. जावेद हबीब के द्वारा 70 फीसदी का मुनाफे का वादा कर लोगों को फर्जी तरीके से अपनी कंपनी FLC के क्वाइन में इनवेस्ट करने का झांसा दिया था. अब तक कुल 35 पीड़ितों ने अपनी शिकायत पुलिस को दी है, जिसमें पुलिस ने 20 मुकदमे दर्ज किए हैं, बाकी की जांच जारी है.
October 7, 2025 13:07 IST
Live: दिल्ली में पकड़ी गई 6 करोड़ की लाल चंदन की लकड़ी
Live: दिल्ली पुलिस के साउथ ईस्ट जिले की STF और आंध प्रदेश पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन में 10 टन लाल चंदन बरामद किया है. दरअसल, दिल्ली पुलिस को आंध्र प्रदेश पुलिस की मदद से इन्फार्मेशन मिली थी जिसके बाद STF और लोकल पुलिस की टीम बनाई गई. ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत दिल्ली की तुगलकाबाद इलाके के गोदाम से हाई क्वालिटी की लाल चंदन की लकड़ी बरामद की गई. पुलिस ने इस मामले में दो चंदन तस्करों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी में से इरफान हैदराबाद का रहने वाला है और दूसरा आरोपी अमित मुंबई का रहने वाला है. पकड़े गए दोनों तस्कर लाल चंदन को इंटरनेशनल मार्केट में बेचने की फिराक में थे. आरोपी लाल चंदन को चाइना में भी बेचते थे. साथ म्यांमार में भी इनका नेटवर्क था.
October 7, 2025 12:40 IST
Live: विजय की रैली के दौरान भगदड़ मामले की सुनवाई 10 को
Live: अभिनेता विजय की रैली के दौरान हुई भगदड़ से जुड़े मामले में सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर हुई है. रैली के दौरान में 41 लोगों की हुई थी मौत. तमिलनाडु बीजेपी नेता उमा आनंदन ने करूर भगदड़ मामले की जांच CBI से कराने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया है. CJI गवई ने मामले की सुनवाई 10 अक्टूबर को करने का आश्वासन दिया. यह याचिका मदुरै बेंच ऑफ मद्रास हाईकोर्ट द्वारा CBI जांच की मांग खारिज किए जाने के बाद दायर की गई है. अभिनेता विजय की रैली के दौरान हुई भगदड़ में 41 लोगों की मौत हुई थी.
October 7, 2025 11:53 IST
Live: पीएम मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक शुरू
Live: प्रधानमंत्री आवास पर पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हो रही है. सूत्रों में मुताबिक केंद्रीय मंत्रिमंडल मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में कुछ रेलवे और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को मंजूरी दे सकती है.
October 7, 2025 11:45 IST
Live: पाकिस्तान में जाफर एक्सप्रेस पर हमला
Live: पाकिस्तान में जाफर एक्सप्रेस पर एक बार फिर हमला हुआ है. यह हमला तब हुआ जब यह ट्रेन क्वेटा जा रही थी. यह सुल्तान कोट के नजदीक दुर्घटना का शिकार हुई. इस कारण इसके पांच डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं.
October 7, 2025 10:32 IST
Live: बिहार में बड़ी संख्या में अति पिछड़ा उम्मीदवार उतारेगी राजद
Live: आरजेडी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट लगभग फाइनल कर लिया है. दो से तीन सीटों पर चेहरे को लेकर मंथन चल रहा है. तेजस्वी ने सभी उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगा दिया है. एक दो दिनों में उम्मीदवारों की सूची जारी हो सकती है. सर्वे रिपोर्ट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन हुआ. आरजेडी में कुछ विधायकों का टिकट कट सकता है. तेजस्वी ने ए टू जेड के तहत उम्मीदवारो का चयन किया. बड़ी संख्या में अतिपिछड़ा उम्मीदवारों को उतारने की तैयारी.
October 7, 2025 10:25 IST
Live: केंद्र सरकार ने अरविंद केजरीवाल को घर अलॉट किया
Live: केंद्र सरकार ने 95, लोधी एस्टेट नंबर का घर अरविंद केजरीवाल को अलॉट कर दिया है. दिल्ली हाइकोर्ट की पिछली सुनवाई में केंद्र से 10 दिन में घर देने की बात कही थी. यह टाइप-VII बंगला है. इसमें पांच बेडरूम है.
October 7, 2025 10:22 IST
Live: एडीआर की याचिका पर आज सुनवाई
Live: बिहार में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार से आचार संहिता लग चुका है. लेकिन बिहार में SIR से जुड़े दायर पुराने कई याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. सुप्रीम कोर्ट बिहार में हुए मतदाता सूची संशोधन यानी SIR को लेकर दायर विभिन्न याचिकाओं पर आज सात अक्टूबर को सुनवाई करेगा. याचिकाकर्ता एनजीओ एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की तरफ से वकील प्रशांत भूषण ने अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन से पहले सुनवाई का अनुरोध किया था, लेकिन जस्टिस सूर्य कांत और जस्टिस जोयमाल्या बागची की बेंच ने कहा कि लिस्ट के प्रकाशन से कोई असर नहीं पड़ेगा.
October 7, 2025 08:58 IST
Live: मुंबई पुलिस ने अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी से पूछताछ की
Live: 60 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में मुंबई पुलिस की इकोनॉमिक ऑफसेंस विंग ने शिल्पा शेट्टी से पांच घंटे तक लंबी पूछताछ की. इससे पहले पुलिस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा से दो बार पूछताछ कर चुकी है. जांच में पुलिस को पता चला था कि पैसे शिल्पा शेट्टी के बैंक खाते में भी जमा हुआ था.
October 7, 2025 08:53 IST
Live: बंगाल में राजनीति हाई, किरेन रिजिजू जाएंगे उत्तर बंगाल
Live: बंगाल में भाजपा के सांसद और विधायक पर हमले की घटना से राज्य में राजनीति काफी हाई है. इसको लेकर पीएम मोदी और सीएम ममता बनर्जी भी आमने-सामने हैं. इस बीच भाजपा ने तमाम नेता उत्तर बंगाल के दौरे पर हैं. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी भी उत्तर बिहार के दौरे पर रहेंगे.