सर्दी वाला कोहरा और प्रदूषण का धुआं, दिल्ली-NCR में मिलकर लाएंगे तबाही?

1 hour ago

Last Updated:December 09, 2025, 15:35 IST

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण बहुत खराब स्तर पर है. सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट के विशेषज्ञ विवेक चट्टोपाध्याय ने चेतावनी दी है क‍ि आने वाले द‍िनों में सर्दी और कोहरा मिलकर हालात गंभीर बना सकते हैं. ऐसे में प्रदूषण से न‍िपटने के ल‍िए सख्‍त निगरानी और उपायों की जरूरत है.

सर्दी वाला कोहरा और प्रदूषण का धुआं, दिल्ली-NCR में मिलकर लाएंगे तबाही?आने वाले द‍िनों में द‍िल्‍ली में प्रदूषण का स्‍तर काफी गंभीर हो सकता है.

Delhi air pollution and winter fog: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर अभी भी बहुत खराब श्रेणी में है जबकि दिसंबर चढ़ने के साथ ही सर्दी का सितम भी बढ़ने लगा है. ऐसे में जल्द ही सर्दी वाला कोहरा और प्रदूषण के धुएं की डबल मार देखने को मिल सकती है. सांसों पर संकट मंडरा सकता है और दम घोंटू हवा का कहर परेशान कर सकता है. विशेषज्ञों की मानें तो जितनी सर्दी बढ़ेगी प्रदूषण की चादर उतनी ही नीचे जमी रहेगी लोगों का जीना मुहाल करेगी.

सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट के वायु प्रदूषण विशेषज्ञ विवेक चट्टोपाध्याय ने News18hindi से बातचीत में बताया कि सरकारी पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली की हवा की गुणवत्ता 11 दिसंबर तक बहुत खराब (Very Poor) श्रेणी में ही बनी रहेगी और उसके बाद आने वाले छह दिनों में यह गंभीर (Severe) स्तर तक भी बिगड़ सकती है.

वायुमंडल की मिक्सिंग डेप्थ (जो प्रदूषकों को पतला करके फैलाने की क्षमता दर्शाती है) सिर्फ 900 मीटर से बढ़कर 1100 मीटर तक ही सुधरेगी, यानी बहुत मामूली सुधार होगा. इसलिए हमें प्रदूषण के सभी स्रोतों को जितना हो सके उतना नियंत्रित करना होगा. खासकर जहां भी कोई जलने (combustion) की प्रक्रिया हो रही हो, उसे तत्काल रोकना होगा. नहीं तो हालात और बिगड़ेंगे.

विवेक कहते हैं कि हवा की रफ्तार अभी 10-20 किमी प्रति घंटा है और वह उत्तर व पश्चिम दिशा (ठंडी दिशाओं) से आ रही है. जैसे-जैसे हवा की गति और कम होगी, वायुमंडल की वेंटिलेशन क्षमता भी कम होगी. इससे वायुमंडल में प्रदूषक फैलने की स्थिति और भी खराब होगी.

दिल्ली में मौसम मुख्य रूप से साफ से आंशिक बादल वाला रहेगा, सुबह के समय हल्की धुंध, कोहरा या उथला फॉग रहेगा जो प्रदूषकों के साथ मिलकर स्मॉग बनाएगा. अधिकतम तापमान ठीक रहेगा, लेकिन न्यूनतम तापमान 6-10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा और 11 दिसंबर तक सामान्य से भी नीचे चला जाएगा.

एक्सपर्ट ने बताया कैसे मिलेगी राहत
. चट्टोपाध्याय कहते हैं कि इस दौरान सबसे जरूरी है कि रात के समय गश्त बढ़ाई जाए ताकि धुआं छोड़ने वाले पुराने या प्रदूषणकारी वाहनों को रोका जा सके.
. औद्योगिक क्षेत्रों में विशेष निगरानी और सरप्राइज चेकिंग की जाए.
. कचरा, रद्दी या किसी भी तरह की आग जलाना पूरी तरह बंद कराया जाए.
. गरीब और बेघर लोगों व बाहर काम करने वाले मजदूरों को ठीक से गर्म कपड़े पहनने की सलाह दी जाए ताकि अलाव जलाने की जरूरत ही न पड़े.
. कई जगहों पर सरकार को रैन बसेरे, नाइट शेल्टर केबिन लगाने चाहिए. खासकर बस डिपो, रेलवे स्टेशन आदि जगहों पर लोगों को ठंड से बचाया जाए.
. यह सिर्फ AQI नंबर के रूप में नहीं बल्कि प्रदूषण करने वालों के लिए चेतावनी है. शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर होने चाहिए और स्वास्थ्य संबंधी सावधानियों के साथ प्रमुखता से सार्वजनिक जगहों, अखबारों और मीडिया में दिखाया जाना चाहिए.
. बच्चों, खिलाड़ियों, मरीजों और आम जनता को भी विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जानी चाहिए.

About the Author

प्रिया गौतमSenior Correspondent

अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.News18.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्...और पढ़ें

Location :

Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh

First Published :

December 09, 2025, 15:35 IST

homenation

सर्दी वाला कोहरा और प्रदूषण का धुआं, दिल्ली-NCR में मिलकर लाएंगे तबाही?

Read Full Article at Source