Last Updated:December 09, 2025, 20:42 IST
Delhi Blast Case: एनआईए ने लाल किला विस्फोट मामले में बारामूला निवासी डॉ. बिलाल नसीर मल्ला को दिल्ली से गिरफ्तार किया, जो साजिश और सबूत नष्ट करने में शामिल था. इस आतंकी हमले में 15 लोग मारे गए थे. डॉ. बिलाल पर आरोप है कि उसने सुसाइड बॉम्बर उमर उन नबी की मदद की थी.
लाल किले के पास एक कार धमाके में 15 लोगों की मौत हो गई थी. (पीटीआई)नई दिल्ली. एनआईए ने पिछले महीने राष्ट्रीय राजधानी में लाल किले के नजदीक एक कार में हुए विस्फोट के सिलसिले में आठवीं गिरफ्तारी की है. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. एनआईए के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्य आरोपी डॉ. बिलाल नसीर मल्ला जम्मू-कश्मीर के बारामूला का निवासी है और उसे राष्ट्रीय राजधानी से गिरफ्तार किया गया. संघीय एजेंसी ने एक बयान में कहा कि उसने जांच के दौरान 10 नवंबर को लाल किला क्षेत्र में हुए आतंकवादी हमले के पीछे की साजिश में बिलाल की संलिप्तता पाई है, जिसमें 15 लोग मारे गए थे और कई अन्य घायल हो गए थे.
About the Author
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 09, 2025, 20:07 IST

1 hour ago
