शिमला में दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रैवलर पलटने से 29 घायल, 16 की हालत गंभीर

12 hours ago

Last Updated:November 02, 2025, 11:33 IST

Shimla latest News: शिमला के कुमारसैन में एक ट्रैवलर पलटने से 29 लोग घायल हो गए, जिनमें से 16 की हालत गंभीर है. हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ. घायलों को आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया.

 ट्रैवलर पलटने से 29 घायल, 16 की हालत गंभीर

शिमला: हिमाचल के शिमला के कुमारसैन क्षेत्र में बीती रात एक ट्रैवलर के पलट जाने से 29 लोग घायल हो गए, इनमें से 16 घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया.

क्या है पूरी घटना

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा शनिवार और रविवार की मध्यरात्रि करीब 1.50 बजे कुमारसेन थाना अंतर्गत डोगरा मंडी के पास शिमला-रामपुर नेशनल हाइवे पर हुआ. ट्रैवलर (गाड़ी नंबर HP01AA0330) रिकांगपिओ से रुपिडिया नेपाल बॉर्डर की ओर जा रही थी. ट्रैवलर में लगभग 31 लोग सवार थे, जो प्रत्येक व्यक्ति 2500 रुपये किराया देकर यात्रा कर रहे थे.

इस ट्रैवलर को 36 वर्षीय राज कुमार नामक चालक चला रहा था. वह मूल रूप से नेपाल के जिला बांके, आंचल भेरी के पालिका जीसा पानी वार्ड नंबर 01 का निवासी है और वर्तमान में जिला शिमला के ननखड़ी उपमंडल के गांव जवाल्डा, डाकघर धनावली में रह रहा था.

तेज रफ्तार से चला रहा था गाड़ी

पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार चालक राज कुमार वाहन को काफी तेज रफ्तार में चला रहा था. जैसे ही गाड़ी डोगरा मंडी के पास एक तीखे मोड़ पर पहुंची, उसने रफ्तार पर नियंत्रण खो दिया और गाड़ी सड़क के किनारे पलट गई. हादसे में ट्रैवलर में सवार अधिकांश लोग घायल हो गए.

16 लोगों को गंभीर चोटें आई

घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुमारसैन ले जाया गया, जहां 29 लोगों का प्राथमिक उपचार किया गया. इनमें से 16 लोगों को गंभीर चोटें आने के कारण डॉक्टरों ने आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया.

चालक के खिलाफ मामला दर्ज

कुमारसेन पुलिस ने इस मामले में चालक राज कुमार के खिलाफ धारा 281 और 125(ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि यह दुर्घटना चालक की लापरवाही और तेज रफ्तारी के कारण हुई.

हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई, वहीं पुलिस व स्थानीय लोगों ने घायलों को तुरंत राहत पहुंचाने में मदद की. पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है.

Location :

Shimla,Shimla,Himachal Pradesh

First Published :

November 02, 2025, 11:27 IST

Read Full Article at Source