Last Updated:November 12, 2025, 22:26 IST
Lal Quila Blast Update: दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके में 13 लोगों की मौत और 20 से अधिक घायल हुए. इस बीच, नजीब जंग, एस.वाई. कुरैशी, शाहिद सिद्दीकी, सईद शेरवानी और जनरल जमीरुद्दीन शाह जैसे नेताओं ने इसे भारत की आत्मा पर हमला बताते हुए आतंकवाद की कड़ी निंदा की.
लाल किला ब्लास्ट को लेकर 5 बड़े मुस्लिम नेताओं ने साझा बयान जारी किया है. (फोटो PTI)Delhi Car Blast: देश की राजधानी दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुआ भीषण धमाका अब आतंकवादी हमले के रूप में देखा जा रहा है. शनिवार 10 नवंबर की शाम करीब 6:52 बजे जब एक सफेद Hyundai i20 कार लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास पहुंची, तभी अचानक तेज धमाका हुआ. धमाका इतना जबरदस्त था कि आसपास की कई गाड़ियां और दुकानों के शीशे चकनाचूर हो गए. इस धमाके में 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. मरने वालों में कार का सवार भी शामिल है. अब इस ब्लास्ट को लेकर 5 बड़े मुस्लिम नेताओं ने साझा बयान जारी किया है.
वहीं पुलिस ने UAPA और Explosives Act के तहत मामला दर्ज कर इसे आतंकी हमला मानते हुए जांच शुरू की है. शुरुआती जांच में शक है कि यह ‘फिदायीन हमला’ (Suicide Blast) था, जो संबंधित आतंकी मॉड्यूल के पकड़े जाने के बाद जल्दबाजी में अंजाम दिया गया.
यह क्रूरता भारत की आत्मा पर हमला है: नजीब जंग
इस हृदयविदारक घटना पर दिल्ली के पूर्व उपराज्यपाल और जामिया मिलिया इस्लामिया के पूर्व कुलपति नजीब जंग ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, “यह क्रूरता है. भारत की आत्मा और हमारी साझा विरासत पर हमला है. लाल किला सिर्फ एक स्मारक नहीं, यह हमारी आजादी और पहचान का प्रतीक है. भारतीय मुसलमान इस कृत्य की सख्त निंदा करते हैं और देश के साथ खड़े हैं.”
5 प्रमुख मुस्लिम नेताओं का संयुक्त बयान
पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त एस.वाई. कुरैशी, पूर्व सांसद शाहिद सिद्दीकी, इंडस्ट्रियलिस्ट सईद शेरवानी, और सेना के पूर्व उप प्रमुख जनरल जमीरुद्दीन शाह के साथ नजीब जंग ने एक संयुक्त बयान जारी किया है.
उन्होंने कहा-
हम, एक समूह के रूप में लाल किला विस्फोट की घोर निंदा करते हैं. यह अमानवीय कृत्य हमारे राष्ट्र और साझा धरोहर पर हमला है. भारतीय मुसलमान आतंक के हर रूप के खिलाफ हैं. ऐसे अपराधों को किसी समुदाय या हमारे कश्मीरी भाइयों से जोड़ना निंदनीय है.
कश्मीरियों को दोष देना अन्याय है: शाहिद सिद्दीकी
पूर्व सांसद शाहिद सिद्दीकी ने कहा कि हर बार आतंकी हमले के बाद “कश्मीर” का नाम घसीटना राजनीतिक पूर्वाग्रह है. उन्होंने कहा, “कश्मीरी भाई हमारे ही हिस्से हैं. उन्हें शक की नजर से देखना गलत है, क्योंकि उन्होंने भी आतंकवाद की सबसे बड़ी कीमत चुकाई है.”
आतंक का कोई धर्म नहीं बोले एस.वाई. कुरैशी
पूर्व चुनाव आयुक्त एस.वाई. कुरैशी ने कहा कि यह हमला इंसानियत पर है, किसी मजहब पर नहीं. उन्होंने कहा, “आतंक का कोई धर्म नहीं होता. जो लोग ऐसी हिंसा फैलाते हैं, वे सिर्फ इंसानियत के दुश्मन हैं.”
लाल किला ब्लास्ट से जुड़े मुख्य तथ्य:
समय और जगह: 10 नवंबर शाम 6:52 बजे, लाल किला मेट्रो स्टेशन गेट नंबर 1 के पास हुआ धमाका. कार: सफेद Hyundai i20 में हुआ विस्फोट- कार में सवार व्यक्ति की भी मौत. हताहत: अब तक 13 लोगों की मौत, 20 से अधिक घायल. कानूनी कार्रवाई: मामला UAPA और Explosives Act के तहत दर्ज, आतंकी हमला घोषित. प्राथमिक जांच: यह एक फिदायीन हमला बताया जा रहा है, जो संबंधित आतंकी मॉड्यूल के पकड़े जाने के बाद जल्दबाजी में अंजाम दिया गया. विस्फोटक स्रोत: धमाके में अमोनियम नाइट्रेट इस्तेमाल हुआ, जिसकी खेप बांग्लादेश–नेपाल रूट से भारत लाई गई थी.Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
November 12, 2025, 21:51 IST

1 hour ago
