हरियाणा में दो जुड़वा बहनों की किडनैपिंग,आरोपियों से छूटकर पुलिस के पास पहुंची

45 minutes ago

Last Updated:December 02, 2025, 10:56 IST

हरियाणा के पानीपत में जीआरपी थाना पुलिस ने सिरसा से किडनैप हुई जुड़वा बहनों को रेलवे स्टेशन पानीपत से सुरक्षित बरामद किया, पुलिस जांच जारी है. दोनों बहनों को सिरसा से किडनैप किया गया था. आरोपियों में महिलाएं भी शामिल थी. अब दोनों बहनें किसी तरह से भागकर पुलिस के पास पहुंची.

हरियाणा में दो जुड़वा बहनों की किडनैपिंग,आरोपियों से छूटकर पुलिस के पास पहुंचीR_HR_PANIPAT_KIDNEPING_1DEC_SUMIT

पानीपत.  हरियाणा के पानीपत में जीआरपी थाना पुलिस ने सिरसा से किडनैप हुई दो नाबालिक जुड़वा बहनों को रेलवे स्टेशन पानीपत से बरामद किया है. दोनों बहने सिरसा के गांव की रहने वाली है.लड़कियों ने बताया कि वह 21 तारीख को जंगलों से लकड़ियां चुनने के लिए घर से निकली तभी वहां दो महिलाएं मुंह बांधकर आई और उन्हें बेहोश कर अपने साथ ले गई. लड़कियों की मुताबिक जब वह होश में आई तो वह एक बंद कमरे में थी और वहां दो महिला और दो पुरुष भी थे.

सोमवार को आरोपी गाड़ी में दोनों को पानीपत लेकर आए थे और उनका ध्यान भटकने पर वह उनके चंगुल से निकलकर पानीपत रेलवे स्टेशन पहुंची और ड्यूटी पर चेकिंग कर रहे हेड कांस्टेबल जगरूप सिंह के पास आकर रोने लगी. जगरूप सिंह ने तुरंत मौका संभालते हुए उन्हें सांत्वना दी और अपने साथ थाने में लाकर पूछताछ की तो लड़कियों ने अपनी आप बीती बताई.

जगरूप सिंह ने तुरंत सिरसा सदर थाना में संपर्क किया जहां दोनों लड़कियों के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज है. इस बारे में सिरसा पुलिस को सूचित कर दिया गया है और लड़कियों के माता-पिता को भी इस बारे में सूचना दी गई है. लड़कियों ने बताया कि उन्हें किडनैपर महिलाओं ने मेकअप का सामान दिया गया और उन्हें सज धज कर रहने के लिए बोला गया था. लड़कियां सारा सामान भी अपने साथ ले आई जो उन्होंने पुलिस के सामने रखा. फिलहाल पुलिस इस मामले पर बारीकी से जांच कर रही है.

जीआरपी थाना के थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों लड़कियां स्वस्थ है और उनके माता-पिता को सूचना दे दी गई है और साथ ही सिरसा थाना पुलिस भी पहुंच रही हैं. दोनों लड़कियों को सिरसा थाना पुलिस को सौंप दिया जाएगा और आगे की कार्रवाई सिरसा पुलिस द्वारा की जाएगी.

Location :

Panipat,Panipat,Haryana

First Published :

December 02, 2025, 10:56 IST

homeharyana

हरियाणा में दो जुड़वा बहनों की किडनैपिंग,आरोपियों से छूटकर पुलिस के पास पहुंची

Read Full Article at Source