महबूबा-महबूबा सॉन्ग पर हॉट डांस करने वाली डांसर की बची जान या हो गई मौत?

6 hours ago

Last Updated:December 07, 2025, 13:33 IST

Goa Nightclub Fire: गोवा नाइट क्लब में महबूब-महबूबा गाने पर डांस करने वाली रूसी डांसर की मौत हुई या फिर उसकी जान बच गई? जानें गोवा पुलिस ने नाइट क्लब में मरने वाले लोगों के बारे में क्या खुलासा किया है.

महबूबा-महबूबा सॉन्ग पर हॉट डांस करने वाली डांसर की बची जान या हो गई मौत?गोवा नाइट क्लब में आग लगने से ठीक पहले कौन थी वह डांसर?

Goa Nightclub Fire:गोवा नाइट क्लब में देर रात भीषण आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे के कुछ देर पहले एक डांसर का वीडियो सामने आया है. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो महबूबा-महबूबा गाने पार डांस करने वाली रसियन डांसर थी. रसियन डांसर आग लगने से ठीक पहले महबूबा-महबूबा गाने पर मनमोहक डांस कर रही थी. एक विदेश एक्स यूजर ने सोशल मीडिया पर गोवा नाइट क्लब का एक वीडियो शेयर किया है, जो काफी खौफनाक है. बता दें जब यह डांसर डांस कर रही थी तो क्लब में मौजूद लोग डांसर का अपने मोबाइल से वीडियो बना रहे थे. विदेशी महिला डांसर का मनमोहक अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा था. लेकिन तभी अचानक चीख-पूकार और अफरा-तफरी मच गई. चारों तरफ लोग भागने लगे. इस शोर-शराबे में महिला डांसर भी इधर-उधर जान बचाने के लिए भागने लगी.

गोवा के बागा इलाके के Birch by Romeo Lane नाइट क्लब में लगी भयावह आग से पूरा देश गम में है. इस घटना के बाद एक बाद एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आ रहा है. इस घटना से पहले एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें एक रसियन डांसर महबूबा-महबूबा हिंदी गाने पर डांस कर रही है. अब सोशल मीडिया पर लोग जान चाह रहे हैं कि इतना अच्चा डांस करने वाली डांसर की जान भी इस आग में चली गई या फिर इस डांसर की जान बच गई है. क्योंकि, ठीक उसी समय डांसर के शरीर पर छत से आग का गोला गिर रहा था. इसके बाद ही अफरा-तफरी मची.

कौन थी वह रशियन डांसर?

इस डांस के कुछ ही सेकंड के बाद पूरा हॉल धुआं-धुआं हो गया. इसमें उस डांसर भी चपेट में आ गई थी. गोवा पुलिस ने कहा है कि मरने वालों में 14 स्टाफ मेंबर्स और 4 पर्यटक शामिल हैं. 7 शवों की पहचान अभी बाकी है. इस डांसर के बारे में अभी फिलहाल कोई जानकारी गोवा पुलिस नहीं दे रही है. ऐसे में लोगों के मन में सवाल यह है कि महबूबा-महबूबा गाने पर डांस करने वाली यह रूसी लड़की जिंदा है या उसकी भी आग लगने में मोत हो गई है.

डांसर की जान बची या हो गई मौत?

हालांकि अभी भी कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज चल रहा है. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने पूरे मामले की मैजिस्टीरियल जांच के आदेश दे दिए हैं. प्रमोद सावंत ने घटनास्थल का दौरा कर हालात का जायजा लिया है. कहा जा रहा है कि हादसे में मारे गए ज्यादातर लोग किचन स्टाफ थे, जिनमें तीन महिलाएं शामिल हैं, जबकि 3-4 पर्यटक भी पीड़ितों में हैं. इस लिहाज से देखें तो इस रूसी डांसर की जान बच गई है.

गोवा पुलिस ने क्या कहा?

गोवा नाइट क्लब में जिस वीडियो में एक महिला स्टेज पर डांस कर रही है. उसी समय पर छत से आग की छोटी-छोटी लपटें नीचे गिरने लगती हैं. स्टेज पर मौजूद ड्रम बजाने वाला शख्स सबसे पहले खतरा महसूस करता है और वह डांसर को वहां से बाहर निकलने को कहता है. उस समय तक आग उतना खतरनाक रूप धारण किया था. ऐसे में माना जा रहा है कि वह महिला डांसर की जान बच गई है. हालांकि तब तक पूरा क्लब धुएं से भर जाता है. लोग एक दूसरे को जीवन बचाने के लिए इधर-उधर भागदौड़ करने लगते हैं. कई लोगों की तो दम घुटने से उनकी मौत होने की खबर है.

Tragic incident in Goa, 25 people died in a fire at Birch restaurant in Arpora, North Goa last night.

The first flare coming from top can be noticed when the singer and dancer was performing and people was enjoying. pic.twitter.com/RuDyef1Aaz

गोवा पुलिस के शुरुआताी जांच में आग सिलिंडर ब्लास्ट की वजह से लगी थी. गोवा पुलिस के शुरुआती जांच में कहा है कि शनिवार और रविवार की दरमियानी रात लगी आग की जांच अभी चल रही है. शॉर्ट सर्किट सहित कई संभावित कारणों के बारे में एक्सपर्ट की राय ली जा रही है. इसकी भी जांच चल रही है कि क्या आग क्लब की पहली मंजिल से शुरू हुई? इसी प्लोर पर डांस फ्लोर भी था. गोवा पुलिस ने नाइट क्लब के मालिकों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का एफआईआर दर्ज प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया है.

About the Author

रविशंकर सिंहचीफ रिपोर्टर

भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले रविशंकर सिंह सहारा समय न्यूज चैनल, तहलका, पी-7 और लाइव इंडिया न्यूज चैनल के अलावा फर्स्टपोस्ट हिंदी डिजिटल साइट में भी काम कर चुके हैं. राजनीतिक खबरों के अलावा...और पढ़ें

Location :

Goa Velha,North Goa,Goa

First Published :

December 07, 2025, 13:33 IST

homenation

महबूबा-महबूबा सॉन्ग पर हॉट डांस करने वाली डांसर की बची जान या हो गई मौत?

Read Full Article at Source