Last Updated:September 20, 2025, 06:42 IST
IndiGo Flight Bomb Threat: IndiGo फ्लाइट 6E 1089 को मुंबई से फुकेत जाते समय बम धमकी मिली. इसके बाद चेन्नई में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. जांच में यह धमकी फर्जी निकली. विमान में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला.

IndiGo Flight Bomb Threat: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से फुकेत जा रही इंडिगो की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली. इसके बाद आनन-फानन में चेन्नई एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. फ्लाइट के लैंड करते ही CISF के जवानों इसे अपने सुरक्षा घेरे में लेकर उसकी छानबीन शुरू कर दी. सुरक्षा जांच में बम जैसी कोई चीज नहीं मिली. आखिरकार यह धमकी फर्जी निकली.
जानकारी के अनुसार, मुंबई से फुकेत जा रही इंडिगो की फ्लाइट को शुक्रवार रात सुरक्षा अलर्ट मिलने के बाद चेन्नई डायवर्ट करना पड़ा. एयरलाइन ने बयान जारी कर कहा कि इंडिगो फ्लाइट 6E 1089, जो 19 सितंबर को मुंबई से फुकेत के लिए रवाना हुई थी, उसे सुरक्षा खतरे की सूचना मिलने पर तुरंत चेन्नई मोड़ा गया. इंडिगो अधिकारियों के अनुसार, एयरलाइन ने स्थापित प्रोटोकॉल के तहत तुरंत संबंधित एजेंसियों को सूचित किया. फुकेत एयरपोर्ट पर रात का कर्फ्यू होने के कारण आगे की उड़ान में और देरी हुई.
अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों को असुविधा न हो इसके लिए कंपनी ने खाने-पीने की व्यवस्था की है और लगातार अपडेट साझा किए जा रहे हैं. इंडिगो एयरलाइन ने कहा कि यात्रियों, क्रू मेंबर्स और विमान की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है. इससे पहले, 14 सितंबर को इंडिगो फ्लाइट 6E-2111 (लखनऊ से दिल्ली) में टेकऑफ से ठीक पहले तकनीकी खराबी आ गई थी. एहतियातन विमान को वापस बे पर लाया गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार दिया गया. बाद में यात्रियों की यात्रा पूरी कराने के लिए दूसरा विमान उपलब्ध कराया गया.
इसी बीच, दिल्ली एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट की काठमांडू जाने वाली फ्लाइट SG41 में भी तकनीकी दिक्कत के कारण 100 से अधिक यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी. यह विमान सुबह 8:10 बजे रवाना होना था, लेकिन पहले 9:30 बजे तक विलंबित किया गया. विमान रनवे पर टैक्सी भी कर गया, लेकिन किसी भी तरह की जानकारी यात्रियों को नहीं दी गई.
यात्रियों का आरोप है कि विमान के भीतर एसी काम नहीं कर रहा था और उन्हें एक घंटे से ज्यादा समय तक बिना जानकारी के बैठाए रखा गया. बाद में विमान को वापस पार्किंग बे पर लाया गया और यात्रियों को उतारकर बस में इंतजार करने को कहा गया. एयरलाइन ने खराबी को “तकनीकी समस्या” बताया. लगातार बढ़ रही इन घटनाओं ने एयरलाइनों की सुरक्षा व्यवस्था और यात्रियों की सुविधाओं को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं.
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Chennai,Tamil Nadu
First Published :
September 20, 2025, 06:39 IST