'मुस्‍ल‍िम लीग माओवादी बन गई कांग्रेस', RJD को सांप सूंघा, बोले पीएम मोदी

1 hour ago

बिहार में चमत्‍कार‍िक जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार शाम बीजेपी हेडक्‍वार्टर पहुंचे. जहां बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका स्‍वागत क‍िया और आभार जताया. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने बिहार स्‍टाइल में गमछा लहराया और बिहार के लोगों को एक मैसेज देने की कोश‍िश की. इसके बाद उन्‍होंने कार्यकर्ताओं को संबोध‍ित क‍िया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छठी मइया से संबोधन की शुरुआत की. उन्‍होंने कहा, जय छठी मइया. उन्‍होंने कहा, यह प्रचंड जीत, यह अटूट विश्वास, बिहार के लोगों ने गर्दा उड़ा द‍िया. आज हर घर में बनेगी मखाने की खीर. प्रधानमंत्री ने वोट चोरी के आरोपों का भी जवाब द‍िया. उन्‍होंने कहा, हम तो अपनी मेहनत से जनता का द‍िल चुराकर बैठे हैं. आइए जानते हैं क‍ि उनके भाषण की एक एक बात…

पश्च‍िम बंगाल से भी जंगलराज को उखड़ फेंकेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, गंगा बिहार से बहते हुए बंगाल तक पहुंचती है… बिहार ने बंगाल में भाजपा की विजय का रास्‍ता बना द‍िया. मैं बंगाल के भाइयों बहनों से कहना चाहता हूं पश्च‍िम बंगाल से भी जंगलराज को उखड़ फेंकेंगे.

आपका भरोसा मेरा प्रण… बिहारवास‍ियों से बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, मैं दुन‍ियाभर के उद्योगपत‍ियों से कहा, बिहार आपके स्‍वागत के ल‍िए तैयार है. अब बिहार में निवेश करने का सबसे अच्छा समय आ गया है. आज मैं बिहार की एक एक मां, एक एक युवा, एक एक क‍िसान, एक एक गरीब पर‍िवार को कहना चाहता हूं, आपका भरोसा, मेरा प्रण है. आपकी आशा मेरा संकल्‍प है. आपकी आकांक्षा मेरा संकल्‍प है. हम मिलकर एक ऐसा बिहार बनाएंगे, जो समृद्ध होगा, वि‍कस‍ित होगा.

प्रधानमंत्री ने कहा, मैंने पहले भी कांग्रेस के सहयोग‍ियों को चेताया था क‍ि कांग्रेस परजीवी पार्टी है. यह अपने सहयोग‍ियों का वोट न‍िगल लेती है. आज बिहार में आरजेडी को सांप सूंघा हुआ है.

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, बीजेपी के ज‍ितने विधायक आज चुने गए हैं, उतनी सीटें पिछले 6 विधानसभा चुनाव को मिलाकर भी नहीं मिलीं. कांग्रेस का काम सिर्फ नेगेटिव राजनीत‍ि करना है. कभी चौकीदार चोर है, कभी वोट चोरी, ईवीएम पर सवाल, देश के बजाय देश के दुश्मनों के एजेंडे को आगे लाना… कांग्रेस के पास देश के ल‍िए कोई पॉज‍िट‍िव व‍िजन नहीं है. आज कांग्रेस मुस्‍ल‍िम लीग माओवादी कांग्रेस (MMC) बन गई है.

