Last Updated:September 25, 2025, 17:16 IST
Shashi Tharoor Viral Post: ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में सुहेल सेठ और शशि थरूर के बीच ‘sole mate’ बनाम ‘soul mate’ पर मजेदार शब्दों की जंग छिड़ी, सोशल मीडिया पर थरूर के जवाब ने सबका दिल जीत लिया.

कांग्रेस नेता शशि थरूर को शब्दों में कोई मात नहीं दे सकता. सोचिए, जब ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी का जिक्र हो और एक्स पर एक शब्द की गलती बहस का कारण बन जाए, तो नतीजा कितना दिलचस्प होगा! ऐसा ही हुआ जब लेखक और कॉलमिस्ट सुहेल सेठ और थरूर के बीच एक्स पर ज़ुबानी नहीं, बल्कि “शब्दों की जंग” छिड़ गई.
दरअसल, सुहेल सेठ ने हाल ही में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से अपनी एक शेयर की. उन्होंने शशि थरूर को टैग करते हुए अंग्रेजी में लिखा, ‘ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से: मेरे पीछे वह इमारत है, जहां ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी (आपकी एकमात्र साथी) बनाई गई थी…’ ये लिखते वक्त उन्होंने ‘soul mate’ की जगह ‘sole mate’ लिख डाला. अब जरा सोचिए, जब अंग्रेजी भाषा के सबसे बड़े महारथी शशि थरूर यह ट्वीट देखें तो क्या वे चुप बैठ सकते हैं?
Greetings my dear @ShashiTharoor from Oxford University: behind me is the building where the Oxford Dictionary (your sole mate) was created… pic.twitter.com/vY5IBce0YS
थरूर का मजेदार पलटवार
थरूर ने तुरंत जवाब दिया. उन्होंने लिखा, प्रिय सुहेल, ‘अगर ऑक्सफोर्ड अंग्रेजी डिक्शनरी मेरी ‘sole mate’ है, तो मान लीजिए मैं अच्छे जूतों में चलता हूं. यह नंगेपन से बेहतर ही है! और अगर आपका मतलब था कि डिक्शनरी मेरी ‘soul mate’ है, तो मैं कहूंगा कि डिक्शनरी से शादी करना घिसे-पिटे मुहावरों की बेड़ियों में बंधने से कहीं बेहतर है. कम से कम मेरी यह साथी इतना तो जानती है कि ‘निष्पक्ष’ और ‘बे-रुचि’ में क्या अंतर है…’
Dear @Suhelseth, if the Oxford English Dictionary is my ‘sole mate,’ then I suppose I walk in well-defined shoes. Better that than barefoot in banality! So I’m guilty as charged. And if you meant the OED is my ‘sole’ mate, I must say being wedded to the dictionary beats being… https://t.co/jSyu4eRKU3
यूजर्स बोले-गलत बोलकर बच नहीं सकते
इस तरह थरूर ने एक ही झटके में न सिर्फ गलती सुधारी, बल्कि मजाक का ऐसा तड़का लगाया कि सोशल मीडिया पर हंसी के ठहाके गूंज उठे. किसी ने लिखा, सुहेल सेठ ने मौका दिया और थरूर ने क्लास लगा दी. दूसरे ने कहा, ये बहस नहीं, अंग्रेजी का महायुद्ध है. एक-एक ने लिखा, शशि थरूर के सामने आप गलत बोलकर बच नहीं सकते. भले ही आप उनके कितने ही करीबी क्यों न हों. थरूर के जवाब में दो खास बातें थीं. उन्होंने ‘sole mate’ और ‘soul mate’ के बीच फर्क को मजेदार अंदाज में समझाया. साथ में ये भी बता दिया कि डिक्शनरी से रिश्ता रखना घिसे-पिटे मुहावरों से कहीं बेहतर है.
Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for 'Hindustan Times Group...और पढ़ें
Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for 'Hindustan Times Group...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
September 25, 2025, 17:16 IST