कुछ ही क्षण पहले
कॉपी लिंक
पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने कहा है कि इस हफ्ते देश में हुए दो आत्मघाती हमलों में शामिल दोनों हमलावर अफगान नागरिक थे। यह जानकारी उन्होंने संसद में दी।
पहला हमला सोमवार को अफगान सीमा के पास साउथ वजीरिस्तान के कैडेट कॉलेज में हुआ। विस्फोटकों से भरी एक गाड़ी कॉलेज के मुख्य गेट से टकराई। पुलिस के मुताबिक गेट पर दो हमलावर मारे गए, लेकिन तीन हमलावर अंदर घुसने में कामयाब रहे।
दूसरा हमला बुधवार को इस्लामाबाद के डिस्ट्रिक्ट ज्यूडिशियल कॉम्प्लेक्स के गेट पर एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया। इसमें कम से कम 12 लोगों की मौत हुई और 30 से ज्यादा घायल हुए।
पंजाब के रावलपिंडी शहर की काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट ने बताया कि इस धमाके के मामले में सात संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है।
मंगलवार को पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान हालिया हमलों के बाद अफगानिस्तान के अंदर भी कार्रवाई कर सकता है। उन्होंने कहा कि देश ‘युद्ध की स्थिति’ में है।
आसिफ ने कहा, “जो लोग सोचते हैं कि लड़ाई सिर्फ अफगान सीमा और बलूचिस्तान के दूरदराज इलाकों तक सीमित है, उन्हें आज इस्लामाबाद कोर्ट में हुए आत्मघाती हमले को चेतावनी समझना चाहिए।”
-------------------

1 hour ago