कांग्रेस और राजद ने छठी मैया से माफी नहीं मांगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आज तक कांग्रेस और राजद ने छठी मैया से माफी नहीं मांगी. बिहार के लोग इसे कभी नहीं भूलेंगे. बिहार का सम्मान और उसकी प्रतिष्ठा ये हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. बिहार के लोगों ने भारत के विकास में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है लेकिन जिन लोगों ने दशकों तक देश पर राज किया, उन्होंने हमेशा बिहार की एक झूठी छवि बनाई. इन लोगों ने बिहार को बदनाम किया. उन्होंने न तो बिहार के गौरवशाली इतिहास का सम्मान किया, न उसकी परंपराओं और संस्कृति का, और न ही उसके लोगों का…

बेहद बेशर्मी से कहते थे ये लोग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आज देश विकास के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है और ये अब रुकने वाला नहीं है. वो लोग बेहद बेशर्मी से कहते थे, बिहार को नेशनल हाईवे नहीं चाहिए, लेकिन अब लोगों ने बता दिया है उन्हें विकास चाहिए, वंशवाद नहीं. उनलोगों ने बिहार को बदनाम किया, उन लोगों ने बिहार की संस्कृति का मान सम्मान बढ़ाने के लिए कोई काम नहीं किया , बल्कि छठी मैया का भी अपमान किया.

फ‍िर जंगलराज की वापसी नहीं होने वाली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा क‍ि बिहार ने यह सुन‍िश्च‍ित क‍िया है क‍ि फ‍िर जंगलराज की वापसी नहीं होने वाली. बिहार की मतदाताओं मह‍िलाओं की जीत है, ज‍िन्‍होंने जंगलराज देखा. यह उन युवाओं की जीत है, ज‍िनके सपनों को रेड कॉर‍िडोर के आगे बर्बाद कर द‍िया गया. आज बिहार वि‍कास के रास्‍ते पर आगे बढ़ रहा है और यह यात्रा रुकने वाली नहीं है.

जमानत पर चल रहे लोगों का जनता साथ नहीं देगी
पीएम मोदी ने कहा, जनता ने कह द‍िया है क‍ि जमानत पर चल रहे लोगों का जनता साथ नहीं देगी. बिहार की जनता ने बता द‍िया क‍ि यहां तुष्‍ट‍िकरण की कोई जगह नहीं. संतुष्टिकरण चाह‍िए. भारत के लोग अब सिर्फ विकास चाहते हैं. बिहार ने लोकतंत्र पर हमला करने वालों को धूल चटाई है. प्रधानमंत्री ने कहा, अब देश के मतदाता खास तौर पर हमारा युवा मतदाता तुष्टिकरण को बेहद गंभीरता से लेता है. लोकतंत्र की पवित्रता के लिए हर मतदाता की जिम्मेदारी होती है. युवा मतदाता सूची शुद्धिकरण में पूरे जोश से जुड़े. बिहार की आज उस धरती ने लोकतंत्र पर हमला करने वालों सच बता दिया है. बिहार ने आज बता दिया है कि झूठ हारता है और जन विश्वास हारता है.

चुनाव आयोग की तारीफ, कहा-देश को आप सभी पर गर्व
प्रधानमंत्री ने कहा, इस चुनाव ने भारत के चुनाव आयोग पर भरोसा और मजबूत क‍िया है. यह वही बिहार है, जहां माओवादी होते थे. जहां नक्‍सल प्रभाव‍ित इलाकों में 3 बजे वोटिंग खत्‍म कर दी जाती थी. क्‍योंक‍ि वहां मतदान कराना मुश्क‍िल होता था. लेकिन इस बार वहां भी लोगों ने पूरे उत्‍साह के साथ वोटिंग की. बिहार में जब जंगलराज था, तब क्‍या क्‍या होता था, तब क्‍या क्‍या होता था, ये भी आप जानते हैं. सरेआम मतदान पेटियां लूटी जाती थीं. आज वही बिहार रिकॉर्ड मतदान कर रहा है. शांत‍िपूर्व मतदान कर रहा है.

