Last Updated:September 20, 2025, 07:04 IST
Encounter News: डोडा-उधमपुर बॉर्डर पर सेना और आतंकियों की मुठभेड़ में व्हाइट नाइट कॉर्प्स और JKP ने सर्च ऑपरेशन चलाया, हथियारों का जखीरा बरामद हुआ, ऑपरेशन जारी है, कोई जवान घायल नहीं हुआ.

Jammu-Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के डोडा-उधमपुर बॉर्डर पर शुक्रवार शाम 8 बजे आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई. सेना इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है. वहीं, कंजी नाला (दुडु) के पास लट्टी पुलिस स्टेशन के पास राष्ट्रीय राइफल्स (RR) के चार जवानों और डोडा पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) पर आतंकियों में फायरिंग की. पुलिस अधिकारी के मुताबिक, जवानों ने जवाबी फायरिंग की, जिसके बाद आतंकी जंगल के घने इलाकों में भाग निकले. सौभाग्यवश, इस हमले में किसी जवान को नुकसान नहीं पहुंचा. व्हाइट नाइट कॉर्प्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस (JKP) ने तत्काल सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया, जो अभी भी जारी है. उधर, किश्तवाड़ और पूंछ सेक्टर में भी आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन में अहम कामयाबी मिली है.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार 19 सितंबर को रात करीब 8 बजे, व्हाइट नाइट कॉर्प्स की सतर्क टुकड़ियों ने किश्तवाड़ के सामान्य क्षेत्र में खुफिया जानकारी के आधार पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इस दौरान आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई, जिसमें भारी गोलीबारी हुई. आतंकी घने जंगलों का फायदा उठाकर भागने की कोशिश में थे, लेकिन सुरक्षाबलों ने सतर्कता के साथ पीछा किया. डोडा-उधमपुर बॉर्डर पर कंजी नाला (दुडु) में हुई फायरिंग की घटना में भी आतंकियों ने अचानक हमला किया और फिर जंगल में छिप गए. पुलिस और सेना ने जवानों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सावधानीपूर्वक सर्च ऑपरेशन शुरू किया, ताकि कोई नुकसान न हो. सेना के इस सर्च ऑपरेशन में पुलिस भी शामिल है.
आतंकियों के कमर तोड़ने की तैयारी
घाटी में सेना आतंकियों की कमर तोड़ने की तैयारी में है. अब केवल एनकाउंटर नहीं बल्कि उनके हथियार के जखीरे को जब्त कर उनकी नापाक हरकतों में मदद करने वालों पर सेना की नजर है. शुक्रवार को पूंछ सेक्टर में व्हाइट नाइट कॉर्प्स और JKP ने संयुक्त रूप से खुफिया सूचना मिलने पर सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसमें एक AK सीरीज हथियार, चार AK मैगजीन, 20 हैंड ग्रेनेड और अन्य युद्ध सामग्री बरामद की गई. यह बरामदगी आतंकियों के मंसूबों को नाकाम करने में अहम साबित हुई. डोडा और किश्तवाड़ जैसे इलाकों में हाल के महीनों में आतंकी गतिविधियां बढ़ी हैं.
Alert #WhiteKnightCorps troops while carrying out an intelligence based joint search operation with #JKP, recovered one weapon (AK Series), four AK magazines, 20 Hand Grenades and other war like stores in Poonch… pic.twitter.com/KcKdXaEdWu
सोशल मीडिया पोस्ट पर जानकारी
व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा, ‘हमारी टुकड़ियां आतंकियों को खदेड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं. ऑपरेशन में कोई जवान घायल नहीं हुआ, और सर्च अभियान तेजी से चल रहा है.‘ वहीं, सर्च अभियान को लेकर व्हाइट कॉर्प्स ने जानकारी देते हुए बताया, ‘किश्तवाड़ के सामान्य क्षेत्र में एक ख़ुफ़िया जानकारी पर आधारित ऑपरेशन में, #WhiteKnightCorps के सतर्क सैनिकों ने 19 सितंबर 2025 की रात लगभग 8 बजे आतंकवादियों से मुठभेड़ हुआ. गोलीबारी हुई. ऑपरेशन अभी जारी है.‘ जम्मू क्षेत्र में आतंकी हमलों की बढ़ती घटनाएं चिंता का विषय हैं.
पुलिस महानिदेशक (आईजीपी) जम्मू ने सर्च ऑपरेशन की दी जानकारी.
लोगों से अपील
सुरक्षाबलों ने स्थानीय लोगों से सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत देने की अपील की है. डोडा और किश्तवाड़ के जंगली इलाकों में आतंकियों की मौजूदगी को खत्म करने के लिए ड्रोन और हेलिकॉप्टर का भी इस्तेमाल किया जाता रहा है. सेना और पुलिस का यह संयुक्त ऑपरेशन जम्मू-कश्मीर में शांति स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है.
आतंकियों के घिरे होने की संभावना
किश्तवाड़ में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. इसमें तीन से चार आतंकियों के घिरे होने की संभावना है. वहीं, सेना ने आतंकियों के मारे जाने के बारे में कोई जानकारी दी. अभी तक यह नहीं बताया है कि कितने आतंकवादी शामिल थे. कितने लोग हताहत हुए हैं? दरअसल किश्तवाड़ जम्मू के चेनाब घाटी क्षेत्र में स्थित है.
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
September 20, 2025, 06:59 IST