Last Updated:November 12, 2025, 12:01 IST
वाटर हीटर इंस्टॉलेशन में सही लोकेशन, अर्थिंग, ISI मार्क, MCB, वायरिंग, एक्सपर्ट इंस्टॉलेशन और सेफ्टी फीचर्स जरूरी हैं, लापरवाही जानलेवा हो सकती है. लेकिन अगर इसे लगाते समय सावधानी नहीं बरती गई, तो बिजली का झटका या अन्य हादसे हो सकते हैं. आइए जानें किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है.

सर्दियों में गर्म पानी की जरूरत हर घर में होती है और इसके लिए वाटर हीटर सबसे आसान समाधान है. लेकिन अगर इसे लगाते समय सावधानी नहीं बरती गई, तो बिजली का झटका या अन्य हादसे हो सकते हैं. आइए जानें किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है.
1. सही लोकेशन चुनें
वाटर हीटर को हमेशा ऐसी जगह लगाएं जहां पानी का छींटा सीधे इलेक्ट्रिक पॉइंट पर न पड़े. बाथरूम में इसे ऊंचाई पर और सुरक्षित दूरी पर इंस्टॉल करें.
2. अर्थिंग की जांच करें
बिजली का झटका रोकने के लिए सही अर्थिंग बेहद जरूरी है. इंस्टॉलेशन से पहले सुनिश्चित करें कि आपके घर की अर्थिंग ठीक है. खराब अर्थिंग से करंट का खतरा बढ़ जाता है.
3. ISI मार्क वाला हीटर चुनें
हमेशा ISI मार्क या प्रमाणित ब्रांड का वाटर हीटर खरीदें. सस्ते और लोकल हीटर में सुरक्षा फीचर्स नहीं होते, जिससे हादसे का खतरा बढ़ जाता है.
4. सही वायरिंग और MCB लगाएं
वाटर हीटर के लिए अलग MCB (Miniature Circuit Breaker) और सही गेज की वायरिंग होनी चाहिए. पतली वायरिंग से ओवरहीटिंग और शॉर्ट सर्किट का खतरा रहता है.
5. पानी और बिजली का संपर्क रोकें
हीटर के स्विच और प्लग को पानी से दूर रखें. गीले हाथों से स्विच ऑन/ऑफ न करें. चाहें तो वाटरप्रूफ कवर का इस्तेमाल करें.
6. इंस्टॉलेशन एक्सपर्ट से कराएं
खुद से इंस्टॉल करने की कोशिश न करें. हमेशा किसी प्रमाणित इलेक्ट्रिशियन से हीटर लगवाएं ताकि सभी सुरक्षा मानकों का पालन हो सके.
7. नियमित सर्विस और चेकअप
हीटर के कनेक्शन, वायरिंग और टैंक की समय-समय पर जांच करें. लीकेज या जंग दिखे तो तुरंत रिपेयर कराएं.
8. सेफ्टी फीचर्स का ध्यान रखें
हीटर में ऑटो कट-ऑफ और थर्मोस्टेट कंट्रोल होना चाहिए. ये फीचर्स ओवरहीटिंग और करंट से बचाते हैं.
अगर हीटर चालू होने पर हल्का करंट महसूस हो या स्पार्क दिखे, तो तुरंत बिजली बंद करें और एक्सपर्ट को बुलाएं. सुरक्षा में लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
November 12, 2025, 11:57 IST

1 hour ago