पीएम मोदी ने कहा, रीपोल‍िंग के आंकड़े भी इस मतदान की गवाही देते हैं; पहले बिहार में कोई चुनाव ऐसा नहीं होता था, जहां रीपोल‍िंग न होती हो, 2005 से पहले सैकड़ों जगह रीपोल‍िंग हुई थी, 1995 के चुनाव में डेढ़ हजार बूथों पर रीपोल‍िंग हुई थी. इस बार दो चरण के चुनाव में कहीं पर भी रीपोल करने की नौबत नहीं आई. इसके ल‍िए चुनाव आयोग, चुनाव से जुड़े हर कर्मचारी, मतदाता सभी का अभ‍िनंदन करने का वक्‍त है. यह गर्व से कहना चाहता हूं क‍ि देश को आप सभी पर गर्व है. पीएम मोदी ने कहा, बाकी जगहों पर भी वोटर ल‍िस्‍ट का शुद्धिकरण होना चाह‍िए. अब हर दल की ज‍िम्‍मेदारी है क‍ि लोग जुड़ें और इसे ठीक करें.

प्रधानमंत्री ने कहा, नीतीश जी ने शानदार नेतृत्‍व क‍िया, जीतन राम मांझी, चिराग ने बेहतरीन लीडरश‍िप दिखाई. एनडीए के नेताओं ने दिनरात मेहनत की. बिहार के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर देशभर के कार्यकर्ताओं ने एनडीए की शानदार जीत दिलाई, उन्‍हें भी धन्‍यवाद. मैं जम्‍मू कश्मीर की नगरोटा के लोगों का ओर ओडि‍शा की जनता का भी धन्‍यवाद करता है, ज‍िन्‍होंने उपचुनावों में हमें जीत दिलाई.

नरेंद्र मोदी ने कहा, आज पूरे बिहार ने बता दिया है कि पूरे देश में NDA सरकार होगी. कांग्रेस पार्टी पर प्रधानमंत्री ने ली चुटकी. कहा, अब वापस नहीं आएगी कांग्रेस पार्टी की सरकार.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, मैंने चुनाव प्रचार के दौरान बिहार के लोगों से रिकॉर्ड वोटिंग का आग्रह क‍िया था और बिहार के लोगों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ द‍िया. बिहार के लोगों से हमने प्रचंड विजय दिलाने का आग्रह क‍िया था. मेरे बिहार के लोगों ने ये आग्रह भी माना. बिहार में 2010 के बाद से सबसे बड़ा जनादेश एनडीए को द‍िया है. मैं बहुत विनम्रता से एनडीए के सभी दलों की ओर से बिहार की महान जनता का आभार व्‍यक्‍त करता हूं. मैं बिहार महान जनता को आदर पूर्वक नमन करता हूं.

प्रधानमंत्री के संबोधन से पहले बीजेपी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, बिहार में ये चुनाव जंगलराज बनाम विकास का डबल इंजन का मुद्दा वाला चुनाव था. अब बिहार में जंगलराज की नोएंट्री. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति जनता ने अटूट विश्वास और प्रेम का नतीजा दिखा है.

जेपी नड्डा ने कहा, जो लोग बिहार की जनता को बदनाम करने में लगे थे, घुसपैठ‍ियों को बचाने में लगे थे, उन्‍हें तो जनता ने जवाब द‍िया ही है. जो कांग्रेस परजीवी पार्टी को भी जवाब द‍िया है.

जेपी नड्डा ने कहा, 2014 में जब हमें कम सीटें मिलीं तो बिहार की जनता को नागवार गुजरी. अब बिहार के लोगों ने उसकी भरपाई कर दी है. भारत की जनता ने बताया है क‍ि सुशासन ही उसके ल‍िए मायने रखता है. बिहार के नतीजों में भी यही देखने को मिला है. सर्वाध‍िक स्‍ट्राइक रेट बिहार की जनता ने हमें द‍िया है.

जेपी नड्डा ने कहा, यह विकास बनाम जंगल राज का चुनाव था … और लोगों ने विकास को जनादेश दिया. बिहार की जनता ने सुनामी के रूप में जनादेश द‍िया. डबल इंजन की सरकार है, बिहार की जनता ने उसे और मजबूत क‍िया है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Read Full Article at Source